शासकीय महाविद्यालय सुवासरा का कॉलेज चलो अभियान

****************************
सुवासरा । कॉलेज चलो अभियान के तहत मंगलवार को महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा के कालेज चलो अभियान प्रभारी प्रोफेसर दिनेश कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में सुरेश देवड़ा एवं क्रीड़ा अधिकारी भगवान सिंह बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुवासरा गांव, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुवासरा, मे जाकर विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी दी।
श्री पाटीदार ने बताया कि कॉलेज में बीए स्नातक स्तर की कक्षाएं संचालित होती है महाविद्यालय का स्टॉप उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त एवं अनुभवी हैं और इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन एवं छात्रवृत्ति योजनाओं,अन्य कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।