समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 1 अप्रैल 2023
तीन साल बढे है] सबसे आगे खडे है- देख रहा सारा देश- सबसे आगे मध्यप्रदेश
एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने अठाना में झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया
नीमच 31 मार्च 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के प्रवास के दौरान नगर परिषद अठाना में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के फार्म भरने के लिए आयोजित शिविर स्थल पर म.प्र.शासन की तीन वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिए तीन साल बढे है] सबसे आगे खडे है- देख रहा सारा देश- सबसे आगे मध्यप्रदेश प्रचार रथ, को झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रिंका जैन, श्री सचिन गोखरू, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में लाडली बहनाएं उपस्थित थी।
जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल द्वारा म.प्र.सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों और लाडली बहना योजना व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार करवाये गये, इस प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रचार रथ व्दारा अब तक नगरपालिका नीमच, नगर परिषद सरवानिया महाराज, ग्राम मात्याखेडी, भाटखेडा, मोडी माता जी, बरखेडा कामलिया, नगर परिषद जीरन, जावद, नयागांव, एवं अठाना आदि नगर एवं गावों का भ्रमण कर, म.प्र.शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया है।
==============================
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने विभिन्न गांवों में
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन कार्य का जायजा लिया
नीमच 31 मार्च 2023,प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो एवं गांवों में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के ऑनलाईन पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।
जिला पंचायत के सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने शुक्रवार को नीमच क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाटखेडा, जमुनिया कलां, महुडिया, दडोली, समेल, आदि ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर महिलाओं के पंजीयन कार्य का जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को महिलाओं के आवेदनों के ऑनलाईन पंजीयन का कार्य तत्परतापूर्वक करने के निर्देश दिए।
==============================
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी ;-मंत्री श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने अठाना में लाडली बहनाओ के फार्म भरवाकर, किया संवाद
नीमच 31 मार्च 2023, प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना प्रारंभ की जा रही है इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 8 हजार रूपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जावेगा। इस योजना से युवा काम सीखकर रोजगार हासिल कर आत्मनिर्भर बन सकेगे। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को नगर परिषद अठाना में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित शिविर में महिलाओं के फार्म भरवाने के बाद, लाडली बहनाओं से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें साल भर तक 8 हजार रूपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जावेगा।
एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने लाडली बहनाओं से संवाद कर, इस योजना के बारे में जानकारी ली। नगर परिषद अठाना के वार्ड नम्बर 14 में आयोजित इस शिविर में लाडली बहनाओं ने मंत्री श्री सखलेचा को राखी बांधकर आभार जताया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविर में लाडली बहना न.प.अध्यक्ष श्रीमती रिंका जैन, महिला पार्षदगणों और शिविर में बडी संख्या में उपस्थित लाडली बहनाओं ने उत्साहपूर्वक एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा को राखी बांधकर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू करने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
मंत्री श्री सखलेचा ने अठाना के शीतला माता चौक पर महिलाओं से संवाद करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत न केवल बेरोजगार युवक बल्कि महिलाएं एवं युवतियां भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी। प्रशिक्षण की व्यवस्था उनके निवास स्थल के आस-पास के गांव कस्बे या शहर में की जावेगी। यह योजना आगामी जुलाई से प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने सभी बेरोजगार युवाओं और युवतियों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान भी किया। प्रारंभ में एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने शिविर में उपस्थित महिलाओं का पुष्पाहारो से स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर परिषद अठाना की अध्यक्ष श्रीमती रिकां जैन, श्री सचिन गोखरू, पार्षदगण, पत्रकारगण, सीएमओ श्री पीके सिह व अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
==============================
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पडदा-भाटखेडी में लाडली बहना पंजीयन कार्य का जायजा लिया
कलेक्टर ने ईकेवायसी एवं पजीयन केंद्रों का निरीक्षण किया
नीमच 31 मार्च 2023, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को नीमच जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत विभिन्न गांवों, वार्डो में किए जा रहे बहनाओं के ईकेवायसी एवं आवेदनों के पंजीयन कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर ने मनासा जनपद की ग्राम पंचायत पडदा एवं भाटखेडी तथा मनासा नगर के वार्ड नम्बर 13 में लाडली बहना योजना के तहत स्थापित ईकेवायसी कार्य एवं आवेदनों के पंजीयन की प्रक्रिया का जायजा लिया और संबंधित कर्मचारियों को लाडली बहनाओं के आवेदनों क ऑनलाईन पंजीयन का कार्य तत्परतापूर्वक करने के निर्देश दिए।
उन्होने संबंधित ग्राम पंचायत में कुल पात्र महिलाओं की संख्या एवं ऑनलाईन किए गये आवेदनों की संख्या आदि की जानकारी भी ली। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पडदा, भाटखेडी पंजीयन केंद्र पर उपस्थित लाडली बहनाओं से चर्चा कर, आवेदन पत्र भरने में लगने वाले समय आदि के बारे में जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री डीएस मशराम, तहसीलदार श्री बीके मकवाना, सीएमओ श्री महेन्द्र वशिष्ट भी उपस्थित थे।
==============================
एसडीएम शिवानी गर्ग ने लाडली बहना योजना के पंजीयन कार्य का जायजा लिया
एसडीएम श्रीमती गर्ग न किशनपुरा में घर-घर जाकर भरवाये फार्म
नीमच 31 मार्च 2023, जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदनों के पंजीयन का कार्य गांव-गांव एवं शहरी क्षेत्रों के वार्डो में किया जा रहा है। एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के आवेदनों के पंजीयन कार्य का जायजा लिया। एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने ग्राम किशनपुरा में स्वयं घर-घर जाकर महिलाओं के ऑनलाईन पंजीयन करवाये। इस मौके पर जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे भी उपस्थित थे।
==============================
विद्यालय, अभिभावकों को पुस्तकों का पूरा सेट लेने के लिए बाध्य ना करें
नीमच 31 मार्च 2023,जिला शिक्षा अधिकारी नीमच द्वारा जारी आदेशानुसार जिलों की सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय (मा.शि.म./सी.बी.एस.ई.एवं अन्य बोर्ड से संबंध) अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उपयोग में आने वाली पुस्तकें प्रकाशक का नाम सहित तथा प्रत्येक कक्षा में ली, जानी वाली विद्यालय शुल्क की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेगें।
जिले के सभी पुस्तक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है, कि वे किसी भी अभिभावक को इस बात के लिए बाध्य नहीं करेगें, कि पुस्तक का पूरा सेट ही लेवें, जिस अभिभावक को जितनी पुस्तकों, कॉपी की आवश्यकता है, उन्हे उतनी ही दी जावेगी। साथ ही पुस्तक के साथ कॉपी, पेन, कवर लेने के लिए भी बाध्य नही करेगें। सभी शासकीय विद्यालयों को निर्देशित किया गया है, कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला नीमच के मान्यता कक्ष में तीन दिवस में विद्यालय में उपयोग होने वाली कक्षावार पुस्तकों की सूची प्रकाशक का नाम सहित तथा कक्षावार ली जाने वाली स्कूल फीस का विवरण अनिवार्यता जमा करवायें।
==============================
दसवीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप दिया जायेगा- श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने नयागांव एवं सरवानिया महाराज में लाडली बहनाओं से किया संवाद
नीमच 31 मार्च 2023, जावद क्षेत्र के कक्षा दसवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क लेपटॉप प्रदान किया जावेगा। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को नगर परिषद नयागांव एवं सरवानिया महाराज में मुख्यमंत्री लाडली बहनाया योजना के तहत आयोजित विशेष शिविर में महिलाओं के ऑनलाईन फार्म भरवाने के बाद महिलाओं से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गौखरू, श्री अर्जुन माली, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश जाट, श्री रूपेन्द्र जैन, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
इस शिविर में एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने स्वयं लाडली बहनाओं के फार्म भरे और अपनी उपस्थिति में उनका आवेदन ऑनलाईन पंजीकृत करवाया। लाडली बहनाओं ने महिलाओं के हित की योजना प्रारंभ करने पर एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा को राखी बांधी और मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि आज का समय डिजिटल क्रांति का समय है, सभी को डिजिटली साक्षर होना चाहिए। उन्होने कहा, कि आने वाले दिनों में हर परिवार के एक सदस्य को डिजिटली सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
==============================