
पालसोड़ा में 28 मार्च को प्रस्फुटन समितियो की सेक्टर बैठक
_________________________
पालसोड़ा- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के आदेशानुसार नवा अंकुर संस्था मंजूश्री महिला मंडल नीमच द्वारा ग्राम पालसोडा में 28 मार्च मंगलवार को प्रातः 10:00 ग्राम पंचायत भवन परिसर में प्रस्फुटन समितियों कि सेक्टर बैठक आयोजित की गई हैं जिसमें लाडली बहना योजना, नशा मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर, नशा मुक्ति केंद्र नीमच जीवन तिवारी, नवांकुर संस्था मंजूश्री महिला मंडल नीलू योगी, ग्राम पंचायत पालसोड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, उपसरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार, प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर बैठक में अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे उपरोक्त जानकारी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष समरथ सेन, सचिव सत्यनारायण राठौर मैं देते हुए बताया कि सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के उद्देश्य सेक्टर की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी उपस्थित होंगे