
*********””
जनता कि अदालत में चर्चा चौराहा की
✍️ राजेन्द्र देवड़ा पत्रकार
आलोट विधानसभा 223 चुनाव में कांग्रेस से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रहलाद वर्मा प्रत्याशी के रूप में ठोंक रहे ताल
कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार मनोज चावला का जगह जगह हो रहा विरोध फिर छा गई चिंता की लकीरें, ?
आलोट विधानसभा चुनाव का माहौल बन चुका है । ऐसे में एक नेता इन्दौरी चुनाव में अपनी ताल ठोंक रहे है निर्दलीय जो पूर्व सासंद रहे है । यह सभी नेता दावेदार जी जान से मेहनत कर रहे है। वही विधानसभा 223 क्षेत्र में कांग्रेस बागी बनकर पूर्व सांसद प्रेमचन्द गुड्डू और पूर्व जिला जनपद अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा मनोज चावला के सामने निर्दलीय रूप से प्रत्याशी ने अपनी ताल ठोंक दी है। वही विधायक मनोज चावला कांग्रेस से अधिकृत उम्मीदवार है। उनके खिलाफ आलोट विधानसभा क्षेत्र में जमकर विरोध चल रहा है।आलोट विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मनोज चावला को प्रत्याशी बनाकर फिर से कांग्रेस ने अपना भरोसा जताया है लेकिन विरोध अब मनोज चावला के सामने खुलकर आने लगे है। जंहा अपनी पार्टी के नेता खुलकर अपने उपर पढ रहे है। चुनावी विगुल के बाद से ही मनोज चावला के सर पर चिंता की लकीरें डाल दी है। अब यह विधायक जी और नेताजी नाराज जनता से लेकर नेताओ को मनाने का समय नही रहा है,और यह टिकट नही मिलने वाले कोई कसर नही छोड रहे है। टक्कर तो दूर की बात मुकाबले में ही नही है क्योंकि अपने ही चिराग ने आग लगाई इस विधानसभा क्षेत्र में कहने का तात्पर्य यह है कि भाजपा से तो विधायक मनोज चावला और कांग्रेस प्रत्याशी लड़ सकते है पर अपनी ही पार्टी के निर्दलीय से कैसे,,,,,? आज प्रहलाद वर्मा तथा प्रेमचन्द गुड्डू से नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ने का मन बना चुके है उनसे कैसे निपटेगे कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी मनोज चावला,,,,,?