सहस्त्र मुक्तेश्वर महादेव कि शाही सवारी कि पूर्व दिवस नगर में 11 अगस्त को भव्य वाहन रैली निकाली

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नगर के राजाधिराज कालो के काल महाकाल देवों के देव सहस्त्र मुकेश्वर महादेव मंदिर से 11 अगस्त को भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी ।
बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने सभी नगर वासीयो एवं सभी भोलेनाथ के भक्तों से अपील करते हैं कि भव्य वाहन रैली को सफल बनावे 12 अगस्त को शाही सवारी निकाली जाएगी जो भोले बाबा की शाही सवारी पूरे नगर में भ्रमण करेगी दिनभर मंदिर के पीछे धर्मशाला में भंडारे का आयोजन चलता रहेगा आज कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति के सदस्य नगर पटेल एवं मंदिर के पुजारी कैलाश गोस्वामी ने भी धर्मशाला में साफ सफाई करने वालों के साथ श्रमदान भी किया जहां दिनभर भंडारा चलेगा जोर-शोर से तैयारीयां चल रही है श्रवण उत्सव मंडल के सभी समिति के भक्तजन जोर-शोर से नगर में तैयारी चल रही है नगर में नगर को भगवामय कर दिया गया तालाब का सौंदर्य करण जगमगा रहा है मंदिर परिसर भी जगमगाहट के साथ सौंदर्य बिखेर रहा है भोले की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों का दिन भर लग रहा है ताता दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना कर अभिषेक रुद्राभिषेक महामृत्युंजय जाप करने वालों का ताता लग रहा है।