प्राथमिक विद्यालय गुराडिया गौड में आयोजित हुआ बच्चों का विदाई समारोह

*******************
देव विश्वकर्मा
बिशनिया।विकास खंड सीतामऊ के गुराडिया गौड मे विद्यालय प्रबंधक और टीचिंग स्टाफ की ओर से शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुराडिया गौड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार दिये गये व विशेष भोज के साथ विदाई दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में फकीरचंद सूर्यवंशी दिनेश सोनी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए। जिसमें देश रंगीला, तेरी मिट्टी में मिल जावां, राधा तेरी चुनरी आदि गीतों पर सुंदर नृत्य शामिल थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं बच्चों को भी उपहार बांटा गया।