गरोठ पुलिस ने 16 वर्षो से फरार 17 हजार का इनामी बदमाश अकबर मंसुरी को किया गिरफ्तार

************************
गरोठ। 16 वर्षो से स्थाई फरार 17 हजार का इनामी बदमाश अकबर मंसुरी को गिरफ्तार किया । फरार आरोपी अकबर 16 वर्षो से राजस्थान कोटा, झालरापाटन व सुसनेर आगर में रहकर कर रहा। आरोपी अकबर 2007 से एनडीपीएस के 05 प्रकरणों में फरार चल रहा था।
फरार पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मादक पदार्थों में फरार स्थाई वारंटीया की गिनती के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस हेतु जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा अधिक से अधिक वर्ष फरार वारंटीयो के गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारीयो को दिये गये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरोठ सुश्री निकीता सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री कमलेश सिंगार एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तत्परतापुर्वक 16 वर्षो से फरार चल रहे आरी अकबर सुदी की ताराजस्थान के झालरापाटन कोटा व आगर के सुसनेर तरफ किसी महिला मित्र के साथ रहने की सूचना मिलने पर निरीक्षक श्री रणजीत सिह सिगार थाना प्रभारी बडौद जिला आगर से सामंजस्य बिठा कर 16 वर्षों से फरार आरोपी अकबर को राजस्थान राज्य के मिश्रोली की सीमा से घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इनामी फरार आरोपी अकबर मंसुरी वर्ष 2007 से ग्राम बालिया से एक महिला मित्र को लेकर फरार हो गया था तभी से आरोपी द्वारा तस्करी में लिप्त होकर कमाये रुपयो से झालरापाटन में एक निनिया पावडर पीसते की फैक्टरी डाली थी तथा मोडी सुसनेर मे 11 बीघा जमीन लेकर कुए पर मकान बनाकर नाम व हुलिया बदलकर अपनी महिला मित्र के साथ रहने लगा था तथा अवेध डोडाचुरा मध्यप्रदेश की सीमाओं के क्षेत्रों से गाड़ियों में मांगवाकर पंजाब राजस्थान तस्करी करता था। म०प्र० के किन किन तस्करो के अवेध डोडाचुरा ले गया था तथा किस तस्करों से मेल मिलाब है इस संबंध जानकारी प्राप्त की जा रही है। फरार आरोपी के धरपकड हेतु करीब 01 सप्ताह से आगर व झलरापाटन पुलिस से सम्भव बिठाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जो दिंनाक 05.04.23 को थाना प्रभारी बडौद की मदद से निरीक्षक कमलेका निमारके कुशल लीडरशीप मे घेराबंदी कर फरार आरोपी अकबर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी – अकबर हुसैन पिता इस्लाम मोहम्मद मन्सुरी उम्र 51 वर्ष निवासी गरोठ रोड नाका बालिया
थाना गत आरोपी का आपराधिक रिकार्ड-
क्रमाक 240/99 168/03 63/07137/09 53/13
थाना कोतवाली 401/22जिला मन्दसौर भानपुरा
धारा 323, 324, 294, 506,34 भादवि व25 आर्म्स एक्ट 341,147 भादवि
8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 8/15 एनडीपीएस एक्ट 141/228/15,29 एनडीपीएस एक्ट 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट
जत माल 709 किलो डोडाचुरा 714 किलो डोडाचुरा 3720 किलो डोडाचुरा 1 किलो 300 ग्राम 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट
सराहनीय कार्य पुलिस टीम:- निरी0 श्री कमलेश सिगार थाना प्रभारी गरोठ, निरीक्षक श्री रणजीत सिंह सिगार थाना प्रभारी बड़ीद
जिला आगर, उनि भारत कटारा, उनि सुभाषचन्द्र गिरी, सउनि बलवान सिंह, प्रआर 370 जगन्नाथ, आर 762 इन्फान, आर 422सिराज खान, आर 810 पंकेश का योगदान रहा।