सेन समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन 20 अप्रैल को डिकेन में

///////////////////
समरथ सेन
पालसोडा-जिला सेन समाज सगंठन नीमच के तत्वावधान मै जावद तहसील सेन समाज संगठन द्वारा सेन समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दिंनाक 20 अप्रैल शनिवार को आडकी माता मंदिर परिसर पर आयोजित होने जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला युवा सेन समाज संगठन जिलाध्यक्ष सोनु सेन कनावटी(सरपंच), जिला युवा उपाध्यक्ष राजेश सेन पालसोडा ने बताया की हर वर्ष की भांति नीमच जिला सेन समाज सगंठन के तत्वावधान मै सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होता आ रहा है ,इस बार आडकी माता मंदिर परिसर डिकेन मै नवनिर्मित सेन समाज की धर्मशाला के लोकार्पण को देखते हुए इस बार जावद तहसील सेन समाज सगंठन द्वारा डिकेन मै सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर कुछ दिन पहले डिकेन मै जिला सेन समाज सगंठन की बैठक आयोजित की गई थी ।
20 अप्रैल को डिकेन में सामुहिक विवाह सम्मेलन-
जिसमें जावद सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने हेतु स्वीकृति प्रदान हुई थी जिसको लेकर 20 अप्रैल शनिवार को डिकेन में सामुहिक विवाह सम्मेलन करने हेतु तारीख फाइनल कर प्रत्येक वर पक्ष और वधु पक्ष से 21001 इक्कीस हजार एक रुपये की सहयोग राशि निश्चित की गई। और सर्वसम्मति से जिला न्याय समिति अध्यक्ष कैलाश राठौर बाऊजी को सामुहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के पास अभी तक 10 जोड़े की मौखिक स्वीकृति प्रदान हो गई है समाजजन अपने विवाह योग्य वयस्क पुत्र और पुत्रियां का विवाह हेतु अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर इस सामुहिक विवाह सम्मेलन को भव्यता प्रदान करे, पंजीयन करने हेतु, सेन समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यालय 37,दयानंद मार्ग कुम्हार गली भेरुलाल जी गेहलोद सेन नीमच पर पंजीयन करावें।