मंदसौर जिलासीतामऊ
बेटे ने बिशनीया चोपाटी पर पिता की स्मृति में लगाया वाटर कूलर
********************
देव विश्वकर्मा
सीतामऊ के बिशनीया चोपाटी पर मन्दसौर सुवासरा रोड सीतामऊ बाज खेड़ी चौराहा न्यू बस स्टैंड पर रविवार को पिता की स्मृति में बेटे ने वाटर कूलर लगाया गया है। स्व. रामगोपाल कन्हैया लाल जी सेठिया मोतीपुरा वाले की स्मृति में उनके पुत्र राकेश सेठिया दीपक सेठिया (दिशा कंप्यूटर) की ओर से शीतल पेयजल सुविधा के लिए वाटर कूलर लगवाया गया। इस दौरान सीतामऊ जनपद अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटडा माता ने फीता काटकर शुभारंभ किया
गर्मी के मौसम को देखते हुए यहां वाटर कूलर लगाया गया है। इस दौरान बिशनीया चौपाटी के लोगाें ने आभार जताया। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह कोटडा माता, पूर्व सरपंच गोपाल डांगी, भंवर लाल डांगी नीलेश सेन बिजेपी नगर अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।