कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

पिपलियामण्डी पुलिस द्वारा आत्महत्या के मामले मे किया तीन आरोपीयो को गिरफ्तार भेजा जैल

 

************

पिपलियामण्डी- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री गौतम सौलंकी एवं SDOP मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलियामण्डी नीरज सारवान तथा उनकी टीम के द्वारा आत्महत्या से पहले सुसाईड नोट लिख कर सोशल मिडीया पर पोस्ट करने के मामले मे तुंरत सज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए आत्महत्या के दुष्प्रेरण में तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया हे ।

29/05/2024 को गायत्री शक्तीपीठ पिपलियामडी मे आशा मेघवाल पिता मोहनलाल मेघवाल उम्र 26 साल नि. अमरपुरा हा.मु. गायत्री शक्तीपीठ कालोनी पिपलियामडी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसने आत्महत्या के पहले अपने इस्टाग्राम अकाउट पर सुसाईड नोट पोस्ट किया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मर्ग क्रंमाक 27/24 धारा 174 जा.फो. कायम कर जाँच में लिया गया मृतिका का पी.एम डाक्टर के पेनल द्वारा कराया जाकर परीजनो से पुछताछ की गई परीजनो ने अपने कथनो में बताया कि मृतिका आशा से करीब 9 साल से जितेन्द्र नागदा पिता जगदीश नागदा बात करता था तथा उसे शादी का झासा देता था तथा मृतिका को जितेन्द्र ने प्रेम संबंध के जाल मे फसा कर रखा था जितेन्द्र नागदा ने बिना बताए जनवरी 2024 में शादी कर ली उसके बाद भी मृतिका को शादी करने का लगातार झांसा देता रहा जब मृतिका को जितेन्द्र नागदा की शादी की बात पता चली तथा मृतिका ने इसका विरोध किया तो जितेन्द्र नागदा के पिता जगदीश नागदा तथा भाई अजय नागदा के द्वारा भी मृतिका दुसरी जाति की होने के कारण विवाह से इनकार कर दिया तथा मृतिका आशा तथा उसके परीवारजनो को गाली गलोच कर अपमानित किया, इसी कारण मृतिका ने आत्महत्या कर ली प्रकरण में मर्ग जाँच पर से थाना पिपलियामडी के द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले मे आरोपी जितेन्द्र नागदा , जगदीश नागदा , अजय नागदा के विरुध्द अपराध धारा 306 ,294,34 भादवि 3(2) वी एस.सी.एस.टी एक्ट का मामला दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया । पुलिस द्वारा घटना मे शामिल तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहा से माननीय न्यायालय द्वारा तीनो आरोपीयो को जैल भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी –1. जितेन्द्र नागदा पिता जगदीश नागदा उम्र – 27 साल निवासी मुन्देडी थाना पिपलियामडी जिला मंदसौर2. अजय नागदा पिता जगदीश नागदा उम्र – 25 साल निवासी मुन्देडी थाना पिपलियामडी जिला मंदसौर 3. जगदीश नागदा पिता रामचन्द्र नागदा उम्र – 52 साल निवासी मुन्देडी थाना पिपलियामडी जिला मंदसौर

सराहनीय कार्यः– उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज सारवान थाना प्रभारी पिपलियामंडी तथा पुलिस टीम थाना पिपलियामडी का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}