शातिर महिला चोर गैंग सक्रिय , एक ही दिन में रामगंज मंडी एवं भवानी मंडी ज्वेलर्स पर किया हाथ साफ

रामगंजमंडी- 11 जुलाई दोपहर 2:37 पर तीन शातिर महिला ज्वेलर्स व्यवसाय संपत राज सोनी के यहां खरीदारी के दौरान सोने के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर गई , सीसीटीवी कैमरे में महिला चोरी करते कैद हुई , वायरल वीडियो में व्यापारी की भी लापरवाही देखी जा सकती है
वही यही महिला गैंग 11 जुलाई शाम 7:27 बजे भवानीमंडी राधेश्याम मंदिर स्थित अरिहंत ज्वैलर्स पर सोने के कांटे दिखाने को बोला , वही दूसरी महिला ने पीछे रखा चांदी पायल से भरा डिब्बा अपनी साड़ी में चुरा लिया , जिसमें 10 जोड़ से अधिक चांदी के पायल वजन 1 KG से अधिक रखे थे , सीसीटीवी कैमरे में महिला पूरा डिब्बा चुराती कैद हुई है , व्यापारी अशोक गोवर्धन प्रसाद सोनी ने 53 वर्ष भेशोदा मंडी ने भवानीमंडी पुलिस में शिकायत की , पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया