नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 26 मार्च 2023

नीमच जिले में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने का कार्य प्रारंभ

मंत्री श्री सखलेचा ने अठाना में लाडली बहनाओं के फार्म भरवाये

जिले के गांव-गांव एवं वार्डो में विशेष शिविर आयोजित

नीमच 25 मार्च 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के फार्म ऑनलाईन भरने का कार्य प्रारंभ हो गया है। शहरी क्षेत्रों के वार्डो और गांव-गांव में लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने हेतु शिविर आयोजित किए गये। नगर परिषद अठाना में आयोजित विशेष शिविर में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए आयोजित शिविर का अवलोकन किया और अपनी उपस्थिति में उन्‍होने लाडली बहनाओं के फार्म भरवाएं। 

        सरवानिया महाराज में आयोजित लाडली बहना योजना  के शिविर में   लाडली बहना योजना  को प्रारंभ करने पर आभार स्वरूप महिलाओं ने एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा को राखी बांधकर धन्यवाद दिया 

       मनासा क्षेत्र के कुकडेश्‍वर में नगर परिषद अध्‍यक्ष की उपस्थिति में लाडली बहनाओं के फार्म को सुबह से ही विशेष शिविर में लाडली बहनाओं के फार्म भरवाये गये।

     इसी तरह नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों और नीमच शहर के वार्डो में भी लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने के लिए शिविर आयोजित किए गऐ। विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा व अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने शिविरों में उपस्थित होकर लाडली बहनाओं के फार्म भरवाये। स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों, पार्षदगणों ने भी महिलाओं के फार्म भरवाने के कार्य में सहयोग किया। 

=============================

सांसद सुधीर गुप्ता संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित,
यह अवार्ड संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित – सुधीर गुप्ता

मंदसौर – एक बार फिर संसदीय क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण रहा जब क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता को संसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पांचवा मौका है जब सांसद सुधीर गुप्ता को अपनी कार्यशैली, सक्रियता व क्षेत्र के विकास के लिए संसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्राइम पाइंट फाउंडेशन ने 13 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार 2023 के लिए चुना। इसमें सांसद सुधीर गुप्ता भी शामिल है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्यपाल माननीय बंडारू दत्तात्रेय, संसदीय कार्य और सांस्कृतिक राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल एवं माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग हंसराज जी अहीर की अध्यक्षता में पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ। सांसद सुधीर गुप्ता को 17 वीं लोकसभा की शुरुआत से शीतकालीन सत्र 2022 के अंत तक प्रश्नों, निजी सदस्यों के बिलों और सदस्यों की बहस में संचयी प्रदर्शन के आधार पर इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संसद रत्न मिलने पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान पूरी संसदीय क्षेत्र की जनता का सम्मान है जिन्होंने उन्हैे संसद में भेजा और जनता के हित के लिए संसद में मुद्दों को उठाया। मैं क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के विकास के लिए सदैव कार्य करता रहूंगा।  सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र की जनता को बधाई दी।

ज्ञात रहें कि संसद रत्न अवार्ड राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल संसदीय कार्य की अध्यक्षता और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री टीएस कृष्णमूर्ति की सह अध्यक्षता में प्रतिष्ठित सांसदो और नागरिक समाज की जूरी समिति ने नामित किया है। प्राइम पाइंट फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष श्रीनिवासन ने बुधवार को बताया कि संसद रत्न पुरस्कारों की स्थापना डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित करने के लिए की गई थी।

======================

हर बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने प्रतिबद्ध है सरकार- मंत्री श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने अठाना एवं जावद में भरवाए लाडली बहनाओ के फॉर्म

 नीमच 25 मार्च 2023 प्रदेश के एमएसएमई मंत्री  श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत  जावद विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषद अठाना एवं जावद में आयोजित विशेष शिविर में लाड़ली बहनो के फॉर्म भरवाये।  जावद में लाडली बहनाओ से किया संवादएमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को नगर परिषद जावद द्वारा लाडली बहना योजना के तहत आवेदन फार्म भरने के लिए आयोजित विशेष शिविर में पहली लाडली बहना का स्वयं फार्म भरवा कर शिविर का शुभारंभ किया और उपस्थित लाडली बहनों से संवाद किया ।

      लाडली बहनों ने एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना बताया। महिलाओं ने कहा, कि इस योजना से महिलाओं को अपने स्वयं के खर्चे के लिए धनराशि मिलेगी, जो घर परिवार के खर्च में भी काम आएगी। इससे महिलाओं का घर परिवार में सम्मान भी बढ़ेगा। महिलाओं ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को  धन्यवाद दिया है।

        इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, नगर परिषद अध्यक्ष श्री सोहनलाल माली, श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गोखरू व अन्य जनप्रतिनिधि तथा पार्षदगण उपस्थित थे।

=============================

एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री  मोदी का पुतला दहनकर विरोध प्रदर्शन किया,

जिला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तत्वाधान में शनिवार शाम 4 बजे  भारत माता चौक 40 विद्युत केंद्र चौराहा के समीप
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सूरत के न्यायालय द्वारा कांग्रेस के वायनाड सांसद राहुल गांधी को साल की सजा के उपरांत लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया गया।पुलिसकर्मि भी उपस्थित थे और फायरबिग्रेड भी थोड़ी देरी से आई थी।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में पुतला दहन विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया,  महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती मधु बंसल,    ,  ,जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष रणजीत सिंह तंवर बबली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राठौड़,  पार्षद हरगोविंद दीवान ,योगेश प्रजापति , महेंद्र मोनू लॉक्स,राकेश सोनकर ,साबिर मसूदी, मुकेश पोरवाल,शराफत हुसैन, धर्मेंद्र परिहार ,संजीव पगारिया ,राकेश अहीर, राजीव भास्कर ,मनीष कदम,  विकास यादव, गौरव यादव, आदित्य श्रीमाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

============================

कृति उत्सव में आज नृत्य नाटिका
नीमच। नगर की अग्रणी साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था कृति द्वारा आयोजित कृति उत्सव में आज दूसरे दिन प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था उज्जैन के कलाकारों द्वारा नमामि षक्ति स्वरूपा नृत्य नाटिका एवं संस्था की प्रमुख डॉ.पल्लवी किषन व सहयोगी कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए कृति संस्था के अध्यक्ष भरत जाजू, सचिव कमलेष जायसवाल ने बताया कि टाउनहॉल नीमच में रात्रि 8 बजे आयोजित आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.ममता खेडे, एसडीएम नीमच, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपडा एवं श्रीमती संगीता जारोली न्यायिक सदस्य उपभोक्ता आयोग नीमच होंगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.जीवन कौषिक व इंजी.बाबूलाल गौड रहेंगे

==============================

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना  के लिए महिलाओं ने राखी भेज कर धन्यवाद अदा किया

नीमच 25 मार्च 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को महिलाएं राखी भेज कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ करने पर उनका धन्यवाद अदा कर रही है। नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद सरवानिया महाराज के वार्ड नंबर-निवासी अनीता खटीक ने  मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद पत्र प्रेषित किया है। साथ ही उन्होंने राखी भेज कर, अपने लाड़ले भैया श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।

=============================

कपिलधारा कूप से मिली खेतों में सिंचाई की सुविधा 

दो फसलों का उत्‍पादन कर, आत्‍मनिर्भर हुआ किसान कैलाश

नीमच 25 मार्च 2023,  कपिलधारा कूप निर्माण से किसानों की आमदनी में भी काफी बढोतरी हुई है। अब सिंचाई की सुविधा मिल जाने से किसान,वर्षा आधारित एक फसल लेने की बजाए अब दो फसले लेकर अपना उत्‍पादन बढा कर, आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रहे है। 

      जिला मुख्‍यालय नीमच से लगभग 22 किलोमीटर दूर नीमच जनपद के ग्राम चीताखेडा के किसान कैलाश पिता नानूराम के खेत में 2.35 लाख रूपये की लागत से कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से कैलाश की आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। 

     म.न.रे.गा.योजना के तहत कैलाश के खेत में कूप निर्माण होने से उसके परिवार के सदस्‍यों को रोजगार तो मिला ही, साथ ही सिंचाई के लिए कूप का निर्माण भी हो गया। पहले यह अपनी असिंचित कृषि भूमि में केवल बारिश में ही फसल ले पाते थे। शेष दिनों में परिवार सहित अन्‍य किसानों के खेतों में मजदूरी कर, अपना जीवन यापन कर रहे थे। कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से अब कैलाश खरीफ के साथ ही रबी में भी गेहूं, लहसून आदि फसलों का उत्‍पादन लेने लगा है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

      अब कैलाश के परिवारों के सदस्‍यों को सिंचाई सुविधा मिल जाने से अपने खेत में काम करने से ही फुर्सत नहीं मिलती। अब उन्‍हें दूसरों के यहां मजदूरी करने की भी जरूरत नहीं रही है। इस तरह कपिलधारा कूप निर्माण से किसान कैलाशचंद्र के परिवार की आमदनी बढी है और वह आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर हो गया है।  

=============================

डॉ.भीमराम अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ मिलने से खुश है-राजेश 

किराना व्‍यवसाय से परिवार के भरण पोषण का मिला सहारा 

नीमच 25 मार्च 2023,  प्रदेश शासन व्‍दारा संचालित डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ लेकर अपनी स्‍वयं की किराना दुकान संचालित कर, त्रिमुर्ती नगर नीमच निवासी राजेश भलवारा काफी खुश है। अब उसे अपने परिवार के भरण पोषण के लिए खुद का स्‍वरोजगार मिल गया है। अपनी किराना दुकान से राजेश को प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपये की आमदनी हो रही है और वह अपने परिवार का अच्‍छे से भरण पोषण कर पा रहा है। 

      त्रिमुर्ती नगर नीमच निवासी अनुसूचित जाति का युवक राजेश भलवारा एक सीमेंट फेक्‍ट्री में मजदूरी करता था, परन्‍तु पिछले दिनों लाकडाउन में उसका यह काम बंद हो गया तो वह बेरोजगार हो गया था, उसके सामने अपने परिवार के भरण पोषण की समस्‍या खडी हो गई थी। ऐसे में उसे डॉ.भीमराम अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना के बारे में पता चला, तो उसने अंत्‍यावसायी कार्यालय नीमच में सम्‍पर्क कर, इस योजना के तहत आवेदन किया। राजेश को स्‍टेट बैंक शाखा भोलियावास से 80 हजार रूपये का ऋण मिला, इससे उसने किराना का सामान खरीदकर किराना दुकान शुरू की। उसका किराना का व्‍यवसाय चल निकला और अब उसे प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपये की आमदनी होने लगी है। वह खुश है, कि आर्थिक संकट की घडी में डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक कल्‍याण योजना से उसे बडा सहारा मिला और वह अपनी स्‍वयं की किराना दुकान संचालित कर, अपने परिवार के भरण पोषण कर पाने में सक्षम हो गया है। इसके लिए वह मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान एवं सरकार को धन्‍यवाद दे रहा है। 

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}