दलौदामंदसौर जिला

भगवान विश्वकर्मा चल समारोह निकाला गया

——————————

बड़वन-दलोदा तहसील के गांव बनी में रामनवमी का शुभ अवसर पर राम जानकी मंदिर विश्वकर्मा मंदिर समिति जांगिड़ ब्राह्मण मेवाड़ा सुथार समाज द्वारा बड़े हर्ष के साथ आयोजन किया जिसमें 29 /03/ 2023 को कथा आयोजन 30 मार्च को भव्य कलश यात्रा व भगवान विश्वकर्मा का चल समारोह निकाला गया तथा मंदिर हवन आरती एवं प्रसाद वितरण में सैकड़ों समाज जन की उपस्थिति रही साथी समाज जनों की एक सामूहिक सभा का आयोजन माली समाज ओडी वाली धर्मशाला में हुआ जिसमें समाज के मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ जी नगरी द्वारा की गई मुख्य अतिथि स्थानीय गांव बनी सरपंच पटेल शांति लाल जी धाकड़ एवं विशेष अतिथि श्री मनोहर जी ठना जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री दिनेश जी धाकड़ जनपद पंचायत सदस्य मंदसौर समाज के अतिथि श्री लक्ष्मीनारायण जी चंदवासा श्री मांगीलाल जी काटिया श्री मोहनलाल उपरवाड़ा श्री ओम प्रकाश जी कुकड़ेश्वर श्री सतीश जी शर्मा शेरपुर श्री उदय लाल जी बनी श्री गोपाल जी विश्वकर्मा बड़वन श्री रमेश  साखतली श्री रमेश  दलोदा श्री बसंती लाल जी बांसवाड़ा श्री रामनिवास कारपेंटर हनुमंत्या बांसवाड़ा श्री मोहनलाल  बरवाड़ा का पुष्प हार से स्वागत पश्चात उद्बोधन दिया तथा आगामी वर्ष भोजन समिति हेतु स्थाई सदस्यता हेतु राशि निर्धारित कर सदस्यों की सूची बनाएं समाज के उत्थान हेतु हितों को मध्य नजर आगामी वर्ष में जिला एवं तहसील स्तरीय समिति हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया कार्यक्रम का संचालन श्री गौतम लाल जी कुलथाना द्वारा किया गया कार्यक्रम की अतिथियों का मंदिर समिति द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया सफल आयोजन संपन्न हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}