
*******************
ताल – शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा निर्वाचन को लेकर 30 अक्टूबर को पांच प्रत्याशी एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र भरेंगे। प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस व निर्दलीय रूप में पहले से नामांकन प्रस्तुत कर चुके हैं।
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवी अपने कार्यकर्ताओं सहित विट्ठल मंदिर से रैली निकाल कर नामांकन प्रस्तुत करेंगे ।इसी प्रकार कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज चावला अपने समर्थकों के साथ बड़ोद नाके से रैली निकाल कर अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे। भाजपा के बागी उम्मीदवार रमेश चंद मालवीय अपने समर्थकों के साथ अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर से रैली निकालकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र प्रस्तुत करने हेतु एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे। आजाद समाजवादी पार्टी के गोवर्धन लाल परमार भी चुनाव मैदान में उतरकर अपना भाग्य आजमाएंगे। इसी प्रकार तीन बार कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके प्रहलाद वर्मा भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
कांग्रेस के बागी प्रेमचंद गुड्डू दो दिन पूर्व कांग्रेस एवं निर्दलीय के रूप में नामांकन भर चुके हैं उन्हें अंतिम समय तक यह उम्मीद है कि कांग्रेस अपना इरादा बदलकर इन्हें प्रत्याशी घोषित कर देगी। प्रेमचंद गुड्डू के नामांकन प्रस्तुत करते समय उनके साथ सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्र थी इससे कांग्रेस को झटका लग सकता है ऐसी जन चर्चा सुनी गई है। आगे क्या होगा यह फार्म वापसी के पश्चात तय होगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में रहते हैं। आलोट विधानसभा सीट रतलाम जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है ।अधिकांश लोगों की नजरे यही टिकी हुई है। देखना है इनमें से कौन भाग्यशाली बाजी मारता है। फिलहाल यह भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है जो 3 दिसंबर को स्पष्ट होगा तब तक आमजन को प्रतीक्षा करना पड़ेगी।