
एसपी ने कई थानाध्यक्षों को किया इधर-उधर तथा कई कनीय अवर निरीक्षक को सौंपा थाने का प्रभार
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद पुलिस महकमें एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है जिसमें जिले के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। वहीं विभिन्न थानों में पद स्थापित कई एसआई को नई जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक जिले के कुल 13 थानों के प्रभारियों को बदला गया है।
गौरतलब हैं कि ज़िले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने के लिए एसपी ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया। इस कार्रवाई से महकमे में हलचल मची हुई है। इसी क्रम में मध निषेध प्रभारी अंजनी कुमार को दाउदनगर का नया थानेदार बनाया गया है। इसके अलावा रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव की जगह अब दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली को रफीगंज की नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद की जगह नगर थाना में पद स्थापित एसआई मनेश कुमार को कासमा की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को जम्होर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार – रिसिअप, माली थानाध्यक्ष पवन कुमार – ढिबरा, रिसिअप थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार – माली, उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी – टंडवा , पौथू थानाध्यक्ष धनंजय कुमार – एससी-एसटी, मुफस्सिल थाना में पद स्थापित एसआई चंद्रशेखर कुमार सिंह को पौथु, दाउदनगर थाना में पद स्थापित एसआई आनंद कुमार गुप्ता – उपहारा, नगर थाना में एसआई शिशुपाल – देवकुंड एवं देव थाना में पदास्थापित एसआई कन्हैया कुमार को खुदवां का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।