समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 3 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
जिले में 1 लाख 17 हजार से ज्यादा फार्म भरे गए
रतलाम 2 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का काम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के रूप मे चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा संपूर्ण जिले की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक दो घंटे में की जा रही है, इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा कार्य में प्रगति लाने हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम पंचायतवार तथा नगरीय क्षेत्रों मे निकायों के वार्डवार मानीटरिंग की जा रही हैं।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा ग्रामीण निकायों की मॉनीटरिंग की जा रही है। फार्म भरने मे आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधक सीएससी, लोक सेवा गारंटी, ई दक्षता केंद्र तथा ई गर्वनेंस के अमले की ड्युटी लगाई गई है । शिविर स्थल पर महिलाओ के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा जिन महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने थे उन्हें स्थानीय अमले के माध्यम से सूचित करने की व्यवस्था की गई थी।
जिले मे 2 अप्रैल दोपहर 3.00 बजे तक 1 लाख 17 हजार 284 फार्म भरे गए। जिनमें जनपद पंचायत आलोट में 16 हजार 665, बाजना में 11 हजार 581, जावरा में 14 हजार 404, पिपलौदा में 13 हजार 755, रतलाम में 22 हजार 838, सैलाना में 9 हजार 843 फार्म भरे गए।
नगर निगम रतलाम में 12 हजार 172, नगर पालिका जावरा में 5 हजार 971, नगर परिषदों के तहत आलोट में 2509, बडावदा में 829, नामली 1533, पिपलौदा में 1263, सैलाना में 1304, ताल में 1393 तथा नगर परिषद् धामनोद में 1224 फार्म भरे गए थे। जिले में योजना के तहत 4 लाख 69 हजार 457 महिलाओं को लाभान्वित करने का अनुमानित लक्ष्य है।
========================
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिन्दगी बदलने का अभियान है, सभी लोग सहभागी बनें – मुख्यमंत्री श्री चौहान
रतलाम 2 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। इस यज्ञ में समाज के सभी लोग सहभागी बनें तथा महिलाओं को आवेदन फार्म भरने में मदद करें। जिन स्थानों में नेटवर्क की समस्या है, उन स्थानों की बहनों के आवेदन अन्य स्थानों जहाँ नेटवर्क की सुविधा है, वहाँ ले जाकर आवेदन भरने की कार्यवाही प्रशासन पूर्ण करायेगा, आवेदन भरने में जल्दबाजी कर अनावश्यक परेशान नहीं हों, आवेदन 30 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे जायेंगें।
एक मई को ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की सूची चस्पा कर आन लाइन तथा 181 के माध्यम से दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी तथा 31 मई तक उनका निराकरण किया जायेगा। यह निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे, मुख्यमंत्री जी की वीडियो कांफ्रेसिंग में ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए शासन ने पात्रता तय की है, आवेदन फार्म पात्र महिलाओं के ही भरे जाए। जिन महिलाओं के बैंक खाते खुल जाए तथा उन खातों को आधार से लिंक कर दिया जाए, जिससे जून माह से उनके खाते में राशि भेजी जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवकों तथा शासकीय अमला जो इस कार्य में लगा है को बधाई देते हुए सभी पात्र लाडली बहनों को योजना का लाभ दिलाने की अपील की।
========================
तीन मेडल प्राप्त कर कृतिका ने किया महाविद्यालय को गौरवान्वित
रतलाम 2 अप्रैल 2023/ शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की गणित विभाग की छात्रा कृतिका करंदीकर ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की 2022 की गणित की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडिकल, विज्ञान संकाय की परीक्षा में विक्रम वि.वि. की मेरिट लिस्ट मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर युधिष्ठिर भार्गव गोल्ड मेडल तथा एम.एससी गणित 2022 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्री वराह मिहिर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
महाविद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर विक्रम विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वाय.के. मिश्र ने बताया कि छात्रा कृतिका ने तीन मेडल प्राप्त कर न केवल महाविद्यालय का गौरव बढाया है, बल्कि रतलाम नगर का मान भी बढाया है। श्री मिश्र ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस वर्ष महाविद्यालय के 8 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया जो महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।
श्री मिश्र ने कहा कि इस वर्ष वनस्पति विभाग की सुश्री तृप्ति शर्मा, भौतिक शास्त्र की श्रुति शुक्ला तथा राधिका अग्रवाल, माइक्रो बायोलाजी की सीमा मेहरा एवं ऐश्वर्या जैन तथा सांख्यिकी की सुश्री आयुषी गादिया एवं अनिमेष जैन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन को बताया।
इस सफलता के लिए महाविव्यालय परिवार ने मेडल प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। सम्मान समारोह का संचालन डा. रियाज अहमद मंसूरी ने किया एवं आभार डा. माया रानी देवडा ने माना। इस अवसर पर प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
===================