***************************
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर:- लगातार 12 वर्षों से एक की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की नगर में सरकार है , फिर भी कुकड़ेश्वर नगर के आवास हिनभूमिहीन लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं नगर से लेकर प्रदेश और प्रदेश से लेकर केंद्र तक होने के बावजूद भी सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। जब जब आवास हीन द्वारा मांग उठाई जाती हैं तो उनको किसी ने किसी प्रकार का आश्वासन देकर शांत किया जाता है। परंतु कुकड़ेश्वर नगर में शासकीय भूमि नगर के आसपास अतिक्रमण में बहुत सी भूमि है ।परंतु शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि हटाना नहीं चाहता है जिससे उनको मालूम है कि अपना वोट बैंक का गणित बिगड़ जाएगा एवं हितग्राहियों को नए नए योजना एवं नए नए जानकारी देकर गुमराह किया जाता है। परंतु अन्य नगर परिषदों में आवास हिनो को जमिन अलॉटमेंट कर उनको पट्ठा का अधिकार देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। इसी को लेकर हमने हितग्राहियों से चर्चा करी तो उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पहले आवास हिन की एक लिस्ट नगर परिषद द्वारा जारी करी थी परंतु आज दिन तक उनको भी पट्टे नहीं दिए गए ।कहीं बाहर विधायक के सामने विरोध किया कई बार नगर परिषद को ज्ञापन दिया धरना प्रदर्शन किया एवं आए दिन आवास हिन मकान मालिक किराए के मकान में रह रह कर थक चुके एवं किराया भर भर के परेशान हो सके परंतु कोई भी जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी से काम करने को तैयार नहीं है ।
इसी को लेकर आज एक बार फिर नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा एवं सभी पार्षदों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में जाकर उनसे विस्तृत में चर्चा करें नगर में आवास हीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले इस हेतु अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा एवं पार्षद गण जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल जी से मिला भूमिहीन परिवारों को तत्काल आवास का लाभ मिले इसकी मांग की। कलेक्टर महो. ने विस्तृत रूप से विभागीय चर्चा कर शीघ्र ही समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद एवं लोकेश मोदी, सागर पेंटर, डॉक्टर रामू कच्छावा, श्रीमती कौशल्या बाई मोदी, विजेश माली, श्री बाबू लॉन्ड्री, राजू भाई खाती, आदी विशेष रूप से उपस्थित थे।