
*************—————————-**************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
नवागत रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अपने आगमन के पश्चात ताल पुलिस थाने का प्रथम निरीक्षण किया गया जिसमें बंदीगृह,मालखाना, विवेचना कक्ष,हेडमोहर्रिर कक्ष का निरीक्षण किया गया पश्चात थाने के स्टाफ से परिचय प्राप्त किया गया।
श्री बहुगुणा ने उपस्थित पत्रकारों व नगर के गणमान्य नागरिकों से परिचय प्राप्त किया एवं समस्याओं के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए। पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्री बहुगुणा का माला एवं शाल श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
प्रमुख समस्या पुलिस क्वार्टर के नव निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया जो बिल्कुल जीर्ण शीर्ण हालत में आ गए हैं। इसके साथ ही ताल थाने पर पुलिस बल बढ़ाने की मांग की जिसे श्री बहुगुणा द्वारा स्वीकार करते हुए समस्या को हल करने का आश्वासन दिया।
एस डी ओ पी सी श्री साबेरा अंसारी एवं थाना प्रभारी श्री नागेश यादव ने थाने से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई।
पूरे पुलिस स्टाफ की उपस्थिति के साथ पत्रकार उपस्थित थे। गणमान्य नागरिकों में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला,शहर काजी,अनवर मेव आदि कई अन्य महानुभाव उपस्थित थे।
अंत में श्री बहुगुणा ने उपस्थित महानुभावों को अपना मोबाइल नंबर देकर समस्याएं आमंत्रित की व गुंडागर्दी,सट्टा,जुआ आदि से शक्ति से निपटने का संकेत दे दिया।नगर एवं क्षेत्र में शांति एवं अमन कायम रखना पहली प्राथमिकता होकर घटित अपराधों पर कड़ाई से रोकथाम की बात कही।