गरोठ पुलिस को मिली सफलता,वाहन चैकिग के दौरान तुफान गाडी 2.400 किलो गाँजा किया जप्त,

===============
विधानसभा चुनाव के मध्येनजर आदर्श आचार संहीता लागु होने के पश्चात थाना गरोठ पुलिस द्वारा दिनाकं20.10.2023 को अवेध मादक पदार्थ गाँजा व 21.10.2023 को अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्ति की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में आदर्श आचार संहीता के दृष्टीगत थाना गरोठ पुलिस द्वारा निरीक्षक उदयसिह अलावा थाना प्रभारी को मिली सफलता ।
20.10.2023 को उनि मनोज महाजन व हमराह फोर्स द्वारा दौराने वाहन चैकिग के वारनी तिराहा मेलखेडा गरोठ रोड पर मेलखेडा तरफ से एक बीना नम्बर की तुफान गाडी आती दिखी जो वाहन चालक द्वारा उक्त वाहन को कुछ दुरी पर रोका व वाहन मे से एक व्यक्ति हाथ मे सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लेकर उतरा तथा कट्टे को लेकर भागने लगा जिसे पीछा कर पकडा तथा नाम पता पुछते उसने अपना नाम बद्रीलाल पिता सुरेश गुर्जर निवासी कछालिया रोड गिरीराज हाँटल के पास गरोठ का होना बताया जिसके हाथ मे लिये सफेद रंग के कट्टे को चेक करते 2 किलो 400 ग्राम अवेध मादक पदार्थ गाँजा किमती 24000 रूपये होना पाया गया जिसे जप्त किया गया । तथा आरोपी बद्रीलाल को गिऱफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। उक्त मादक पदार्थ गाँजा के संबध मे अनुसंधान जारी है ।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिंनाक 20.10.2023 के मध्य रात्री दौराने गस्त व स्थाई वारंटीयो की तलाश के दौरान गरोठ बोलिया रोड रेल्वे फाटक के पास बालाजी मंदिर के सामने आम रोड पर तीन संदेही व्यक्ति अपने कंधो पर थेला लिये रेल्वे स्टेशन तरफ जाते हुए दिखे जिन्हे हमराह फोर्स, की मदद से पकडा उक्त तीनो व्यक्तियो से नाम पता पुछते उन्होने अपना नाम 1. जहांगीर उर्फ टेंकी पिता अलाउद्दीन शेख मुसलमान उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 34 छावनी मोहल्ला मानसिंह कोलोनी लूधियाना पंजाब हा.मु. कपुर बस्ती 6 नम्बर चोकी पुरानी दिल्ली 2. धर्मराज उर्फ जोगिन्दर पिता आत्मासिंह रायसिंक्ख उम्र 55 साल निवासी कपुर बस्ती 6 नम्बर चोकी पुरानी दिल्ली 3. हाकम पिता गीमा उर्फ अमन वाल्मीकी उम्र 24 साल निवासी कपुर बस्ती 6 नम्बर चोकी पुरानी दिल्ली
जिनके हाथ मे लिये थेले को चेक करते प्रत्येक थेले मे 10-10 किलोगाम कुल 30 किलोग्राम किमती 60 हजार अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया । तथा उक्त तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया ।उक्त अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा के सबंध मे विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:- अपराध क्रं. 496/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे —
1.बद्रीलाल पिता सुरेश गुर्जर निवासी कछालिया रोड गिरीराज हाँटल के पास गरोठ
गिरफ्तार आरोपी:- अपराध क्रं.497/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे
1.जहांगीर उर्फ टेंकी पिता अलाउद्दीन शेख मुसलमान उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 34 छावनी मोहल्ला मानसिंह कोलोनी लूधियाना पंजाब हा.मु. कपुर बस्ती 6 नम्बर चोकी पुरानी दिल्ली
2. धर्मराज उर्फ जोगिन्दर पिता आत्मासिंह रायसिंक्ख उम्र 55 साल निवासी कपुर बस्ती 6 नम्बर चोकी पुरानी दिल्ली
3. हाकम पिता गीमा उर्फ अमन वाल्मीकी उम्र 24 साल निवासी कपुर बस्ती 6 नम्बर चोकी पुरानी दिल्ली
जप्त मश्रुका :- अपराध क्रं. 496/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे
2 किलो 400 ग्राम अवेध मादक पदार्थ गाँजा 24 हजार रूपये
जप्त मश्रुका :- अपराध क्रं. 497/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे
30 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 60 हजार रूपये
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उदय सिँह अलावा थाना प्रभारी गरोठ ,उनि सुभाष गिरी,उनि भारत कटारा ,उनि मनोज महाजन , आर निलेश चौधरी, आर मनीष जाट ,आर. अनिल यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा ।