समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 7 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री श्री चौहान रतलाम में करेंगे लगभग
1350 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास
विशाल लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री बहनों से सीधी चर्चा करेंगे
रतलाम 6 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को रतलाम आकर जिले को विकास की बड़ी सौगात देंगे। स्थानीय पोलोग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 1350 करोड रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री शासकीय विभागों की विकासात्मक गतिविधियों, योजनाओं, कार्यक्रमों उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
पोलो ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान लाडली बहना योजना की हितग्राही लगभग एक लाख बहनों से सीधी चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार पत्रों (पट्टो) का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के पीछे अंबेडकर भवन में लाडली बहना पंजीयन केंद्र पहुंचकर मुख्यमंत्री लाडली बहनों के पंजीयन की कार्रवाई में भाग लेंगे। इसी परिसर में मुख्यमंत्री द्वारा पेसा एक्ट के मोबिलाइजर तथा यंग अचीवर से संवाद किया जाएगा।
रतलाम में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले की लाडली बहनों में जबरदस्त उत्साह है। पोलोग्राउंड पर लगभग एक लाख लाडली बहनों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री को 100 फीट लंबाई की राखी और धन्यवाद पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के हितलाभ वितरण भी करेंगे।
=========================
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य निरंतर जारी
रतलाम 6 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य निरन्तर जारी है। जिले में निर्धारित 66 खरीदी केन्द्रों पर कुल पंजीकृत 27086 किसानो में से अब तक 9201 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु स्लाट बुक करवाए गए हैं।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर पेयजल, छाया, रात्रि में प्रकाश, साफ-सफाई, पर्याप्त तौल कांटे, ट्रेक्टर-ट्राली की व्यवस्थित पार्किंग आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2293 किसानों से 1 लाख 83 हजार 604 क्विंटल गेहूं की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। जिले में निर्धारित 66 खरीदी केन्द्रों में से 55 गोदाम स्तरीय केन्द्र कार्यरत हैं। अब तक खरीदे गए गेहूं का 95 प्रतिशत का परिवहन किया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य 10 मई तक जारी रहेगा। किसान भाई अपनी उपज को साफ कर, सुखाकर खररीदी केन्द्रों पर विक्रय हेतु लाएं।
==========================
प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 6 अप्रैल 2023/ प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया दो दिवसीय दौरे पर 7 अप्रैल को रतलाम आएंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया 7 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे रतलाम सर्किट हाउस पर आएंगे तथा 10.30 बजे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिहं चौहान के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
==========================
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को रतलाम में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे
रतलाम 6 अप्रैल 2023/ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को रतलाम आ रहे हैं इस दौरान मुख्यमंत्री अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री का आगमन पर रतलाम में स्थानीय श्रीजी पैलेस होटल में एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा। परिजनों से संवाद के इस आयोजन में मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, विधि, उद्योग, खेल, कृषि अन्य कई विषयों एवं सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से जुड़े लगभग 400 प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा करीब 400 प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है।
दोपहर 2:00 बजे होने वाले इस प्रबुद्धजन संवाद के दौरान राज्य के ख्यात विशेषज्ञों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री प्रबुद्धजनों से संवाद एवं विकास गतिविधियों पर प्रकाश डालकर परिचर्चा के दौरान सुझाव भी प्राप्त करेंगे।
=========================
सैनिक सम्मेलन का आयोजन 11 अप्रैल को
रतलाम 6 अप्रैल 2023/ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम द्वारा 11 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे रतलाम, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा परिजनों हेतु सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु सीआरओ नार्थ दिल्ली कमाण्डर श्री दशरथसिंह द्वारा अवगत कराया जाएगा।
==========================