बैठक आहूत: मंत्री श्री डंग ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आमजन से किया संवाद

************************************
शामगढ़- क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने आज दोपहर नप सभाकक्ष में कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक ली , साथ ही प्रशासकीय अधिकारियों से जनहित में किए कार्यों की समीक्षा कर जानकारी मांगी व आमजन से रूबरू होकर समस्याओं का मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया
बैठक में मंत्री श्री डंक ने आगामी दिनों होने वाले सांसद खेल महोत्सव , लाडली बहना योजना , बूथ विस्तार 2.0 आदि विषयों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने भी संबोधित किया
नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र कुमार यादव , विधायक प्रतिनिधि रमेशचंद्र काला , पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश खुराना , सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया , मंडल महामंत्री ईश्वर तंवर , मंडी अध्यक्ष मांगीलाल उदिया , नवीन फरक्या , जितेंद्र प्रजापति , मुकेश दानगढ़ ,यूमो मंडल अध्यक्ष धीरज डबकरा , मोहित जैन , दीपूसिंह राठौड़ , जितेंद्र सिंह राठौड़ , सांवरिया मंडावरिया , आशुतोष रत्नावत , प्रतीक गुप्ता , बबलू सिंह छायन , पंकज भार्गव , सचिन परिहार सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष जावेद हुसैन , कैलाश विश्वकर्मा , विजय रेतुदिया , देवीलाल गुर्जर , सतीश मांदलिया , संजय चौहान , श्याम राठौर सहित कार्यकर्ता , प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे