समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 अगस्त 2024

//////////////////////////////////////////
कार्यालय लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया
मन्दसौर 16 अगस्त 24/ म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान अन्तर्गत 05 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी विशेष वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता की अध्यक्षता में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में 15 अगस्त, 2024 को लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
उपरोक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री कपिल मेहता, विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री गंगाचरण दुबे, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री रघुवीरसिंह पंवार द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
उपरोक्त अवससर पर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी, अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, कु. प्रतिष्ठा अवस्थी, श्री आसिफ अब्दुल्लाह, ,श्री विशाल शर्मा, श्री विवेक बुखारिया, श्री मुनेन्द्र सिंह वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री प्रवीण कुमार सोंधिया, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी श्री प्रेमदीप सांखला, श्रीमती रोहीणी तिवारी, श्री विनोद अहिरवार, श्री राज कुमार त्रिपाठी, सुश्री निकिता वार्ष्णेय, सुश्री प्राची पाण्डेय माटा, सुश्री श्वेतासिंह, सुश्री रूपा मिश्रा, सुश्री पूर्वी गुप्ता, श्री काशिश माटा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री प्रमोद कुमार मेनारिया, डिप्टी श्री राजकुमार सिंह देवड़ा, श्री हिम्मतसिंह सांखला, एवं असिस्टेंट श्री सुनील कुमार बड़ोदिया, सुश्री डॉली मक्कड़, श्रीमती उमा बैरागी उपस्थित रहे।
=========
’’स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया’’
रीछाबच्चा मन्दसौर:- भारत को सम्पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने कर्म को समर्पित और सेवाभाव से करना होगा, जब 140 करोड़ हाथ एक साथ उठ खड़े होंगे तो दूनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती। यह विचार शाप्रावि रीछाबच्चा के स्वतंत्रता दिवस के आयोजन मेें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख श्री गौरव सोनी, मंदसौर ने व्यक्त किए। विशेष अतिथि अभाविप जिला संयोजक श्री विजय गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में अभी से ऐसे संस्कार परिलक्षित हो, जिससे उनका नाम आग बुझाने वाली चिड़िया के रूप में इतिहास में याद किया जावे।
आज स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला से प्रभात फेरी प्रारंभ हुई, जो गांव के प्रमुख चौराहों, मार्गों से होती हुई पुनः शाला परिसर के मुख्य समारोह में सम्मिलित हुई। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं गुलाल से स्वागत, चॉकलेट, बिस्किट एवं कैले ग्रामवासियों द्वारा बांटे गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि, एसएमएसी अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं इसके पश्चात् ध्वजारोहण किया गया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत भाषण शाला प्रधानाध्यापक श्री नंदकिशोर पाटीदार द्वारा दिया गया। अतिथियों को बेज लगाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले नीम को वृक्ष बनाने में सहयोगी साथियों का सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन शिक्षिका सुश्री साधना सोनी द्वारा एवं प्रतिभा सम्मान का संचालन शिक्षक श्री नागेश्वर चंदेल ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कलकत्ता में कोबरा कमांडो भारतीय सेना में पदस्थ गाँव के युवा श्री उमेश पाटीदार द्वारा सत्र 2023-24 के प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले बच्चों को मोमेंटो द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गीत, कविता एवम् भाषण प्रस्तुत किए जिनकी उपस्थित ग्रामवासियों ने करतल ध्वनि से भूरी-भूरी प्रशंसा की। समस्त ग्रामवासियों का आभार शिक्षक श्री नागेश्वर चंदेल द्वारा व्यक्त किया। अन्त में विशेष भोजन के पश्चात् मिठाई (पेडे़), कैले एवं बिस्किट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
=============

=============
सभी विभाग समन्वय के साथ बेहतर काम करें
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक संपन्न
मंदसौर 16 अगस्त 24/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ बेहतर काम करें। पीडब्ल्यूडी विभाग अधूरे सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करें। नवीन सड़क के आसपास पौधारोपण भी करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग ग्रामीण क्षेत्रों मे सड़क मरम्मत का कार्य करें। पीएचई विभाग अपने कार्यों में विलंब ना करें, कार्य समय पर पूर्ण करें। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए की परीक्षा परिणाम बेहतर आए इसके लिए प्रयास किया जाए। जिन स्कूलों में अतिक्रमण है वहां पर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करें। साथ ही स्कूल में अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करें। खनिज विभाग नियमानुसार कार्यवाही करें। सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत परियोजनाओं का कार्य जल्द पूर्ण हो, जिससें किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा का लाभ मिले। इसके साथ ही जल निगम, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई। साथ ही पीडीआई पोर्टल, पंचायत दर्पण पोर्टल एवं ई ग्राम स्वराज पोर्टल की जानकारी प्रदान की गई। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, साधारण सभा के सदस्य मौजूद थे।
================
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
मंदसौर 16 अगस्त 24/ अपर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 17 अगस्त को सायं 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर में आयोजित की जाएगी।
===============
राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा 3 सितम्बर तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 16 अगस्त 24/ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सब डिविजन मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि जप्तशुदा एवं राजसात किये गये वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जाने हेतु निर्वतन हेतु सीलबंद निविदाए आमंत्रित की है। राजसात वाहनों के निर्वतन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदाए 3 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ के कार्यालय मे जमा करा सकते है। निविदा 3 सितंबर को दोपहर 3 बजे खोली जाएगी। निविदा एवं वाहनों के बारे में अधिक जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय मल्हारगढ़ में सम्पर्क कर सकते है।
===========
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मन्दसौर में संस्कृत सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
प्रकाशनार्थ । दिनांक 16.08.2024
मन्दसौर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में संस्कृत विभागा एवं भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा सप्त दिवसीय संस्कृत सप्ताह समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह समारोह 16 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा । इस दौरान संस्कृत भाषण, संस्कृत सुभाषित श्लोक गायन एवं संस्कृत निबन्ध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ।
संस्कृत सप्ताह समारोह कार्यक्रम के शुभारम्भ की उद्धोषणा करते हुए प्राचार्य डॉ.डी.सी. गुप्ता ने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे पुरातन भाषा है। वर्त्तमान में इसमें निहित ज्ञान-विज्ञान के अध्ययन की आवश्यकता है। संस्कृत सुभाषित के माध्यम से विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण किया जा सकता है ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं संस्कृत विषय के सहायक प्राध्यापक प्रो. पंकज शर्मा ने विद्यार्थियों को संस्कृत सप्ताह समारोह की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्रत्येक महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की स्थापना ने संस्कृत विषय में रोजगार के अनेक मार्ग खोल दिए है। जिसके अन्तर्गत संस्कृत के प्राचीन ग्रन्थों में वर्णित विज्ञान को आज के समसामयिक विज्ञान से जोड़कर नवीन शोधकार्य किए जा सकते हैं ।
कार्यक्रम के संयोजक संस्कृत विषय के प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबन्धन) के दिन संस्कृत दिवस क्यों मनाया जाता है? एवं संस्कृत सप्ताह समारोह कब से प्रारम्भ हुआ इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में गुरुकुलों में इस दिवस पर विद्यार्थियों का उपनयन एवं वेदारम्भ संस्कार होता था। तत्पश्चात विद्यार्थी गुरु के समीप रहकर वैदिक साहित्य, दर्शन एवं शास्त्रों का अध्ययन करता था । ध्यातव्य है कि भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय के आदेश से केन्द्रीय एवं राज्य स्तर पर संस्कृत दिवस मनाने के निर्देश सन् 1969 में जारी किए गए थे। तभी से सम्पूर्ण भारत में संस्कृत दिवस को श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।
==========
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ध्वजारोहण किया गया
शहीदों को किया याद ,बच्चों ने दि आकर्षक प्रस्तुति
मंदसौर। स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सनातन संस्कृति और देशभक्ति से ओत प्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। समारोह में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुरु सिंह सभा के सरदार श्री अमरजीत सिंह चावला एवं भागवत आचार्य पंडित श्री विष्णु प्रसाद शर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे ।
संस्था अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन क्रांतिकारियों के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है । छात्रों को इनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। आज का यह दिन हमें यह शिक्षा देता है कि सच्चे नागरिकों के लिए राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कोई चीज नहीं होती है लेकिन जब हम मन लगाकर पड़ेंगे तभी तो देश के लिए कुछ कर पाएंगे साथ ही आपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता की जानकारी भी बच्चों को दी। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता बैरागी एवं अब्दुल खालिद ने किया अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में माही राजेश गुर्जर, भावेश परमार, पुष्पेंद्र नागदा, धीरज पाटीदार, खुशी जाट ,कुसुम कुमावत आदि बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।आरती राठौर, साक्षी सूर्यवंशी, मुस्कान चौहान, रिंकू वेदिका योगी ,रेणुका व्यास , नेहा कंवर आदि ने डांस की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। आरंभ में अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधन समिति संचालक प्रदीप भाटी, सावन भाटी, श्रीमती रेणु गाँधी , रोनक जैन , क्रिशा अग्रवाल एवं संस्था प्राचार्य राखी मेहता, मीनाक्षी मोर, संतोष जोशी ,अनीता पवार अंजली जोशी एवं लाल सिंह सर आदि ने किया।
कार्यक्रम का संचालन हर्षिता बैरागी एवं अब्दुल खालिद ने किया । मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
===========
वार्ड नं. 18 में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ

फोटो संलग्न-
———–
आराधना भवन में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित
मन्दसौर। नईआबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर आराधना भवन में चातुर्मास पर्व में विविध गतिविधियां आयोजित हो रही है। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प.पू. जैन संत श्री योगरूचि विजयजी मसा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस पर श्रीसंघ के अध्यक्ष श्री दिलीप रांका ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाये भी उपस्थित थे।
फोटो संलग्न-
————-
भारत माता चौराहा पर हुआ ध्वजारोहण

मंदसौर। सकल जैन समाज वीरपुत्र जयम् के संप्रेरक श्री सुरेंद्र लोढ़ा ,संवाहक श्री राजमल गर्ग ,श्री दिलीप लोढ़ा ,श्री प्रदीप कीमती, श्री अनिल कियावत,महासचिव श्री अक्षय मारू, श्री विकास भंडारी, श्री संजय मुरड़िया ,श्री दिनेश रांका , श्री अशोक जैन ‘चयन’ ,श्री रत्नेश पारख, श्री उमेश भड़का, श्री सिद्धार्थ पामेचा, संगठक श्री लोकेंद्र धाकड़, श्री जय बड़जात्या ,श्री अरविंद मेहता, श्री पिंकेश चौरड़िया ,श्री श्रेयांश हींगड़, श्री कमलेश सालेचा, समन्वयक श्री कनक पंचोली, श्री जयेश डांगी, श्री यश बाफना ,श्री कपिल भंडारी, श्री अजीत कुमार नाहर, प्रवक्ता श्री प्रतीक चंडालिया, श्री शिखर चंद्र डूंगरवाल, श्री प्रताप कोठारी ने मांग की है कि मध्य प्रदेश राज्य शासन संपूर्ण जैन समाज के पवित्रतम पर्व पर्युषण और दशलक्षण पर्व की आराधना के 18 दिनों के लिए प्रदेश भर में बूचड़खानों या वधशालाओं तथा मांस विक्रय करने वाली दुकानों का अनिवार्य अवकाश घोषित कर अहिंसक प्रजा को राहत प्रदान करें।
वक्तव्य में कहा गया है कि श्वेतांबर समुदाय के पर्यूषण दिनांक 31 अगस्त शनिवार से तथा दिगम्बर समुदाय के दशलक्षण पर्व दिनांक 8 सितंबर रविवार से प्रारंभ हो रहे हैं जो अनंत चतुर्दशी दिनांक 17 सितंबर मंगलवार तक चलेंगे। मुगलकाल में भी इन 18 दिनों को अभारी प्रवर्तन के दिन माना जाता था एवं मांसाहार विक्रय तथा वधशालाओं के कृत्य बंद रहते थे। ग्वालियर स्टेट में या 18 दिन अमारी प्रवर्तन के माने जाते थे एवं अहिंसक व्यवहार ही होता था। सन् 1838 में मामा साहब कदम ने जो राज्य संचालन की नीति कलमें तय तथा लागू की थी, उनमें भी पर्यूषण पर्व के 18 दिनों में तथा श्राद्ध के दिनों में अमारी प्रवर्तन स्थापित किया गया था। गुजरात राज्य में अभी भी 18 दिन के लिए मांस की दुकानें वधशालाएं बंद रहते हैं ,जिसको सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का संरक्षण है ।अतएव अहिंसक जनता की मांग के अनुसार जैन समाज के पर्यूषण व दशलक्षण पर्व के 18 दिनों के लिए मांस की दुकानें व वधशालाएं बंद रखी जावे ।राज्य शासन का ऐसा निर्णय प्राप्त कर जैन समाज तथा अहिंसक प्रजा कृतज्ञ होगी।
योग भवन में उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
इस अवसर पर डॉ. गांधी ने कहा कि देश को आजादी बड़े संघर्षों के बाद मिली है। हमें आजादी मूल्यों को पहचानते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना है। हमारे देश के युवाओं में भरपूर क्षमता और शक्ति है। वह बेहद प्रतिभाशाली है। हमें युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना होगा, ताकि वे समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। आपने कहा कि योग का नियमित अभ्यास हमें इम्यूनिटी को बढ़ाता है तथा रोगों से दूर रखता है।
अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि हम नकारात्मक विचारों को दूर कर राष्ट्रीय जीवन के क्षेत्र में विचारो, कार्याे व लक्ष्यों की एकता का सृजन करें। आज के दिन हमें भारतवर्ष को आजाद कराने में हुए शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रण लेना चाहिए। आपने कहा कि देश आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत ने एक विकसित राष्ट्र के रूप में अपने को विश्व में स्थापित किया है तथा जल्द ही विकसित राष्ट्र का सपना साकार होगा।
झण्डावंदन के पश्चात् राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात् अतिथि स्वागत सीए दिनेश जैन, शरद गांधी, पवन पोरवाल, संजय गोठी, प्रवीण उकावत, अनिल चौधरी, सोरभ जैन, जिनेन्द्र उकावत, जितेश फरक्या, प्रीति जैन, विजय पलोड़, धर्मदास संगतानी, डॉ. मनीषा मेहता आदि ने किया। इस अवसर पर जी.डी. मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, महेश सेठिया, जापानी भावनानी, ललीत जैन, कृष्णा मण्डलोई, कैलाश रिछावरा, अनिल कोठारी, सैनिक श्री उदीवाल, आनन्द कर्म, अलका उदीवाल, सुभाष पाटीदार, गोपालकृष्ण पलोड़, आनन्द कश्यप, शांेकी कश्यप, तेजकरण गांधी, सहित अनेक साधक उपस्थित थे। संचालन लोकेन्द्र जैन ने किया व आभार रितेश भगत ने माना।
स्वतंत्रता दिवस पर सीए मंदसौर ब्रांच में किया झंडावंदन
हम उस प्रोफेशन में कार्य कर रहे हैं जहाँ हमारे हस्ताक्षर पर प्रत्येक राष्ट्रवासी विश्वास करता है। हमारा यही प्रयास होना चाहिए कि हम जिस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करें, उसमें कानून का पूर्ण परिपालन हुआ हो।’
उक्त विचार मंदसौर सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंदसौर ब्रांच में आयोजित झंडावंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयकर अधिकारी श्री संजीव कुमार मलिक ने कहा कि हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिये अनेक वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उनके बलिदानों का सम्मान करते हुए हमें देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने के लिये हरसंभव प्रयास करना चाहिये।
जैन महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष व समाजसेवी श्री गजराज जैन ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित सदस्यों से राष्ट्र की प्रगति की दिशा में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम को मंदसौर ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया व पूर्व अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने भी संबोधित किया
आभार प्रदर्शन मन्दसौर ब्रांच के सचिव सीए विकास भंडारी ने किया। इस अवसर पर मन्दसौर ब्रांच के सदस्य, उनके परिवारजन व सीए विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।