मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 3 अप्रैल 2023

कुसुम मारू अध्यक्ष ,रीना चोपड़ा उपाध्यक्ष, सपना मारू सचिव मनोनीत
मंदसौर। आगामी चातुर्मास की पूर्व जनकपूरा मूल बहू मंडल की मनवार पर बैठक हुई। इसमें मूल बहू मंडल अध्यक्ष पद पर कुसुम मारु, उपाध्यक्ष पद पर रीना चोपड़ा एवं सचिव पद पर सपना मारू को मनोनीत किया। इसके अलावा मार्गदर्शिका मंडल में बिंदिया मारु, शिखा दुग्गड़, संरक्षक प्रीति दुग्गड, संस्थापक शशि मारू, कोषाध्यक्ष विभा मालू, प्रवक्ता निशा मुरडिया, सांस्कृतिक मंत्री प्रियंका(गौरव किराना), संगठन मंत्री नेहा मारु, प्रचार मंत्री अंशु चौरडिया को मनाया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी में दिप्ती पोरवाल, पूजा मारु, निधी मुरडिया, सोनम कडावत, सोहिता नाहर, श्रद्धा जैन, दिव्या कांकरिया, प्रिया गांधी, टीना परिहार, अंकीता राका, अल्का खटोड, आर्ची मुरडिया को लिया गया है। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि मारू द्वारा नए कार्यकाल के सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई और पूर्व अध्यक्ष शिखा के बेहतरीन कार्यकाल के लिए बधाई दी। नव मनोनीत अध्यक्ष मारू ने बताया कि आगामी चातुर्मास सहित वर्षभर मूल बहू मंडल द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

======================
सरकार द्वारा धारा 49(6) की आड़ में पेंशनरों को गुमराह किया जा रहा है- प्रान्ताध्यक्ष श्याम जोशी
भारत पेंशनर समाज का जिला सम्मेलन सम्पन्न
मन्दसौर । भारत पेंशनर समाज एवं पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. जिला शाखा मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में जिले के पेंशनर का जिला सम्मेलन संजय गांधी उद्यान स्थित पं.मदनलाल जोशी सभागृह में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता भारत पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण शर्मा ने की एवं श्री श्याम जोशी प्रान्ताध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन म.प्र.के मुख्य आतिथ्य तथा भारत पेंशनर समाज के जिला संयोजक बलवंतसिंह कोठारी के आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर डॉ. योगेन्द्र कोठारी अनुयोग हॉस्पिटल मंदसौर के सौजन्य से पेंशनरों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में निःशुल्क उपचार, परामर्श एवं विभिन्न जांच कर पेंशनर्स के कार्ड बनाये गये । जिन पर अनुयोग हास्पिटल में इलाज करवाने मे ओपीडी शुल्क मात्र 100 रु. आजीवन लेकर उपचार किया जावेगा ।
इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष श्री श्याम जोशी ने कहा की म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धारा 49(6) की आड़ में पेंशनरों को गुमराह किया जा रहा है। पेंशनरों को कोई चिकित्सा सुविधा भी नहीं दी जा रही। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पेंशनरों के खिलाफ अपनाये जा रहे रवैयो को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी पेंशनर संघों की शीघ्र बैठक आयोजित कर विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा ।
अध्यक्षता करते हुए भारत पेंशन समाज मंदसौर के जिलाध्यक्ष श्री गोपालकृष्ण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के पांच लाख पेंशनरों को केन्द्र के पेंशनर एवं राज्य के कार्यरत कर्मचारियों की तुलना में महंगाई राहत केन्द्रीय तिथियों से नहीं दी जा रही वही पूर्व घोषित महंगाई राहत का एरियर भी नही दिया जा रहा है जबकि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय मे 6 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान के निर्देश शासन को दिये गये है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर पेंशनरों को होने वाली कठिनाइयों का उल्लेख कर इसके निराकरण की मांग की गई।
सम्मेलन में पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष एम.पी. सिंह परिहार ने कहा की सरकार पेंशनरों की उपेक्षा कर मांगो का निराकरण नहीं कर रही है हमें सभी संगठनों को एकजूट होकर प्रयास करना चाहिए। पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. के जिलाध्यक्ष सतीश नागर ने सभी पेंशनरों से एकजुट होकर संगठन के आंदोलन सफल बनाने का आह्वान किया एवं साथ ही शासन द्वारा की जा रही उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया।
सम्मेलन को सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ के जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर एवं म.प्र. पेंशनर एसोसिएशन म.प्र. विद्युत मंडल के जिलाध्यक्ष खूबचंद शर्मा ने भी संबोधित कर सभी पेंशनरों से एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया।
सम्मेलन की भारत पेंशनर समाज के तहसील अध्यक्ष सीतामऊ गोविन्दसिंह पंवार, भानपुरा मोहनलाल मरमट, गरोठ गिरजेश शर्मा, सुवासरा सुरेशचन्द गौड, दलौदा जयचंद पाटीदार, मल्हारगढ़ छगनलाल तंवर एवं राजेन्द्र पांडे, शैलेन्द्र गुप्ता, नरेन्द्रसिंह चौहान, ऋषभ कोठारी, राजेश दुबे, सी. के. विश्नोई, राधेश्याम टेलर, दिनेश आचार्य, राजेन्द्रसिंह चौहान, कन्हैयालाल भावसार आदि ने भी सम्बोधित किया था। इस अवसर पर भारत पेंशनर समाज के संरक्षक स्वर्गीय श्री अर्जुनसिंह राठौर, महामंत्री स्व. श्री अशोक श्रीवास्तव द्वारा संगठन के प्रति की गई सेवाओं के लिये स्मरण किया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री श्याम जोशी एवं संगठन के वरिष्ठ संरक्षक श्री ऋषभ कोठारी, श्री धर्मवीर गुप्ता एवं तहसील अध्यक्षों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। सरस्वती वंदना जयंत तारे तथा स्वागत गान ब्रजमोहन नराणीया ने प्रस्तुत किया। प्रारम्भ में भारत पेंशनर समाज एवं पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं तहसील अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा नागर, श्रीमती दया जोशी एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
सम्मेलन का सफल संचालन संगठन के जिला सचिव कैलाश जोशी, पी.के. भट्ट द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन भारत पेंशनर समाज के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अशोक कुमार शर्मा ने किया।
अनुयोग हॉस्पिटल का स्वास्थ्य शिविर
पेंशनर जिला सम्मेलन के अवसर पर डॉ. योगेन्द्र कोठारी अनुयोग हॉस्पिटल मंदसौर के सौजन्य से सम्मेलन में जिले से आये पेंशनरों का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों पेंशनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। इसमें निशुल्क जांच भी की गई। हॉस्पिटल की और से पेंशनर्स के कार्ड बनाये गये जिन पर अनुयोग हॉस्पिटल में मात्र 100 रु. के ओपीडी शुल्क पर रियायती दरों पर जांच की जायेगी। शिविर में अनुयोग हॉस्पिटल के एम.डी. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र कोठारी, स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. मिलेश नागर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण भोज, शुभम जैन, कैंसर मुँह गला विशेषज्ञ डॉ. प्रणय यजुर्वेदी, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप पाटीदार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मिषिका भोज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत भावसार, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. योगेन्द्र परिहार, जनरल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरुची माहेश्वरी, डॉ. जयदीप जोशी एवं फिजियो डॉ. लोकेन्द्र चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान कर परामर्श दिया। इस अवसर सम्मेलन के अतिथियों द्वारा डॉक्टरों का सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
======================
सेवानिवृत्ति पर शिक्षक कांग्रेस ने किया श्री मेरोठा का सम्मान 
बोलिया।मध्य प्रदेश की अंतिम सीमा पर बसे ग्राम बरखेड़ा अंबिका के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश चंद मेरौठा की सेवानिवृत्ति पर शिक्षक कांग्रेस ने भी उनका सम्मान समारोह किया।
संकुल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक कांग्रेस ने श्री मेरौठा का भव्य एवं भावभीना स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि कैलाश चंद मेरोठा शिक्षक कांग्रेस के भी पदाधिकारी रहे हैं । इन्होंने सेवाएं  बरखेड़ा अम्बेका  से शुरू की और अनवरत 41 वर्ष 2 माह से अधिक समय तक इसी विद्यालय में सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं ।
श्री मेरौठा बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं, जिन्होंने रिसोर्सेज पर्सन के रूप में विद्यालय, जन शिक्षा केंद्र, जनपद शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा केंद्र, डाइट सहित प्रदेशभर की अनेक बहुआयामी शिक्षण गतिविधियों में भाग लिया और अपना छाप छोड़ी है रंगकर्मी के साथ-साथ मेरोठा कवि भी है ।
 संकुल केंद्र बोलिया  द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास ,जिला परियोजना समन्वयक एवं एडीपीओ लोकेंद्र डाबी ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी गरोठ भगवान सिंह चौहान, बीआरसी नेपाल सिंह तोमर, संकुल प्राचार्य बालकृष्ण रत्नावत भी उपस्थित रहे।
 शिक्षक कांग्रेस के इंदौर उज्जैन संभाग प्रभारी एनडी वैष्णव ,जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पंड्या, प्रांतीय महामंत्री सलमा शाह ,संभागीय अध्यक्ष हरीश नामदेव ,शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल भीरमा, जिला सचिव कमल राठौर ,जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल रावत ,ब्लॉक अध्यक्ष भानपुरा  रोशन बाबू नीलगर ,ब्लॉक अध्यक्ष गरोठ लक्ष्मीनारायण  पाटीदार ,सचिव जहीर पठान, हीरेंद्र मिश्रा सहित शिक्षक कांग्रेस के अनेक पदाधिकारियो ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कैलाश चन्द्र मेरोठा का शाल ,श्रीफल ,पुष्प मालाओं और साफा बंधवा कर सम्मान किया। कार्यक्रम में अन्य कर्मचारी संगठनों के अलावा ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक जीसी व्यास एवं बीएसी अशोक कुमार पाटीदार ने किया अंत में कैलाश चंद मेरोठा ने संकुल के सभी विद्यालयों को दीवार घड़ियां भेंट की एवं सभी का आभार माना ।
कार्यक्रम के अंत मे सहभोज का भी आयोजन किया गया
======================
स्वच्छता से ही सौन्दर्य -रूपेंद्र पंड्या
मन्दसौर (म. प्र.) स्वच्छता से ही बाबा पशुपतिनाथ महादेव की नगरी मन्दसौर का सौन्दर्य निखरेगा । यह बात हमारी नगर पालिका क्यों नहीं समझ पा रही है । बारबार मन्दसौर अनुरागी नगर पालिका से निवेदन कर जगा रहे हैं । सहयोग का हाथ बढ़ा रहे हैं किंतु  दुःखद आश्चर्य है कि नगर पालिका प्रशासन आखिर क्यों आंखें मूंदे बैठा है । जबकि यह नगरपालिका की प्राथमिक जिम्मेदारी बनती है ।
उक्त बात वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रूपेंद्र पंड्या ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में प्रकाश गंधर्व, डॉ. देवेंद्र पौराणिक, राजेश मेड़तवाल, बंशीलाल टांक, प्रभाशंकर मेहता, रमेश सोनी, दिलीपकुमार काले, विक्रम विद्यार्थी,  अजीजुल्लाखान, राजाराम तंवर,  ब्रजेश बिरथरे, वीरेन्द्र भट्ट, राजनारायण भटनागर आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।
======================
जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर व संगीनी फोरम की ओर से 4-अप्रैल महावीर जयंती पर भोजन प्रसादी में झूठा नहीं छोड़ने वालो का बहुमान किया जावेगा
मंदसौर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष दिनांक 4 अप्रैल 2023 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इसमें जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर व संगीनी फोरम की ओर से सकल जैन समाज द्वारा आयोजित जुलूस का स्वागत  गांधी चौराहे पर किया जावेगा व स्वामी वात्सल्य (भोजन प्रसादी) में झूठा नहीं छोड़ने वालों का तिलक लगाकर बालपेन (पुरुष वर्ग) को बिंदी का पैकेट (महिला वर्ग) को देकर बहुमान किया जाएगा ।
महावीर जन्म कल्याणक पर पधारे हुए समस्त महानुभावों से ग्रेटर की ओर से अध्यक्ष-अशोक झेलावत उपाध्यक्ष-संजुला धींग, सचिव-गौरव मित्तल सह सचिव -जयप्रकाश चोपड़ा कोषाध्यक्ष-सुनील मारु प्रवक्ता- निलेश ओसवाल रीजन सचिव कमलेश कटारिया पूर्व अध्यक्ष ग्रेटर प्रेमेंद्र चोरर्डिया, अनिल जैन, कांतिलाल  संघवी,रमेश जी जैन,महेंद्र  जैन,प्रदीप पहाड़िया, महावीर पाटनी,लोकेन्द्र जैन,मुकेश धींग व संगीनी की ओर से अध्यक्ष-श्रीमती अनिता धींग,सचिव-श्रुति  जैन उपाध्यक्ष-कल्पना जैन कोषाध्यक्ष-उषा पाटनी सह सचिव-शेफाली झेलावत
आदि पदाधिकारी ने निवेदन किया है कृपया झूठा ना छोड़े उतना ही ले थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में ।
उक्त जानकारी ग्रेटर अध्यक्ष अशोक झेलावत सचिव गौरव मित्तल द्वारा दी गई।
======================
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने नवमनोनित अपर कलेक्टर श्री मुकेश सोनी का स्वागत सम्मान किया, समाजजनों ने दी आत्मीय विदाई
मन्दसौर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के द्वारा कल प्रतापगढ़ रोड़ स्थित नमस्ते जी गार्डन पर मंदसौर तहसीलदार मुकेश सोनी के अपर कलेक्टर पद पर पदोन्नत होने व झाबुआ स्थानांतरित होने पर उनका स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सोनी, स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष अजय सोनी कॉलोनाईजर एवं महिला मण्डल जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु मनोहर सोनी की ओर से यह बिदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवमनोनित अपर कलेक्टर झाबुआ श्री सोनी को स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल भेंटकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित स्वर्णकार समाज के महानुभावों व माता बहनों ने पुष्पहार पहनाकर श्री मुकेश सोनी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनी का भी भव्य स्वागत किया।
अपर कलेक्टर झाबुआ श्री मुकेश सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज ने आज मेरा सम्मान व स्वागत कर जो मुझे समाज के बीच आने का अवसर दिया है उसके लिए मैं सभी समाजजनों का आभारी हूूॅ। आपने कहा कि समाज को जब भी मेरे सहयोग व मेरे उपस्थिति की आवश्यकता होगी मैं समाजजनों के साथ रहूंगा। आपने स्वर्णकार समाज के सम्मान समारोह से अभिभूत होकर कहा कि मैं समाज की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहा हूॅ और आगे भी तत्पर रहूंगा।
स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कारूलाल सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज परिश्रमी व सेवाभावी समाज है। समाज ने अपने परिश्रम के बल पर पूरे देष में ख्याति अर्पित की है। हमारे मंदसौर के तहसीलदार रहे मुकेश सोनी ने मंदसौर में रहते हुए जो सेवा का कार्य किया है वह सदैव स्मरणीय रहेगा।
स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष अजय सोनी कॉलोनाईजर ने कहा कि श्री मुकेष सोनी का मंदसौर में तहसीलदार पद पर रहते हुए दिन दुखियों, जरूरतमंदों की आवश्यकता पड़ने पर सहायता की गई वह सदैव स्मरण में रहेगी। कोरोना काल में उन्होंने पूरे मंदसौर नगर में जो सेवा भाव से काम किया वह अनुकरणीय है। मंदसौर का स्वर्णकार समाज यह आशा व्यक्त करता है कि श्री सोनी जहां भी पदस्थ रहे स्वस्थ रहे मस्त रहे और समाज का नाम रोशन करे।
कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज षहर पंचायत सचिव भूपेन्द्र सोनी, जनकूपुरा पंचायत अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, समाज के वरिष्ठजन मनेाहर सोनी पूर्व पार्षद, मनोहर सोनी जावदवाला, शांतिलाल सोनी, मांगीलाल सोनी आकोदड़ावाला, संजय वर्मा, मोहनलाल सोनी, हेमंत सोनी, राजेश सोनी ऐरावाला, मनीष सोनी लाला, अजय रूनवाल, अनिल सोनी बीएसएनएल, जयप्रकाश सोनी, महेश सोनी ऐरावाला, गजेन्द्र सोनी, अजय चौधरी, दिलीप सफाईबंद, प्रदीप अफजलपुरवाला, राजेश सोनी अफजलपुरवाला, दिलीप नाहरगढ़वाला, गोपाल बरखेड़ावाला, दिपक सोनी दिवान, किशोर सोनी, ओमप्रकाश सोनी, राजेश जयपुर वाला, प्रदीप सोनी चक, शेलेश सोनी, विश्वनाथ सोनी एड., महेश सम्राट, लक्ष्मीकांत सोनी, विजयराज सोनी, गोपाल सोनी रठाना, चंचल सफाई बंद, डॉ. मुकेष सोनी, गौरव सोनी,  भगवतीलाल पेंटर, अल्केश सोनी, मयंक सोनी, बहादुर सोनी, पिंटू सोनी, कृष्णा सोनी, गौरव ऐरावाला, हरिश सोनी, विनोद सोनी, दीपक सोनी, महिला मण्डल की संरक्षक लीलादेवी कारूलाल सोनी, बबीता सोनी, रेखा सोनी ऐरावाला पार्षद, टून्ना सोनी, हंसा सोनी, रचना सोनी, सुमन वर्मा, पूजा सोनी, पूनम सोनी, आरती सोनी, आयुषी सोनी, निधि सोनी, मंजू सोनी, सरिता सोनी, सपना सोनी आदि ने भी श्री मुकेश सोनी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नवयुवक मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सोनी मेलखेड़ा ने किया। आभार समाज की कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने माना।
======================
गुलाब में खुशबू पानी में प्रवाह रहे, तेरे मेरे बीच एक दूजे की चाह रहे
अ.भा. साहित्य परिषद मालवा प्रांत की वर्चूअल बसंत कवि गोष्ठी सम्पन्न
मर्यादा का पाठ पढ़ाती है कविता- ऋषिकुमार मिश्र

मन्दसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रांत इंदौर की ऑनलाइन (वर्चुअल) कवि गोष्ठी केन्द्रीय महामंत्री ऋषि कुमार मिश्र के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा इंदौर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
स्वागत उद्बोधन देते हुए श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा ने कहा कि मालवा प्रांत में ऑनलाइन कवि गोष्ठीयां कोरोना काल से ही प्रचलन में होकर नियमित रूप् से आज भी हो रही है। गत वर्ष में 204 प्रांतीय कार्यक्रम हुए जिसमें से 25 कार्यक्रम ऑनलाईन हुए। आनलाईन कार्यक्रम में इकाई के सभी सदस्यों को पटल पर आने एवं एक दूसरे से मिलने के अवसर मिलते है। सभी एक दूसरे की रचनाओं का आनंद भी वर्चुअल रूप से लेते रहते है।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ऋषि कुमार मिश्र ने कहा कि मालवा प्रांत का नववर्ष एवं बसंत निमित्त काव्य गोष्ठी का आयोजन बसंत के महत्व का प्रतिपादित करता है। बसंत का अर्थ है बस-अंत याने अंतिम क्षण के एहसास जिसे रूक जाना या मर्यादा मंे रहने की सीख होता है और कवि भी अपनी रचनाओं में मर्यादा का पालन करना सिखाते है। दूसरे शब्दों में ‘‘मर्यादा का पाठ पढ़ाती है कविता’’; आपने इस अवसर पर एक कविता ‘‘एक पृष्ठ बंद हुआ, एक पृष्ठ खुल गया, आषा निराशा का महती अभिलाषा का‘‘ सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत संचालिका पूर्णिमा मलतारे धार ने गणपति वंदना ‘‘जय हो गणनायक सिद्धी विनायक’’ सुनाकर की। सरस्वती वंदना दिलीप शर्मा देवास ने ‘‘वीणा वादिनी मैया सुन लो मेरी पुकार‘‘ सुनाकर की।
नंदकिशोर राठौर ने होली गीत ‘‘मना को मना ले मत इंकार तू तो रंग लगा दे यार’’ सुनाकर तो नरेन्द्र भावसार ने ‘‘ लो फिर आ गया बसंत‘‘ कविता प्रस्तुत की। प्रमोद मिश्र बड़वानी ने ‘‘चैत्र शुक्ल नवमी दिवस जन्मे थे श्रीराम, रघुकुल के उत्थान में जुड़े नये आयाम’’ सुनाकर राम जन्म को याद किया। मंदसौर के सुरीले कवि नरेन्द्र त्रिवेदी ने गीत मन दे दिया ना समझी कैसे मन बसिया से बात कहूं सुनाया।
मनोहर मधुकर जावरा ने ‘‘गुलाब में खुशबू पानी में प्रवाह रहे, तेरे मेरे बीच एक दूजे की चाह रहे‘‘ सुनाकर काव्य गोष्ठी में गतिमान किया। अर्चना राठौर झाबुआ ने ‘‘बसंत से सजकर कर आया नववर्ष‘‘ सुनाकर नये साल का स्वागत किया। बाल कवि वेदान्त मिश्र (10वर्ष) बड़वानी ने ‘‘तन जरजर हो जाये लेकिन मन में रहे प्रतिक्षा जारी’’ सुनाकर दाद बटोरी। साथ ही काव्य गोष्ठी में गोपाल बैरागी मंदसौर ने ‘‘दर्द भरे गीत गा रहे हम’’, सीताराम मालाकार मूंदी ने ‘‘धरती का श्रृंगार करने बसंत ऋतु आई हे‘‘, सपना सोनी इंदौर ने ‘‘बस एक शाम से शुरूआत हुई, फिर हर शाम उनके साथ हुई’’, मीनाक्षी यादव महू ने ‘‘श्याम धुन श्याम धन, श्याम नभ, अंधेरे जीवन का प्रकाष मेरा श्याम है’’, अशोक कुमार नेगी खण्डवा ने ‘‘टेसू की सुर्खी निमाड़ की धूप’’, प्रकाश पाण्डे उत्तराखण्ड ने ‘‘आई ऋतु बसंत मदमाती’’, ओम कुशवाह धामनोद ने ‘‘ए रंग रेज रंग दे चुनरिया’‘, ललिता जायसवाल धामनोद ने ‘‘वो करीब आए और आकर गुजर गए तो आना कैसा’’, भेरूसिंह चौहान झाबुआ ने ‘‘दीप जले घर आंगन में नया साल है आया’’, नरेन्द्रपालसिंह राणावत मंदसौर ने ‘‘कोयल तेरी कूूक, जगावे हूक, तू अब तो रूक जियरा माने ना’’, विजय शर्मा खलघाट ने गुड़ी पड़वा मनाओ, मंगल गीत गाओ’’ तथा प्रकाश हेमावत ने पप्पू की कविता सुनाई। कवि गोष्ठी का संचालन पूर्णिमा मनतारे धार ने किया एवं आभार प्रमोद मिश्र बड़वानी ने माना।
=======================

प्रचार रथ गांव-गांव में कर रहा लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार

मंदसौर 2 अप्रैल 23/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के संबंध में प्रचार रथ के द्वारा गांव गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आज यह रथ कचनारा, नगरी, पटलावद, लमगरा गावों में पहुंचा। यह प्रचार रथ गांव में चल रहे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कैंप। जहां पर बहनों के आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। वहां तक पहुंच रहा है। गांव की विभिन्न गलियों में होते हुए, दूसरे गांव तक पहुंच रहा है। साथ ही सरकार की उपलब्धियों एवं लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार कर रहा है। जिससे आम व्यक्ति योजना के बारे में जान सकें।

======================

लाडली बहना प्रचार रथ 3 अप्रैल को मल्हारगढ़ सेक्टर 1 तथा 2 में करेगा प्रचार-प्रसार

मंदसौर 2 अप्रैल 23/ मध्य प्रदेश सरकार के विगत 3 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रचार रथ के माध्यम से किया जा रहा है। यह रथ 3 अप्रैल को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 1 तथा 2 में भ्रमण करेगा।  सेक्टर 1 के अंतर्गत ग्राम पिपलिया रायसिंह, खात्याखेड़ी, खूंटी, गोपालपुरा, पिर गुराडिया, पिपलिया जोधा, रतन पिपल्या एवं कितू खेड़ी मैं प्रचार करेगा। सेक्टर 2 के अंतर्गत ग्राम ढबाला, बिल्लोद, काचरिया कदमाला, चिल्लोद पिपलिया, डोडियामीणा, सिंदपन, मुंदड़ी तथा बाबू खेड़ा में प्रचार-प्रसार करेगा।

======================

प्रेडेटर प्रूफ सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक फेंसिंग के लिए ऑनलाईन निविदा 5 अप्रैल तक आमंत्रित

मंदसौर 2 अप्रैल 23/ वनसंरक्षक एवं पदेन वनमण्‍डलाधिकारी सामान्‍य वनमंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंदसौर वनमंडल के अंतर्गत गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में चीता पूर्नस्‍थापना हेतु चीतों के लिए प्रेडेटर प्रूफ सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक फेंसिंग कराने हेतु ऑनलाईन निविदा 5 अप्रैल 2023 को 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा के साथ कार्यो के डिजाइन एवं स्‍पेसिफिकेशन म.प्र. शासन वन विभाग की वेबसाईड www.mpforest.gov.in एवं e-tender portal पर देख सकते है। निविदा के संबंध में अधिक जानकारी के लिये वनसंरक्षक एवं पदेन वनमण्‍डलाधिकारी सामान्‍य वनमंडल मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है। 

======================

शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 20 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 10 अप्रैल तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 2 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम भूकी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 20 रकबा 9.800 हें. भूमि अस्‍थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम भू‍की अथवा न्‍यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्‍तुत कर सकता है।

======================

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5 हजार अप्रेंटिस की भर्ती

मंदसौर 2 अप्रैल 23/ अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आरएस इंदेरीया ने बताया की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5000 अप्रेंटिस की भर्ती की जा रही है । आवेदक का स्नातक होना अनिवार्य है । आवेदक की आयु न्यूनतम 20 वर्ष से अधिक 28 वर्ष के बीच होना चाहिए। एससी, एसटी,ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी आदि के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार छूट उपलब्ध है l भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है l आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 है l कृपया अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल बैंक की वेबसाइट देख सकते है । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत खाते खोले जा रहे है । 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जिले की सभी शाखाओं द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते खोले जा रहे है ।  जिन महिलाओं के खाते पहले से बैंक में खाते खुले हे और निष्क्रिय है, लेन देन नही किया जा रहे है । ऐसे खाते को वह बैंक में जाकर सक्रिय कर सकते है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आरएस इंदेरीया ने बताया की डीबीटी समर्थ करने खाता सक्रिय करने हेतु आधार और मोबाइल को  बैंक शाखा में जाकर खाते जुड़वाए । जिससे लाड़ली बहना योजना की राशि एव प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना सीधे खाते में जमा हो सके । खाता खोलते समय बैंक द्वारा एटीएम मोबाइल बैंकिंग डेबिट कार्ड सुविधा भी दी जा रही है ।

======================

रासेयो विश्वविद्यालय स्तर शिविर के तृतीय दिवस में स्वयंसेवकों ने दलौदा में स्वच्छता अभियान चलाया

मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि शास. स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय मन्दसौर द्वारा आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय स्तरीय सप्त दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस दलौदा में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने    डॉ.के.आर. सूर्यवंशी जिला संगठक, प्रो. अनिल कुमार आर्य, प्रो. सुनील जोशी, प्रो. भूरसिंह निंगवाल, डॉ. शेखर जैन, प्रो. योगेंद्र जैन, प्रो. प्रहलाद भट्ट, डॉ. राजेश कौशिक के नेतृत्व में  दलौदा की रेलवे फाटक से लेकर गौशाला धुंधड़का तक सड़क की दोनों  ओर स्वच्छता अभियान चलाया और सड़क की दोनों प्लास्टिक बिनकर स्वच्छता का संदेश दिया। इससे पूर्व  स्वयंसेवकों  ने गौशाला दलौदा के प्रथम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर गाजर घास उन्मूलन का कार्य किया।

शिविर के बौद्धिक सत्र में थाना प्रभारी दलौदा श्री संजीव सिंह परिहार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु योजना बद्ध समय प्रबंधन के साथ तैयारी के बारे में बताया। योगाचार्य बंशीलाल जी टॉक ने विद्यार्थियों को योग के महत्त्व को बताकर यौगिक क्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य और वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. बी. आर. नलवाया ने विद्यार्थियों को जीवन सफल होने के लिए महत्त्वपूर्ण सूत्र बताएं। डॉ. एस. के. तिवारी, प्राध्यापक वाणिज्य ने एनएसएस कैंप के अपने अनुभव सुनाकर बताया है कि मैं प्रोफेसर भी एनएसएस के माध्यम से बना हूं। प्रो. सोनगरा ने कहा की अपने जीवन में सेवा का भाव रखे,अपने जीवन में परोपकार की भावना विकसित करें । इस अवसर प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा ने भी संबोधित किया।

रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भव्य कवि सम्मेलन में कविवर मोहित गोस्वामी के नेतृत्व में कवि श्री योगेश शर्मा, कवि श्री यशवंत पाटीदार, कवि  श्री अंशुल जोशी, कवि श्री अंकित दीवाना, कवि श्री अनिल किराना, कवि श्री मनीष धाकड़ आदि ने  देशी हास्य, नव रस प्रधान काव्य, देश भक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ सुनाया। कवियों के साथ स्वयंसेवकों ने भी काव्य पाठ प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को निखारा।

======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}