मंदसौर जिलासीतामऊ
नारी तू नारायणी सप्ताह के नवाचार में लाड़ली बहनों योजना से बहनों को किया जा रहा जागरूक

**********************”
सीतामऊ। सीएम रिसर्च एसोसिएट श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान सर के नेतृत्व में नारी तू नारायणी सप्ताह के नवाचार करते हुए जनसेवा मित्र आशुतोष सोनगरा, संदीप वर्मा, हरिओम राठौर द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि बैंक खाता जरूरी है जिसमे DBT चालू होनी चाहिए और आधार लिंक होना चाहिए, आधार कार्ड होना चाहिए, समग्र id होनी चाहिए जिसकी KYC जरुरी है, आवेदन का कोई चार्ज नहीं होगा किसी को कोई भी पैसा न दे आदि की जानकारी दी जा रही है।