पुरुष श्वेत वस्त्र व महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण कर कतार बद्ध भगवान के जयकारे लगाते हुए मनाया महावीर स्वामी जन्मोत्सव

*******************//************
सुवासरा। नगर में सकल जैन समाज के द्वारा मंगलवार को महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर जैन मंदिर से भगवान की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में समाज के पुरुष श्वेत वस्त्र और महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण किए कतार बद्ध भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वही सूर्य रत्न महिला मंडल, बालिका मंडल ने आकर्षक वेश भूषा में गरबा नृत्य किया। नगर में भगवान की रथयात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवम राजनीतिक संगठनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्ग सदर बाजार, सभा चोक, ओल्ड पलासिया, हॉस्पिटल रोड़ , थाना रोड़, धानमंडी होते हुए जैन मांगलिक भवन पहुंची। जहां पूज्य मुनि के मंगल प्रवचन हुए। जिसके बाद समाज की महिला मंडल एवम बालक बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान जैन पाठशाला में अध्ययन करने वाले श्रेष्ठ बच्चों को जैन श्री संघ के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके बाद स्वामिवात्सलय का आयोजन किया गया।