रौनियार वैश्य समाज के द्वारा छठ व्रतियों को निशुल्क शरबत पानी पिलाई गई।
रौनियार वैश्य समाज के द्वारा छठ व्रतियों को निशुल्क शरबत पानी पिलाई गई।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद शहर के पिपडीह मोड के पास रौनियार वैश्य परिवार के द्वारा आस्था का महापर्व छठ महापर्व के समाप्ति पारण के दिन रौनियार वैश्य परिवार की देखरेख में निशुल्क शरबत और पानी पिलाने कार्य का आयोजन किया गया जिसमें देव के छठ व्रत कर आ रही माताएं बहने बच्चे बुजुर्ग हजारों की संख्या मे शरबत और पानी पिलाने का कार्य किया गया।
समाज के लोगों ने बताया कि या सेवा लगभग 10 सालों से हो रही है छठ पूजा के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम किया जाता है बताते चलें कि कार्तिक छठ पर्व में भी रौनियार समाज के द्वारा निशुल्क चाय भी छठ व्रतियों और राहगीरों को पिलाई जाती है।
शरबत पानी पिलाने का कार्यक्रम दिनभर चलता रहा। समाज के लोगों का कहना है। हर साल की भांति इस साल भी समाज के द्वारा निशुल्क शरबत पानी छठ व्रतियों एवं लोगों को पिलाने की व्यवस्था की गई है। देव आनंदपुरा रोड से आने वाली हर गाड़ी को रोक रोक कर शरबत पानी पिलाया गया।
यह कार्यक्रम सुचारु रुप से 5 बजे सुबह से लेकर दोपहर 3 बजे तक चलाई गई ।
इस कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी ओम प्रकाश यादव ,बलराम प्रसाद गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता, बिंदा गुप्ता, मनोज गुप्ता ,प्रवीण गुप्ता, सतीश प्रसाद ,जितेंद्र कुमार, संतोष गुप्ता, रामजी प्रसाद, अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, वार्ड प्रतिनिधि अमित गुप्ता, डीलर संतोष कुमार गुप्ता ,प्रिंस कुमार, समर कुमार, शगुन कुमार, सहित दर्जनों रौनियार समाज के लोग उपस्थित रहे।