मंदसौर पुलिस को बल्क शराब पकडने में मिली सफलता, आरोपी सुरजसिंह गिरफ्तार

===============
मंदसौर -पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा निर्देशित किया गया निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधिक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व में थाना नई आबादी की टीम जिसमे सउनि सुनीलसिंह तोमर, प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 653 गगन राठोर, आर 06 देवेन्द्र यदुवंशी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन से बल्क मात्रा 72 लीटर अवैध शराब (63 लीटर मसाला शराब व 09 लीटर प्लेन देशी शराब) किमती 40000 रुपये जप्त कर आरोपी सुरजसिंह पिता राजेन्द्रसिंह चुण्डावत उम्र 32 साल निवासी जमालपुरा थाना वायडीनगर मंदसौर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी सुरजसिंह के कब्जे से 72 लीटर अवैध देशी शराब, एक वाहन मारुती सुजुकी अल्टो कार रजि क्र MP09ZK3143 तथा एक वीवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी से अवैध देशी शराब के स्त्रोत के संबंध में विवेचना जारी है।
जप्त सामग्रीः- 72 लीटर अवैध देशी शराब किमती 40000 रुपये, एक वाहन मारुती सुजुकी अल्टो कार रजि क्र MP09ZK3143 किमती 6,00,000 रुपये तथा एक वीवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल किमती 20,000 रुपये ।
गिरफ्तार आरोपीः सुरजसिंह पिता राजेन्द्रसिंह चुण्डावत उम्र 32 साल निवासी जमालपुरा थाना वायडीनगर मंदसौर
फरार आरोपीः प्रिंस बन्ना निवासी सेमलिया हीरा थाना दलौदा हा. मु. कचनारा ठेका मंदसौर
पुलिस टीमःउक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी एवं सउनि सुनीलसिंह तोमर, सउनि जगदीश ठाकुर, प्रआर 116 रमीज राजा, आर 653 गगन राठोर, आर 06देवेन्द्र यदुवंशी का सराहनीय योगदान रहा।