छोटी काशी की पावन धरती पर हनुमान जन्म उत्सव पर होगा ऐतिहासिक भव्य आयोजन
*****************************
हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विशाल भव्य वाहन रैली एव संगीतमय सुंदरकांड
सीतामऊ। ( भूपेन्द्र परिहार)छोटी काशी की पावन नगरी धार्मिक नगरी के नाम से विख्यात 12 महीने के 12 से अधिक धार्मिक आयोजन होने में अपना जिले में प्रथम नाम स्थान करने वाले सीतामऊ के पंचतीर्थ बालाजी मंदिर मंदसोर दरवाजा हनुमान झंडा समिति के नेतृत्व में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर विशाल चल समारोह एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा ।
5 अप्रैल पूर्व संध्या काल में विशाल भव्य वाहन रैली नगर आराध्य देवी मां मोड़ी माता जी मंदिर प्रांगण से शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगी इसके साथ ही मंदसौर दरवाजा स्थित पंच तीर्थ बालाजी मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड रामसनेही समिति गंगाखेड़ी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी इसी तरह हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रात काल से ही हवन पूजा पाठ के साथ विशाल चल समारोह शोभायात्रा मोड़ी माता जी मंदिर से शाम को 4:00 बजे से धूमधाम से निकाली जाएगी चल समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र जावरा के मशहूर डीजे ढोल बेड मनासा अखाड़ा जय बजरंग व्यामशाला विक्रमगढ़ आलोट बग्गी तोप बग्गी आदि आकर्षित का केंद्र झांकियां रहेगी इस आयोजन को लेकर हनुमान झंडा समिति के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत में लगे हुए हैं पूरे नगर में सजावट झंडे लगा दिया गए इव तन मन धन से इसी तरह विशेष तौर पर झंडा समिति के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का झंडा निकाला जाता है इसी तरह हनुमान झंडा समिति 20 साल से सक्रियता अपनी निभा रही है इसी तरह धार्मिक आयोजन भी करते हुए आयोजन को सफलता की ओर ले जा थे एवं प्रचार प्रसार जोरों शोरों पर चल रहा है इसी तरह समिति के द्वारा आग्रह किया गया कि इस विशाल चल समारोह शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का लाभ लेवे।