डालमियानगर क्वार्टर बचाओ यात्रा के तहत 29 मार्च को डेहरी आएंगे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

डालमियानगर क्वार्टर बचाओ यात्रा के तहत 29 मार्च को डेहरी आएंगे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
डेहरी/रोहतास बिहार
विगत दिनों पहले पटना उच्च न्यायालय द्वारा डालमियानगर क्षेत्र के 1471 क्वार्टरों को एक महीने के भीतर खाली करने के आदेश के विरुद्ध डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार के द्वारा डालमियानगर क्वार्टर बचाओ यात्रा में एकदिवसीय सभा को संबोधित करने के लिए आगामी 29 मार्च को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का डेहरी आगमन सुनिश्चित हुआ है !! उक्त बातें डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी समीर कुमार ने पप्पू यादव से पटना में मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता में कही !! समीर ने कहा कि डालमियानगर क्षेत्र के लोगो के साथ वर्षो से अन्याय होता आया है,पहले लोगो ने डालमियानगर फैक्ट्री बंद करवाकर लोगो से रोटी और कपड़ा छीना अब डालमियानगर क्वार्टर छीन कर मकान का भी हक़ छीनना चाहते हैं जो की बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा !! समीर ने डालमियानगर क्षेत्र के सभीलोगों से आग्रह किया है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनवाए क्योंकि अगर मुश्किल की इस घड़ी में सबलोग एकजुट नही हुए तो जबरन क्वाटरों को खाली करवा दिया जाएगा !! मौके पर कांग्रेस के नेता ललित सिन्हा, आलोक सिंघानिया, धनु श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे !!