बाल हनुमान मंदिर समिति व तुलसी परिवार द्वारा मंगलमूर्ति हनुमान जी भव्य चल समारोह का आयोजन किया

*******************
संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमिरै हनुमत बलबीरा
झारड़ा। श्रीराम के अनन्य भक्त संकट मोचक,रुद्रावतार, अंजनी कुमार भगवान हनुमान जी महाराज का जन्म महोत्सव क्षेत्र एवं नगर में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा से मनाया गया।
प्रातः काल से ही हनुमान जी के मंदिरों में भक्तों का आना प्रारंभ हो गया, मंदिरों को भी विविध तरह के पुष्प एवं मालाओं से सजाया गया।
नगर में कांटा वाला हनुमान जी, खेड़ापति हनुमान जी , पावठीया हनुमान जी, आदि का आकर्षक श्रृंगार किया गया। साथ ही क्षेत्र के आस-पास के गांवो में भी हनुमान मंदिर में भक्तों का हनुमान जी के दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए तांता लगा रहा।
बाल हनुमान मंदिर समिति नई आबादी से एवं तुलसी परिवार द्वारा मंगल मूर्ति हनुमान कांटा वाला हनुमान जी से चल समारोह निकाला गया शाम को महाआरती प्रसादी का आयोजन होगा इस अवसर पर धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रही।