रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 12 अप्रैल 2023

आबकारी विभाग द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध 99.23प्रतिशत राजस्व अर्जित

रतलाम 11 अप्रैल 2023/  जिला आबकारी विभाग द्वारा वर्ष 202223 मे लक्ष्य के विरुद्ध 99.23 प्रतिशत राजस्व अर्जित किया गया है। जिले का लक्ष्य 271 करोड रुपए था जिसके विरुद्ध 268 करोड़ 91 लाख 79 हजार रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि रतलाम जिले में अप्रैल 2023 से 10 अप्रैल 2023 की अवधि में अहाते बंद रहने संबंधी कार्रवाई एवं दुकानों के आसपास पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उक्त अवधि में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा7 36 के अंतर्गत 13 प्रकरण कायम किए गए भ्रमण एवं गश्त की कार्रवाई जारी है।

============================

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में 81 उम्मीदवारों का प्राथमिक रूप से चयन

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ 10 अप्रैल को शासकीय आईटीआई रतलाम में आयोजित हुए प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में कुल 5 कंपनियां एवं दो टीपीए सम्मिलित हुए जिन्होंने कुल 81 उम्मीदवारों का प्राथमिक रूप से चयन किया। उक्त मेले में सम्मिलित होने के लिए 105 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया।

=============================

मेरे अंकल हमारी संपत्ति हड़प रहे हैं बालिका प्रार्थना जोशी की फरियाद पर

कलेक्टर ने ग्रामीण एसडीएम को दिए जांच के निर्देश

रतलाम 11 अप्रैल 2023/  सर मेरे अंकल हमारी पारिवारिक संपत्ति अकेले हड़प रहे हैं। मेरे पिताजी के हिस्से पर भी वे कब्जा कर रहे हैं। यह फरियाद लेकर मंगलवार जनसुनवाई में आई बालिका प्रार्थना जोशी की आंखों में आंसू आ गए। कलेक्टर  ने स्नेह के साथ बालिका को हिम्मत बंधाई और डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गोड को निर्देशित किया कि आज ही प्रकरण की जांच करवा कर मुझे रिपोर्ट करें। कलेक्टर ने बालिका से कहा कि चिंता मत करो निश्चिंत रहो, प्रशासन अन्याय नहीं होने देगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना ने भी जनसुनवाई की।

रमेश देवदा द्वारा पटवारी रिश्वत की शिकायत पर एसडीएम को तत्काल जांच के निर्देश

जनसुनवाई में सैलाना विकासखंड के ग्राम भूतपाड़ा का आदिवासी ग्रामीण रमेश देवदा आया उसने शिकायत की कि पटवारी द्वारा उससे जमीन का पट्टा देने के नाम पर 70 हजार रूपए रिश्वत ले ली है और काम नहीं किया है। ग्रामीण की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच करवाएं, जो भी दोषी हैं उन पर एफआईआर करवाएं। आवेदक ने फर्जी पावती की शिकायत की, कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि 3 दिवस में रिपोर्ट दे जो भी फर्जी पावतियां जारी हुई है उसमें विस्तृत जांच करते हुए कार्यवाही की जाए।

जनसुनवाई में हाकिमवाडा के फजल हुसैन ने आवेदन दिया कि प्रार्थी पूर्व में कोरोना पॉजिटिव एवं ब्लैंक फंगस होने से एवं अनवरत इलाज आज तक चलने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। आवेदन पर संबंधित अधिकारी एवं सीएमएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में रूपाली, रविंद्र सिंह, पंकज कुमार, रितेश, कृष्णा आदि द्वारा शिकायत की गई कि उनके प्लाट भक्तन की बावड़ी पर है सबके 2 बिस्वा के प्लाट हैं। रजिस्ट्री हमारे पास है प्रतिप्रार्थी कॉलोनाइजर द्वारा उनके प्लाट की तार फेंसिंग हटाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। आवेदन पर एसडीएम एवं निगमायुक्त को कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

बांगरोद के कृष्णगोपाल बैरागी ने शिकायत की कि रतलाम के एक व्यक्ति द्वारा उसको प्लाट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए 20 लाख 65  हजार राशि ऐठ ली गई है। आवेदन पर एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नामली निवासी श्यामूबाई ने आवेदन दिया कि उनके पति द्वारा मात्र एक ही पुत्र को संपूर्ण जायदाद प्रदान कर दी गई है अन्य एक पुत्र और दो पुत्रियों को कुछ नहीं दिया गया है। आवेदन पर संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

===============================

लोक सुनवाई का आयोजन डा. शालिनी श्रीवस्ताव की अध्यक्षता में संपन्न

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ ग्राम धाबाईपाड़ा में पत्थर खनिज उत्खनिपट्टा क्रेशर खदान की पर्यावरणीय स्वीकृति के संबंध में लोक सुनवाई का आयोजन 11 अप्रैल को अपर कलेक्टर डा.शालिनी श्रीवस्ताव जिला रतलाम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त लोक सुनवाई में ग्राम धबाईपाड़ा के ग्रामवासी, जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी श्री संत, परियोजना प्रस्तावक धवल कुमार आदि उपस्थित रहे। ग्रामवासियों द्वारा उक्त संबंध में अपनी आपत्ति जताई हैं जिसका निराकरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड/पर्यावरण विभाग द्वारा करने के उपरांत पर्यावरणीय स्वीकृति के संबंध में आगामी कार्यवाही की जावेगी।

===============================

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारियों द्वारा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया गया।

===============================

जिला दंडाधिकारी द्वारा स्कूल संचालकों के एकाधिकार के विरुद्ध धारा 144 के तहत निर्देश जारी

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा स्कूल संचालकों, पुस्तक प्रकाशकों एवं विक्रेताओं के एकाधिकार को समाप्त करने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के तहत स्कूल संचालक प्राचार्य स्कूल में संचालित प्रत्येक कक्षा के लिए अनिवार्य पुस्तकों की सूची विद्यालय के परीक्षा परिणाम के पूर्व ही अपनी स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे एवं विद्यालय में सार्वजनिक सूचना पटल पर चस्पा करेंगे। मान्यता नियमों के अंतर्गत स्कूल की स्वयं की वेबसाइट होना अनिवार्य है। स्कूल के प्राचार्य, संचालक पुस्तकों की सूची की एक प्रति प्रवेशीत अभिभावकों की प्रवेश के समय एवं परीक्षा परिणाम के समय आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

स्कूल संचालक या प्राचार्य विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को सूचीबद्ध पुस्तक के परीक्षा परिणाम अथवा उसके पूर्व क्रय करने हेतु बाध्य नहीं करेंगे। अभिभावक पुस्तकों की उपलब्धता के आधार पर 15 जून 2023 तक क्रय कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में अप्रैल माह में प्रारंभ होने वाले शैक्षणिक सत्र में प्रथम 30 दिवस की अवधि 1 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक के मध्य का उपयोग विद्यार्थियों के ओरिएटेशन, व्यवहारिक ज्ञान, मनोवैज्ञानिक पद्धति से शिक्षण में किया जावेगा।

स्कूल जिस नियामक बोर्ड यथा सीबीएसई, आईसीएसई, एमपीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल आदि से संबंध है, उस संस्था के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम तथा पाठ्यक्रम के अंतर्गत नियामक संस्था अथवा उसके द्वारा विधिक रुप से अधिकृत एजेंसी यथा एनसीईआरटी, मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम आदि के द्वारा प्रकाशित एवं मुद्रित पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य प्रकाशकों, मुद्रको द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पुस्तकों को विद्यालय में अध्यापन हेतु प्रतिबंधित करेंगे।

स्कूल संचालक या प्राचार्य सुनिश्चित करेंगे कि उक्त के अतिरिक्त अन्य विषयों जैसे नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर आदि की निजी प्रकाशकों, मुद्रको द्वारा प्रकाशित करने हेतु बाध्य नहीं किया जावेगा। विद्यार्थियों, अभिभावकों को पुस्तकें कॉपियां, संपूर्ण यूनिफॉर्म आदि संबंधित स्कूल, संस्था अथवा किसी भी दुकान विक्रेता, संस्था विशेष से क्रय किए जाने हेतु बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूल संचालक, प्राचार्य, शिक्षक पालक संघ सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थिति में पुस्तकों के निजी प्रकाशक, मुद्रक, विक्रेता स्कूल परिसर में प्रचार-प्रसार हेतु किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं करें।

स्कूल संचालक, प्राचार्य, विक्रेता द्वारा पुस्तकों के सेट की कीमत बढ़ाने हेतु आवश्यक सामग्री जो निर्धारित पाठ्यक्रम से संबंधित ही नहीं है का समावेश सेट में नहीं किया जाएगा। कोई भी विक्रेता किसी भी कक्षा के पूरे सेट को क्रय करने की बाध्यता नहीं रखेगा। यदि किसी विद्यार्थी के पास पुरानी पुस्तकें उपलब्ध हैं तो उसे केवल उसकी आवश्यकता की पुस्तकें ही विक्रेता द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। नोटबुक, कॉपी पर ग्रेड साइज़ मूल्य, पृष्ठ संख्या स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए। किसी भी पुस्तक, नोटबुक, कॉपी अथवा इन पर चढ़ाए जाने वाले कवर पर विद्यालय का नाम मुद्रित नहीं किया जावेगा। कोई भी विद्यालय अधिकतम दो से अधिक यूनिफार्म निर्धारित नहीं कर सकेंगे। ब्लेजर, स्वेटर इसके अतिरिक्त होगा।

विद्यालय प्रशासन द्वारा यूनिफार्म का निर्धारण इस प्रकार किया जा सकेगा कि कम से कम 3 वर्ष तक इस में परिवर्तन नहीं हो। विद्यालय प्रशासन द्वारा वार्षिक उत्सव अथवा अन्य किसी आयोजन पर किसी भी प्रकार की वेशभूषा को विद्यार्थियों पालक को क्रय करने हेतु बाध्य नहीं किया जावेगा। जिन विषयों के संबंध में नियामक संस्था के द्वारा कोई पुस्तक प्रकाशित, मुद्रित नहीं की गई है, उस विषय से संबंधित किसी अन्य पुस्तक को अनुशंसित करने के पूर्व स्कूल संचालक सुनिश्चित करेंगे कि उक्त पुस्तक की पाठ्य सामग्री ऐसी आपत्तिजनक नहीं हो जिससे कि लोक प्रशांति भंग होने की संभावना हो।

उपरोक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था, आयोजक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना किए जाने पर संबंधित विद्यालय के संचालक प्राचार्य के साथ ही शाला प्रबंधक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के समस्त सदस्य भी दोषी होंगे। आदेश रतलाम जिले की समस्त राजस्व सीमा क्षेत्र में लागू रहेगा।

===============================

कोविड 19 से बचाव की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल संपन्‍न

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ जिले के जिला चिकित्‍सालय मेडिकल कॉलेज एवं सिविल अस्‍पतालों तथा सीएचसी पीएचसी पर कोविड से बचाव के लिए आवश्‍यक संसाधनों एवं उपकरणों की क्रियाशीलता के लिए मॉक ड्रिल संपन्‍न की गई।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में कुल 4 ऑक्‍सीजन प्‍लांट उपलब्‍ध है जो कि पूरी तरह क्रियाशील होना पाए गए है। जिला चिकित्‍सालय में कुल 20 ऑक्‍सीजन सर्पोटेड आईसोलेशन बेड, 61 आईसीयू बेड, 18 वेंटीलेटर्स क्रियाशील होकर उपलब्‍ध हैं। जिले में  कुल 41 एंबुलेंस उपलब्‍ध है जिनमें से 3 एंबुलेंस  वेंटीलेटर की सुविधायुक्‍त हैं। 40 नेबुलाईजर्स, 11 ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर्स, 205 ऑक्‍सीजन  सिलेंडर्स उपलब्‍ध हैं । आवश्‍यक दवाईयां, चिकित्‍सक एवं मानव संसाधन की उपलब्‍धता सुनिश्चित की गई है।

सिविल  सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि कोविड के देश में बढते प्रकरणों के चलते राज्‍य  कार्यालय के निर्देशानुसार सभी आवश्‍यक पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। मॉक ड्रिल के  दौरान डमी मरीज  को फीवर क्लिनिक में जांच कर  आईसोलेशन, आईसीयू वार्ड में भर्ती कराने एवं सेवा प्रदायगी की रिहर्सल की  गई। मेडिकल कॉलेज रतलाम  में भी मॉक ड्रिल  संपन्‍न  की गई । मेडिकल कॉलेज रतलाम में कुल 450 बेड ऑक्‍सीजन की सुविधायुक्‍त उपलब्‍ध है । 56 आईसीयू बेड तथा 70 वेंटीलेटर उपलब्‍ध है।

जिला चिकित्‍सालय में मॉक  ड्रिल के दौरान सिविल  सर्जन  डॉ. चंदेलकर, रोगी कल्‍याण समिति सदस्‍य श्री गोविंद काकानी, आरएमओ डॉ.  प्रणव मोदी, एपिडेमियोलॉजिस्‍ट डॉ. गौरव  बोरीवाल, मेल   नर्सिंग ऑफिसर श्री पुष्‍पेंद्र सिह एवं विभागीय  अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

===============================

बीते वित्तीय वर्ष में जिले के औद्योगिक विकास में नए आयामों का सृजन हुआ

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में उद्योग विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से जिले के औद्योगिक विकास में नए आयामों का सृजन हुआ है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में बदलाव नजर आते हुए नए रोजगारों का प्रादुर्भाव हुआ है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में उद्योग विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम के क्षेत्र में नए एंटरप्रेन्योर तथा अन्य उद्योगपतियों को शासन की योजना से मदद दी जाकर रतलाम के औद्योगिक परिदृश्य में बदलाव लाया गया है। इस बदलाव में राज्य शासन की सकारात्मक औद्योगिक नीति एवं औद्योगिक विकास योजनाओं का प्रबल योगदान है।

महाप्रबंधक उद्योगक श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 1544 प्रकरणों में 8898.44 लाख रुपए की स्वीकृति तथा 1460 प्रकरणों में 8482.39 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया है। योजनान्तर्गत ऋण वितरण में जिले ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 102 प्रकरणों में 456.55 लाख रुपए की मार्जिनमनी प्रकरणों में स्वीकृति तथा 64 प्रकरणों में 248.47 लाख रुपए की राशि मार्जिनमनी ऋण वितरण कर 106 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया।

जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित इकाईयों से 3 करोड 41 लाख 19 हजार 620 रुपए लीज रेंट, संधारण एवं अन्य मदों में राशि जमा करवाई गई है। जावरा के कुम्हारी औद्योगिक क्षेत्र में पांच भूखण्डों की ई-नीलामी के माध्यम से भूमि उद्योगों को आवंटित की गई है। इसी प्रकार जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 12 इकाइयों को भूमि हस्तांतरित की गई है। औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के सेक्टर ए में 139.45 लाख रुपए की राशि से सडको का निर्माण कर अधोसंरचना विकास कार्य करवाया गया है।

एमएसएमई प्रोत्साहन योजानान्तर्गत 57 इकाइयों को 1083.19 लाख रुपए राशि का अनुदान प्रदाय किया गया है जिससे नव उद्योगपतियों को अपने उद्योगों के सतत् संचालन में बडी मदद मिली है। जिले में 94 एमएसएमई इकाइयाँ स्थापित की गई हैं जिनमें 1720.05 लाख रुपए का पूंजी निवेश किया गया है, इनसे 493 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ।

===============================

विधायक श्री काश्यप की निधि से शहर में ढाई करोड रुपए स्वीकृत

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ विधायक श्री चेतन्य काश्यप की अनुशंसा पर विधायक निधि से रतलाम शहर में ढाई करोड रुपए के विभिन्न कार्य किए जाना है, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी की जाकर राशि नगर निगम को प्रदाय की गई है।

शहर के वार्ड क्रमांक 31 बापू नगर में कुली कालोनी, वार्ड 31 राजू नगर डीजलशेड, वार्ड 23 तेजा नगर ब्लाक क्र. 2, वार्ड 27 लालजी का बाग, वार्ड 29 होमगार्ड कालोनी के पीछे गली नं. 4, वार्ड 29 संजय नगर, वार्ड 30 रहमत नगर, वार्ड 20 प्रताप नगर, वार्ड 27 भांभी गृह निर्माण, वार्ड 27 पटेल साहब की बावडी, वार्ड 29 समता नगर, वार्ड 29 राजस्व नगर, वार्ड 23 आंधा सेठ की पुलिया के पासस करमदी रोड, वार्ड 23 करमदी रोड, वार्ड 24 अशोक नगर, वार्ड 25 लक्ष्मी नगर सी सेक्टर, वार्ड 26 रत्नेश्वर रोड, वार्ड 18 टाटा नगर, वार्ड 19 धीरज शाह नगर, वार्ड 19 राम रहीम नगर 1-2, वार्ड 22 कल्याण नगर, वार्ड 8 भवानी नगर, वार्ड 9 पटवारी कालोनी, वार्ड 9 त्रिमूर्ति नगर, वार्ड 11 कामर्स कालोनी, वार्ड 24 ज्योति नगर, वार्ड 7 जनता नगर, वार्ड 8 महेश नगर राजगढ, वार्ड  8 सौभाग्य नगर राजगढ, वार्ड 8 निराला नगर, वार्ड 9 शक्ति नगर, वार्ड 9 आदर्श नगर, वार्ड 5 महेश नगर, वार्ड 6 गणेश नगर मार्निंग स्कूल के सामने, वार्ड 6 बाणेश्वरी गृह निर्माण सहकारी समिति के सामने, वार्ड 6 राजीव नगर, वार्ड 8 कोमल नगर राजगढ, वार्ड 2 मालवा नगर पीएनटी कालोनी, वार्ड 4 वरदान नगर, वार्ड 5 राम नगर, वार्ड 5 अभय नगर, वार्ड 5 रेल नगर में सीमेंट-कांक्रीट रोड तथा वार्ड 19 हिम्मत विहार कालोनी रतलाम एवं क्षेत्र में विद्युत लाईन विस्तारीकरण एवं ट्रांसफार्मर की स्थापना के कार्यों के लिए 207 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। साथ ही घर-घर कचरा संग्रहण वाहन के लिए भी 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं तथा शेष 18 लाख रुपए से सांस्कृतिक शेड आदि अन्य कार्य किए जाना है।

===============================

विधायकगणों की निधि से जिले में 12 करोड 50 लाख रुपए राशि स्वीकृत

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ वित्तीय वर्ष 2022-23 में रतलाम जिले में प्रत्येक विधानसभावार ढाई करोड रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इस प्रकार जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 12 करोड 50 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति विभिन्न कार्यों के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी कर दी गई है।

जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार ने बताया कि विधानसभा रतलाम ग्रामीण में 25 ग्रामों में 150 लाख रुपए के सीसी रोड, 37 लाख रुपए के आठ सांस्कृतिक शेड, 25 लाख रुपए से तीन पुलिया, 28 लाख रुपए की बाउण्ड्रीवाल तथा 10 लाख रुपए के अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

विधानसभा रतलाम शहर के विभिन्न वार्डों में 207 लाख रुपए के सीसी रोड एवं विद्युतीकरण कार्य, घर-घर कचरा संग्रहण वाहन के लिए भी 25 लाख रुपए तथा शेष 18 लाख रुपए से सांस्कृतिक शेड आदि अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

विधानसभा सैलाना में 218 लाख रुपए से 45 स्थानों पर विद्युतीकरण कार्य, पेयजल समस्या निवारण के लिए टैंकर एवं कुआं निर्माण हेतु 16 लाख रुपए, सामुदायिक शेड चबुतरा, सम्पर्क सडक एवं स्कूल फर्नीचर आदि के लिए 16 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

विधानसभा जावरा में आवागमन में यात्रियों की सुविधा हेतु 23 स्थानों पर 70 लाख रुपए के यात्री प्रतीक्षालय, 20 स्थानों पर 55 लाख रुपए के सांस्कृतिक एवं शांतिवन शेड निर्माण, पेयजल समस्या निवारण हेतु टैंकर एवं अन्य कार्य हेतु 40 लाख रुपए, सिविल अस्पताल जावरा में बगीचा निर्माण हेतु 32 लाख रुपए, 21 स्थानों पर स्ट्रीट लाईट हेतु 14 लाख रुपए, विद्यालयों में किताबों हेतु 20 लाख रुपए, 19 लाख रुपए के सडक, घाट निर्माण एवं फर्नीचर आदि स्वीकृत किए गए।

विधानसभा आलोट में पेयजल समस्या निवारण हेतु टैंकर एवं अन्य कार्य 112 लाख, आवागमन में यात्रियों की सुविधा हेतु 2 स्थानों पर 56 लाख के यात्री प्रतीक्षालय, 9 स्थानों पर 36 लाख के सांस्कृतिक शेड, पुल-पुलिया एवं रोड निर्माण हेतु 19 लाख रुपए, सांस्कृतिक शेड पर्यटन के लिए सौंदर्यीकरण एवं बगीचा आदि कार्य के लिए 27 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

===============================

श्रीमद भागवत कथा वाचन आयोजन तैयारियों का कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया निरीक्षण

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ जिले के ग्राम कनेरी में आयोजित होने वाले कथा वाचक सुश्री जया किशोरीजी के श्रीमद भागवत कथा वाचन आयोजन हेतु तैयारियों का निरीक्षण कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मंगलवार प्रातः किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तथा अन्य अधिकारी साथ है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा आयोजनों से चर्चा कर तैयारियों का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने स्थल पर बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा सहायता, सुचारू आवागमन, सुरक्षा इत्यादि बिंदुओं पर आयोजकों तथा अधिकारियों से चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की।

===============================

कपिलधारा कूप से पेमा अब दो फसलें लेता है लगभग साडे 4 लाख की आमदनी हो जाती है

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ जिले में कपिलधारा को पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान बन गए हैं। पहले ग्रामीण पानी के अभाव में मात्र एक फसल ले पाते थे बारिश के दौरान परंतु अब कपिलधारा कूप की बदौलत वे दो फसलें या तीन फसलें भी लेने में कामयाब हो रहे हैं।

विकासखंड बाजना के ग्राम तंबोलिया का आदिवासी ग्रामीण पैमा पिता नाथू भी अब अपने कपिलधारा कूप की बदौलत दो फसलें साल भर में ले पा रहा है। वह अपनी खेती से वर्ष भर में चार से साढे चार लाख रूपए आमदनी अर्जित करता है जो पहले संभव नहीं थी। इससे पेमा की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है, घर परिवार में जरूरत की पूर्ति आसानी से हो जाती है।

वर्ष 2015-16 में पेमा को कपिलधारा कूप से 2 लाख 59 हजार रूपए की राशि स्वीकृत हुई थी। कुल 1238 मानव दिवस सृजित करके उसके कपिलधारा कूप का निर्माण जून 2017 में पूर्ण हो गया। उसके कूप निर्माण में लगभग 13 परिवारों को रोजगार भी मजदूरी के रूप में मिला।

पेमा का कहना है कि वह पहले मजदूरी के लिए इधर-उधर भटकता रहता था, अच्छी मजदूरी भी नहीं मिलती थी। जमीन में पानी नहीं था इसलिए खेती अच्छे से नहीं हो पाती थी। जब उसको मनरेगा योजना के बारे में पता चला तो पंचायत में पहुंचा, वहां सरपंच और सचिव ने मदद की। जॉब कार्ड बना, कपिलधारा कूप स्वीकृत हुआ, पानी अच्छा निकला तो उसकी बंजर भूमि लहलहाने लगी। पहले जहां एक फसल हो पाती थी वही अब पेमा वर्ष में दो फसलें लेता है। अच्छी फसलें होने से आमदनी भी अच्छी हो गई, परिवार का स्तर भी ऊंचा उठ गया।

===============================

प्रचार रथ ने विभिन्न ग्रामों में कल्याणकारी योजनाओं उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया

रतलाम 11 अप्रैल 2023/ जनसंपर्क संचनालय भोपाल द्वारा रतलाम जिले को भेजे गए प्रचार-प्रसार रथ द्वारा मंगलवार को भी जिले के पिपलोदा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। शासन की उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान प्रचार रथ सुखेड़ा, आंबा, नवाबगंज, शेरपुर, बाराखेड़ा, अयाना आदि ग्रामों में पहुंचा। ग्रामीणो को योजनाओं उपलब्धियों की जानकारी दी। शासन के कल्याणकारी कार्यों से ग्रामीण अवगत हुए।

================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}