शामगढ़मंदसौर जिला
गरबा महोत्सव में विधायक डंग ने सहभागिता की

गरबा महोत्सव में विधायक डंग ने सहभागिता की
शामगढ़। नगर में इन दिनों गरबा महोत्सव की धूम है , नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या शाला स्थित पोरवाल गरबा मंडल द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव धार्मिक आयोजनों में विधायक हरदीप सिंह डंग ने सहभागिता की ओर सभी मातृशक्ति ने गरबे में माता रानी की आराधना की , विधायक श्री डंग विभिन्न गरबा पांडालों में देर रात्रि तक भक्ति में सरोबार दिखे एवं भक्तिमय नवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित कर कार्यक्रम की सराहना की।इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में युवा साथी मौजूद रहे।
==============



