रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 2 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों हेतु विधायक तथा कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण किया

रतलाम अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 8 अप्रैल को प्रस्तावित शहर आगमन के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। शनिवार को प्रातः विधायक श्री चैतन्य काश्यप, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा  तथा कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया जहां पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद दोपहर में कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार तथा विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों को लेकर स्थल निरीक्षण किए गए।

विधायक श्री काश्यप, कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा तथा अधिकारियों द्वारा स्थानीय नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया गया जहां पर महिला सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है। स्टेडियम के अंदर के भाग के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा विद्युत वितरण कंपनी को कुछ पोल हटाने के निर्देश दिए गए। स्टेडियम मार्केट से लगे हिस्से में निर्गमन द्वार बनाने के लिए नगर निगम के आयुक्त श्री ए.पी. सिंह गहरवार को निर्देशित किया गया। ग्राउंड में बैठक व्यवस्था, कुर्सियों का इंतजाम, सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, ग्रीन रूम निर्माण, सफाई इत्यादि के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास हेतु स्थल चिन्हित किया गया। व्यवस्थाओं के संबंध में विधायक  तथा कलेक्टर द्वारा गहन चर्चा की गई। विधायक तथा अधिकारियों द्वारा स्थानीय आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया जहां पर प्रबुद्धजनों, गणमान्य नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री का संवाद होगा। इसके अलावा बंजली हवाई पट्टी पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

इस दौरान एसडीएम श्री संजीव पांडे, श्री निर्मल कटारिया, श्री मनोहर पोरवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री मोहम्मद हनीफ शेख, श्री सुरेश व्यास, श्री जी.के. जायसवाल, श्री श्याम सोनी, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री सुरेश वर्मा, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, एनआरएलएम जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला, स्टेशन रोड थाना प्रभारी श्री किशोर पाटनवाला, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी श्री राजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे।

==========================

सेवानिवृत्ति पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चौधरी को भावभीनी विदाई

रतलाम 1 अप्रैल 2023/ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में श्री चौधरी का पुष्पमालाओं, शाल, श्रीफल से स्वागत, सम्मान किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में श्री चौधरी के सरल सहज व्यवहार एवं कर्तव्य निष्ठा की सराहना की।

कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुश्री कादंबिनी धकाते, कलेक्ट्रेट अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय, स्टेनो श्री इरफान खान तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपने 34 वर्ष के लंबे शासकीय सेवाकाल में श्री चौधरी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य सेवा दी गई। अपने कार्य को गंभीरता एवं निष्ठा के साथ किया गया। विदाई कार्यक्रम में श्री अनिल भाना, श्री रजनीश सिन्हा, श्री शकील अहमद खान, श्री अरुण पाठक, श्री इरफान खान आदि ने अपने संबोधन में श्री चौधरी सहज, सौम्य व्यवहार की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। वक्ताओं ने श्री चौधरी के समर्पण के साथ कार्य करने, मेहनत एवं गंभीरता के साथ दायित्व का निर्वहन करने की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकांत उपाध्याय ने किया।

==========================

कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश

रतलाम 1 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जावरा के कॉलोनाइजर दिनेश पिता कन्हैयालाल सैनी के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक ने बताया कि नगर परिषद पिपलोदा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में सर्वे नंबर 138813901433/21434 रकबा क्रमशः 0.2062.9030.4051.036 हेक्टेयर भूमि पर वर्ष 2016 के पश्चात कॉलोनी निर्मित होना पाए जाने से मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 तथा मध्यप्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम 2021 में विहित प्रावधानों के तहत कॉलोनाइजर को कॉलोनी सेल द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर कॉलोनी के सभी चिन्हांकन एवं सभी प्रकार के निर्माण कार्य हटवाया जाकर 15 दिवस की समयावधि में मय दस्तावेजों के 21 फरवरी तक समक्ष में उपस्थित होने हेतु लिखा गया था किंतु कॉलोनाइजर द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही अपना उत्तर प्रस्तुत किया गया।

कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त भूमियों के भूव्यपवर्तन  आदेश जारी किए गए हो तो तत्काल निरस्त करते हुए भूमि अभिलेख के कॉलम नंबर 12 में अनाधिकृत कॉलोनी की भूमि दर्ज करें तथा मध्यप्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम 2021 के नियम अनुसार अनधिकृत कॉलोनी में विकास निर्माण हटाते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिक सूचना दर्ज करवाये। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा जिला पंजीयक को निर्देशित किया गया है कि उक्त भूमि सर्वे क्रमांको की भूमि के अंतरण पर तत्काल रोक लगावे।

==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}