समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 12 अप्रैल 2023

जनसुनवाईं में आज 81 आवेदन आयें
मंदसौर 11 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 81 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
===============================
कलेक्टर ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर किया नमन
मंदसौर 11 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सामाजिक समानता, महिला शिक्षा के अग्रदूत और सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सुशासन भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे l
===============================
14 से 18 अप्रैल तक होगा ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
मंदसौर 11 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि 14 अप्रैल 2023 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जंयती के अवसर पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिले की सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं 18 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।
===============================
भूमि सर्वे नंबर 15 में से 0.037 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 25 अप्रैल तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 11 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक खाद्य विभाग द्वारा ग्राम खण्डेरिया मारू तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वे नंबर 15 रकबा 11.340 हे. मे से 0.037 हे. भूमि अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 25 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम खण्डेरिया अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
===============================
समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि आज महिलाओं ने बहुत दहलीज लागी है बहुत सी कुरीतियों को तोड़ा है आज वह छोटी-छोटी बातों के लिए पुरुषों की मोहताज नहीं है वह चाहे जो कर सकती है वह चाहे जो पा सकती है। इस धरती से लेकर आसमान तक उसने परचम लहराया है । कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स इसकी मिसाले हैं इसका श्रेय नारी शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले को जाता है। नारी शिक्षा के लिए आपके द्वारा किए गए कार्य अजर अमर है इसके लिए आपको सदैव याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर आपने मध्यप्रदेश शासन द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करने का जो निर्णय लिया। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए हर्ष व्यक्त किया। आपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को चिन्हित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी महात्मा ज्योतिबा फुले को अपना गुरु मानते थे ।
इस अवसर पर सुनील जैन महाबली, विनय दुबेला, विजय पोपट, जीवन कौशल, कन्हैयालाल सोनगरा, राजेश गुर्जर, गुड्डू बसेर सहित कई बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत समाज के घीसालाल गहलोत चंपालाल लीलोरिया, शेष नारायण माली, सुभाष गुड्डू गढ़वाल, कैलाश गहलोत, अशोक धनोतिया, राजेश नागरा, बालमुकुंद देवड़ा, रणजीत सिंह चौहान बंटी माली, प्रदीप भाटी, निहालचंद गहलोत आदि द्वारा किया गया। इस पूर्व चोपड़ा अध्यक्ष नंदराम उनियारा, श्री बालमुकुंद माली भांजी धनोतिया आदि मंच पर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मुकेश गहलोत ने किया आभार ओंकार लाल माली ने माना।
कार्यक्रम में 14 छात्र एवं 16 छात्राओं कुल 30 छात्रों को अतिथियों के करकमलों से साइकल वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा लक्ष्मी, प्रेरणा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। इस दौरान अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय संस्था के प्राचार्य जयेश नागर, निःशुल्क साइकिल वितरण प्रभारी श्रीमती वंदना यादव ने किया।
इस अवसर पर संस्था की श्रीमती तृप्ति तोमर, श्री ओमप्रकाश सूर्यवंशी, भारतलाल गोड़, ओमप्रकाश सोनी, मांगीलाल गुप्ता, राधेश्याम यादव सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश शर्मा ने किया एवं आभार संस्था प्राचार्य जयेश नागर ने माना।
मंदसौर । नागपुर शहर के लिए ये बड़े गौरव की बात है कि स्थानीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय वी एन आई टी (सर विश्वेवरेया शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय) की मेजबानी में अंतर्राष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमोंगस्ट यूथ) के तत्वावधान में सात दिवसीय इंटरनेशनल कन्वेंशन का आयोजन आगामी 29 मई से 4 जून तक किया जाएगा ।
स्पिक मैके जिला कॉर्डिनेटर श्रीमती चन्दा डांगी ने नागपुर से लौटकर बताया कि आयोजन में सहभागिता के लिए देश के 12 राज्यों के स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों से करीब 1500 प्रविष्टियां अभी तक प्राप्त हो चुकी है । आयोजन के दौरान विद्यार्थियों की दिनचर्या सुबह 4 बजे से 3 घंटे के योगाभ्यास से प्रारंभ होगी । इसके अलावा विद्यार्थी 25 विभिन्न कार्यशालाओं में प्रशिक्षण ले सकेंगे जिसमें आर्ट एण्ड क्राफ्ट, शास्त्रीय नृत्य,गायन,वादन जैसी विधाएँ शामिल है । इन कार्यशालाओं में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित एवं अवार्डेड कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। संध्याकाल में शास्त्रीय नृत्य, संगीत एवं वादन की विधाओं में ए ग्रेड तथा पद्मश्री और पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त कलाकारों द्वारा स्टेज पर प्रस्तुति दी जाएगी । आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें चाय कॉफी समेत अन्य फास्ट फूड वर्जित रहेंगे। साथ ही मोबाइल फोन का प्रयोग भी वर्जित रहेगा ।
पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में तेजी से लुप्त होती जा रही अर्वाचीन भारतीय संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए स्पिक मैके संस्था अपने संस्थापक पद्मश्री डॉक्टर किरण सेठ के नेतृत्व में पिछले 46 सालों से सतत इस महायज्ञ में प्रयासरत है । देश विदेश में फैले हजारों वालंटियर्स एवं संस्कृति प्रेमी इस आंदोलन को सफलतापूर्वक चलाने के लिए तन मन धन से लगे हुए है । उल्लेखनीय है कि सन 2017 एवं सन 2021 मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन का उद्घाटन वन इंडिया- वन नेशन के प्रणेता सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया था । इस आयोजन के अलावा स्पिक मैके द्वारा वर्ष भर देश के विभिन्न भागों में दूर -दराज स्थित शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में पहुंच कर शास्त्रीय नृत्य, संगीत, आर्ट एण्ड क्राफ्ट की कार्यशालाएं आयोजित करती रहती है शासकीय विद्यालयों के लिए ये कार्यशालाएं पूर्णतया निशुल्क है वहीं अशासकीय विद्यालयों से नाममात्र की सहयोग राशि आयोजन के लिए ली जाती है । गौरतलब बात यह है कि इतनी बड़ी संस्था का देश मे कहीं भी कोई आफिस, कर्मचारी तक नहीं है।
“महात्मा ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक” – डॉ. सोहनी
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती के अवसर पर दिनांक 11.04.2023 को “महात्मा ज्योतिबा फुले का व्यक्तित्व व कृतित्व” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन, दीप दीपन और महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य प्रदान करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ.एल. एन. शर्मा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने समाज सुधार के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार सोहनी ने “महात्मा ज्योतिबा फुले व्यक्तिव व कृतित्व” विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनके जीवन के संघर्ष को बताते हुए कहा कि उन्होंने दलितोद्धार, समाज सुधार, स्त्री शिक्षा, भ्रूण हत्या निवारण, विधवा विवाह, बाल विवाह निषेध, सती प्रथा आदि विषयों पर कार्य करते समाज सुधार का कार्य किया। उन्होंने आगे कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने स्त्री शिक्षा के लिए सर्वप्रथम अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को पढ़ाकर और उन्हें शिक्षिका बनाकर स्त्री शिक्षा के लिए कार्य किया। ऐसे महान विभूति को उनके जन्म जयंती पर याद करके उन्हें शत शत वंदन, अभिनंदन करते हैं। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक अर्पित परमार एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो प्रो. अनिल कुमार आर्य ने माना ।
जअप नवांकुर प्रियदर्शन सामाजिक संस्था की डिगांव माली सेक्टर की बैठक सम्पन्न
नवांकुर संस्था के दिनेश सोलंकी ने नई ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को जन अभियान परिषद के कार्यों के बारे में समझाकर जन अभियान परिषद एप डाउनलोड कर उसमे सारी गतिविधियां अपलोड करने की प्रक्रिया को समझाया गया एवम वर्तमान में चल लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यों में ग्राम स्तर पर निरंतर सहयोग करने के लिए कहा तथा अन्य आगे अन्य सामाजिक गतिविधियों को करने हेतु चर्चा हुई ।
सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत भट्ट ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर जिले में हर ब्लॉक में नवांकुर संस्थाएं और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं साथ ही कार्य को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल इंडिया के साथ जन अभियान परिषद की ऐप डाउनलोड कर सारी गतिविधियां एप्पल डालें साथ ही स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी और जन अभियान परिषद के माध्यम से एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू कोर्स कराया जाता है जिसमें सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों अपने गांव से छात्र और छात्राओं को जानकारी दें और अधिक से अधिक जन अभियान परिषद की इस योजना का लाभ ले।
बैठक में सुरी ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, सचिव भगत सिंह,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपलिया कराडिया से महेन्द्र सिंह, रामविलास पाटीदार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लिल्दा से बदन सिंह, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रिण्डा ओमप्रकाश पाटीदार , पालिया मारू से जितेंद्र पाटीदार और पिपलिया कराडिया सरपंच प्रतिनिधि अनिल सूर्यवंशी , शालिग्राम पाटीदार,बलवन्त सोनी कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उज्जैन संभाग के सभी जिलों से कार्यकर्ता करेंगे सहभागिता
इस बैठक में मालव प्रान्त अध्यक्ष सीमा जिंदल इंदौर, प्रान्त संगठन मंत्री विजय विश्वकर्मा, बाल केंद्र प्रमुख स्नेहलता शर्मा, प्रान्त सदस्य डॉ. मिथिलेश मेहता उपस्थित थे।
प्रान्त संगठन मंत्री श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भारती का यह प्रबोधन वर्ग ऐतिहासिक होने वाला है इसमें उज्जैन संभाग के आगर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, नीमच, मंदसौर जिले के कई कार्यकर्ता सहभागिता करने वाले है। सरल एवं सहज रूप से संस्कृत कैसे बोली जाय व घर-घर में संस्कृत कैसे बोली जाए इसी उद्देश्य को लेकर यह वर्ग लगाया जा रहा है। उक्त जानकारी संस्कृत भारती के जिला संयोजक पं. दिलीप दुबे ने दी।
जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित कुएं की ऊँची बाउण्ड्रीवाल बनाई जाए
पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने कलेक्टर को जनसुनवाई में दिया आवेदन
श्री गोस्वामी ने आवेदन में कहा कि जिला चिकित्सालय मंदसौर के प्रांगण में एक पुराना कुंआ स्थित है जिसे शासन व चिकित्सा व्यवस्थापकों द्वारा ढक दिया हैं उक्त कुए पर मरीज के साथ आए परिजन विश्राम करते हैं व अधिक समय व्यतीत करते हैं व रात्रिकालीन विश्राम भी करते हैं।
श्री गोस्वामी ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि विगत दिनों इंदौर में बालेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी पूजा के दौरान जिस तरह कुंआ धंसने का घटनाक्रम हुआ है और काफी जनहानि हुई है उसके बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि बंद पड़े कुंआ की जांच की जावें तथा उन पर यदि किसी प्रकार का अतिक्रमण है तो उसे हटाया जावें या वहां पर सूचना बोर्ड लगाया जावें जिसके तहत जिले में भी धारा 144 जारी की गई हैं व कार्यवाही करते हुए बहुत से कुंआ को अतिक्रमण मुक्त किया गया हैं। व ऐसे कुंए जो समतल या जमीन के लेवल में है उनके संबंध में जानकारी व उनका निरीक्षण किया गया हैं। अतः मंदसौर के जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित कुंए का भी निरीक्षण किया जावें तथा उक्त कुंए को ओपन / खुल्ला किया जावें या उसकी बाउंड्री उंची की जावें या किसी प्रकार का साइन बोर्ड लगाया जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार की इंदौर जैसी जनहानि होने जैसी कोई घटना घटित न हो।
मन्दसौर। जिला माहेश्वरी महिला मंडल मंदसौर व नगर महिला मंडल का शपथ विधि समारोह रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन पर संपन्न हुआ
सर्वप्रथम पश्चिमांचल माहेश्वरी महिला मंडल उपाध्यक्ष स्नेहलता मुंदड़ा (मनासा), पश्चिमांचल की संयुक्त सचिव भावना सोमानी मंदसौर, पश्चिमांचल पूर्व उपाध्यक्ष गीता झवर एवं निवृत्तमान जिलाध्यक्ष सुरेखा झंवर द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महेश वंदना राधिका जाखेटिया व राखी परवाल द्वारा प्रस्तुत की गई।
महिला मंडल जिलाध्यक्ष निशा पलोड एवं सचिव रेखा सोमानी और उनकी पूरी कार्यकारिणी को शपथ स्नेहलता मुंदड़ा ने दिलाई। इसी प्रकार नगर इकाई अध्यक्ष मंजू जाखेटिया, सचिव राखी मंडोवरा, कोषाध्यक्ष सुनीता बाहेती एवं कार्यकारिणी को शपथ भावना सोमानी ने दिलाई ।
इस अवसर पर मणीबाला मालू , सुषमा भदादा, सरिता कासट, संगीता मंडोवरा, अंजना मालू, निकिता जाखेटिया, संध्या काबरा, आभा सोमानी, जया सोमानी, वंदना सोमानी, कमल काबरा, संगीता मंडोवरा (खजांची), मधु धूत, मीना जाजू, मीनल मंडोवरा, राखी परवाल तथा जिले से आई मोनिका आगार, समता पलोड, प्रीती सोमानी, सोनाली मालपानी सहित मण्डल की सभी महिलाये मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन शिखा चीचानी ने किया एवं आभार नगर सचिव राखी मंडोवरा ने माना। यह जानकारी नगर इकाई प्रवक्ता राधिका जाखेटिया राज चिंचानी व जिला इकाई प्रवक्ता संगीता खजांची द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।
भूमि सर्वे नंबर 361/1 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 अप्रैल तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 11 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक खाद्य विभाग द्वारा ग्राम आधारी ऊर्फ निरधारी तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वे नंबर 361/1 रकबा 0.418 हे. भूमि अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम आधारी ऊर्फ निरधारी अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
===============================
चयन सूची में नाम होने पर प्रवेश के लिये करें आवेदन
मंदसौर 11 अप्रैल 23/ उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। राज्य स्तर से जारी चयन सूची के अनुसार चयनित विद्यार्थी विद्यालय के काउंटर से प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त करके उसकी पूर्ति कर सकते हैं । चयन सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों का सूची में नाम है वे विद्यार्थी विद्यालय समय में प्रातः 10:30 से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
===============================