मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई नई शराब नीति के बाद, 01 अप्रेल से शराब दुकानो के बाहर आहते बन्द

****************************
सीतामऊ। मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा लाई गई नई शराब नीति लागू करने के बाद शराब दुकानों के बाहर संचालित अहाते बन्द कर दी गई है। जिसका प्रभाव अब दूकानों के बाहर देखने को मिल रहा है। वही शराब पीने के शौकीन भी अब असमंजस में है क्योंकि अब उनको शराब लेकर घर जाकर पीना पड़ेगा, ऐसे में अब शराब दुकानों के साथ ही होटलों एवं ढाबो पर बैठकर भी नही पिया जा सकता।
01 अप्रैल से मध्य प्रदेश में लागू हुई नई शराब नीति का असर सीतामऊ के शराब ठेके के पास दिखा जहां पर पूर्व में लगाई गई ग्रीन मेटि निकाल दी गई है पूर्व में इसकी आड़ लेकर कई शराबी सुबह और शाम इस शराब पीते थे परन्तु अब यहां बिठाकर शराब नही पिलाई जा सकती जिससे दूकानों की सेल भी प्रभावित होगी। अब देखने की बात यह रहेगी कि स्थानीय प्रशासन कितने समय तक नियमो का पालन करा पाएंगे..?