रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों के निराकरण को लेकर वित्त मंत्री को दिया ज्ञापन
****************
मल्हारगढ़। जनपद के रोजगार सहायक सचिवों ने मुख्य मांगो को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के नाम दिया ज्ञापन जिसमे बताया की हम ग्राम रोजगार सहायक आपकी विधानसभा क्षेत्र के होकर आपसे निवेदन करते हे की पिछले 5 वर्षो से हम लोग लगातार आपसे मांग करते आ रहे हे हमारी निम्न मांगों का निराकरण करवाने की प्रमुख मांगे ग्राम रोजगार सहायक का सहायक सचिव पद पर नियमितीकरण करते हुवे जिला संवर्ग में संविलियन,ग्राम रोजगार सहायक का वेतन मान लागू करते हुवे वेतन कम से कम 30000 रुपये प्रतिमाह किया जावे, ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त ना करते हुवे निलंबन की कार्यवाही की जावे मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक 932/761/13/22/P1 भोपाल दिनांक 06/07/2013 के बिन्दु क्रमांक 6 के अनुसार,आकस्मिक मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशी एवं अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जावे, पी एफ काटने का प्रावधान हो पूर्व में दतिया जिले में काटा जाता था और बताया गया है की हमारी प्रमुख मांगे पूरी नही की गईं तो आगे भी हम हमारा कार्य स्थगित रखेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे।