समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 31 मार्च 2023

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 8 हजार रूपये हर माह-मंत्री श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने डिकेन व रतनगढ में लाडली बहनाओ के फार्म भरवाकर, किया संवाद
नीमच 30 मार्च 2023, प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 8 हजार रूपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जावेगा। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को नगर परिषद डीकेन व रतनगढ में लाडली बहना योजना के तहत आयोजित शिविर में महिलाओं के फार्म भरवाने के बाद लाडली बहना उसे संवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें साल भर तक 8 हजार रूपये प्रतिमाह का भुगतान सरकार द्वारा किया जावेगा।
एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने लाडली बहनाओं से संवाद कर, इस योजना के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का सफलतापूर्वक ऑनलाइन फार्म भरने वाली बहना श्रीमती चंदा राठौड़ ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को महिलाओं के लिए काफी लाभकारी बताया। उन्होंने कहा, कि इस योजना से उनके जैसी महिलाओं की जिंदगी में काफी सकारात्मक बदलाव आएगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेगी। श्रीमती चंदा राठौड़ ने कहा, कि उन्हें लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने में कोई दिक्कत नहीं हुई और मात्र 10 से 15 मिनट में उनका फार्म सफलतापूर्वक भर गया। रतनगढ व डिकेन में लाडली बहनाओं ने मंत्री श्री सखलेचा को राखी बांधकर आभार जताया। डिकेन में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविर में लाडली बहना श्रीमती श्यामू बाई एवं श्रीमती सीमा भट्ट एवं रतनगढ में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई गुर्जर सहित पांच अन्य बहनाओं ने एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा को राखी बांधकर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू करने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
मंत्री श्री सखलेचा ने डीकेन के गणपति चौक एवं रतनगढ के नगर परिषद कार्यालय में महिलाओं से संवाद करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत न केवल बेरोजगार युवक बल्कि महिलाएं एवं युवतियां भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी। प्रशिक्षण की व्यवस्था उनके निवास स्थल के आस-पास के गांव कस्बे या शहर में की जावेगी। यह योजना आगामी जुलाई से प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने सभी बेरोजगार युवाओं और युवतियों से इस योजना का लाभ उठाते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान भी किया। प्रारंभ में एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने शिविर में उपस्थित महिलाओं का पुष्पाहारो से स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर परिषद डिकेन के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार पाटीदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड़, पार्षदगण, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं डिकेन व रतनगढ के शहरवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर डिकेन में मंत्री श्री सखलेचा ने श्री चारभुजा मंदिर पर जाकर दर्शन किए और आरती में भी भाग लिया। उन्होंने डिकेन के श्री राम जानकी मंदिर में भी दर्शन कर, भगवान की आरती में भाग लिया। मंत्री श्री सखलेचा ने रतनगढ में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर प्रदेश व क्षेत्र की सुख, समृद्धि की प्रार्थना भी की।
========================
जनसेवा मित्र ग्रामीणों को कर रहे है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रति जागरूक
नीमच 30 मार्च 2023, जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों व्दारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गांवों में रंगोली, दीवार लेखन, घर-घर पीले चावल एवं कंकू पत्रिका वितरित कर, ढोल के साथ जागरूकता रैली निकाल कर योजना का व्यापक प्रसार प्रसार कर, महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिले के जनसेवा मित्रो द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में निरंतर सहभागिता की जा रही है। सीएम फेलो श्री नीलेश मिश्रा के नेतृत्व में जनसेवा मित्र ग्राम पंचायतों में जाकर, लोगो से संवाद कर, इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जागरूक कर रहे है।
इसी कड़ी में गुरूवार को मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बर्डिया एवं महागढ़ में जनसेवा मित्र सुश्री रानी राठौर, श्री समीर मंसूरी, सुश्री प्रियंका शर्मा, सुश्री रवीना मोदी, सुश्री पूजा पुरोहित ,श्री रोहन श्री ऋषि सहगल ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर आधारित आकर्षक रंगोली बनाई, दीवार लेखन किया और घर-घर पीले चावल एवं कंकू पत्रिका वितरित कर, ढोल ढमाकों के साथ जागरूकता रैली निकाल कर, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारें में प्रचार-प्रसार का कार्य किया गया।
===============================
एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने शोक संवेदना व्यक्त की
नीमच 30 मार्च 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा ने गुरुवार को रतनगढ़ की माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचकर, श्री विकास एवं श्री पवन मंडोवरा के पिताश्री एवं श्री सुरेश मंडोवरा के काका श्री स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश मंडोवरा के निधन पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। मंत्री श्री सखलेचा ने मंडोवरा परिवार के सदस्यों से भेंट एवं चर्चा कर, स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश मंडोवरा के निधन पर दुख जताया और अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की ।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड़ एवं नगर परिषद रतनगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरू लाल गुर्जर श्री पिंकेश मंडोवरा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
==============================
मंत्री श्री सखलेचा ने लोकतंत्र रक्षक श्री बैरागी के निवास पर जाकर कुशल क्षेम पूछी
नीमच 30 मार्च 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को अपने जावद क्षेत्र के प्रवास के दौरान नगर रतनगढ़ में वयोवृद्ध लोकतंत्र रक्षक श्री नंदराम दास बैरागी के निवास पर जाकर, उनसे भेंट की और उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में परिजनों से चर्चा की। इस मौके पर नगर परिषद रतनगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरूलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड़, श्री पिंकेश मंडोवरा व अन्य जनप्रतिनिधि पार्षद गण उपस्थित थे।
==============================
एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने रतनगढ़ में नगर भ्रमण कर
लाडली बहना योजना के बारे में किया संवाद
नीमच 30 मार्च 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरुवार को जावद क्षेत्र के प्रवास के दौरान रतनगढ़ में नगर भ्रमण कर, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे में रतनगढ़ वासियों से संवाद किया। उन्होंने रतनगढ़ की विभिन्न गलियों और दुकानों पर जाकर दुकानदारों से नागरिकों से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी ली और अधिकाधिक पात्र महिलाओं के आवेदन फार्म भरवाने के बारे में बताया।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरू लाल गुर्जर, श्री पिंकेश मंडोवरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड़ अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण उपस्थित थे।
==============================
लाडली बहना योजना आत्मनिर्भर म.प्र.के लिए सरकार का महत्वपूर्ण कदम है- श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने आलोरी में महिलाओं से किया संवाद
नीमच 30 मार्च 2023, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर म.प्र. के लिए सरकार का महत्वपूर्ण कदम है। इससे महिलाओं का समाज, घर, परिवार में सम्मान तो बढेगा ही वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेगी। सरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आगामी 10 जून से महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये का भुगतान करेगी। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को जावद क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम आलोरी गरवाडा में महिलाओं से संवाद करते हुए कही। इस मौकेपर वृन्दावन धाम के संत श्री कोकिलजी महाराज व अन्य संतगण, न.प.डीकेन के अध्यक्ष श्री श्रवण पाटीदार, न.प.रतनगढ के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरूलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभुलाल धाकड व अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं बडी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थी।
मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत बेरोजगार युवकों व युवतियों को रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सरकार प्रतिमाह 8 हजार रूपये की प्रशिक्षण भत्ता राशि का भुगतान करेंगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा और वे भी आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि क्षेत्र के कक्षा 10वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को वे लेपटाप प्रदान करेंगे। जिससे कि भावी पीढी डिजीटल शिक्षा प्राप्त कर, शिक्षा के क्षेत्र में किसी से भी पीछे ना रहे।
मंत्री श्री सखलेचा ने आलोरी में श्री चारभुजा नाथ मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किये और प्रदेश एवं क्षेत्र की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होने मंदिर परिसर में आलोरी गरवाडा की श्री चारभुजा मंदिर समिति व्दारा संत श्री कोकिलजी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री भागवत कथा का श्रवण किया तथा संतों का स्वागत किया। संत श्री कोकिलजी महाराज ने मंत्री श्री सखलेचा व अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
==============================