मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 25 मार्च 2023

हिन्दू जागरण मंच ने बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की
सीतामऊ  । हिंदू जागरण मंच सीतामऊ तहसील द्वारा वीर शहीद सरदार भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के बलिदान दिवस पर सीतामऊ स्थित लदूना चौराहा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया गया।जिसमें सीतामऊ के आम नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न सगंठन ,संस्थाओं ने अपनी भागीदारी करी।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता हिन्दू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक व सीतामऊ तहसील प्रभारी जयवर्धन गुप्ता लाला अधिवक्ता थे जिन्होनंे क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सीतामऊ तहसील संयोजक भूपेंद्र सिंह भाटी नागखजुरी, भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह चौहान,सीतामऊ नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला, प्रफुल्ल मंडलोई,जितेंद्र बामनिया,राजमल सेठिया, संजय चौहान, कुलदीप सोलंकी, रोहित सोनी, विशाल जैन, अर्पित सोनी, सुमित  रावत,कृष्णपाल सिंह ,दुर्गेश सिंही, बंशीलाल, दशरथ सिंह, सुनील बड़ोदिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन 2 मिनिट का मौन रखकर किया गया

==========================

किसानो की आय दुगुनी करने का दावा झूठा
भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार के राज में किसानो की आय सिर्फ 27 रूपये प्रतिदिन-श्री जैन

किसानो एवं युवाओ की बदहाली के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया, अनेक विषयो पर पत्रकारो से की चर्चा
मंदसौर।  भाजपा की सरकारे चाहे केन्द्र में हो या राज्य में स्वभाव से किसान विरोधी है। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार फसलो के दाम मांगने पर किसानो के सीने में गोलियां उतार देती है और केन्द्र की भाजपा सरकार किसानो को फसलो के दाम मांगे तो उन्हें लहू लुहान किये जाते है। राहो मे किले, कांटे बिछाती है। लगातार भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार किसानो की आय दुगुना करने का दावा और वादा तो करती है किन्तु दोनो भाजपा सरकारो के रहते किसानो की वर्तमान आय सिर्फ 27 रूपये प्रतिदिन है, जबकी लगभग 74 हजार रूपये के ऋण का भार प्रत्येक किसान पर है। वर्तमान में किसानो की आर्थिक कमर टूट चुकी है ऐसे में सोसायटीयो में ऋण अदायगी की अंतिम तारिख आगे बढाना चाहिये।
यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस दौरान पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी भी इस दौरान उपस्थित थे।
लगातार सरकार किसानो के साथ छलावा कर रही है-जैन ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानो के साथ छलावा कर रही है, केन्द्र और प्रदेश की मामा सरकार ने एक तरफ किसानो तो लगातार यह ढिढोरा पीटा कि हम किसानो को बेहतरी के लिये कृर्षि बजट बना रहे है। मगर असल में कृषि एवं किसानो कल्याण विभाग का बजट कुल देश के बजट की तुलना में लगातार कम किया है। कुल केन्द्रीय बजट के प्रतिशत में 2020-21 में कृषि का बजट 4.41 प्रतिशत था जो कि 2021-22 के कम करके 3.53 प्रतिशत किया गया, 2022-23 में फिर से कम करके 3.14 प्रतिशत एवं गे्रडिंग करने वाली मशीनो पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर किसानो पर अतिरिक्त भार डालने का कार्य किया है। श्री जैन ने वर्तमान किसानो की आर्थिक स्थिति को देखते हुये सोसायटीयो में ऋण अदायगी की अंतिम तारिख 28 मार्च से आगे बढाने की मांग भी दोहरायी।
भाजपा कट्टरता की राजनिति करती है-पुछे गये सवाल के जवाब में पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में किसान लगातार छले गये है। पहले भी किसानो पर बेमौसम की बारिश एवं ओलावृष्टी की मार पडी किन्तु उन्हें राहत नही मिल पायी। सरकार के राजस्व अमले का सर्वें मैदान पर नही उतर पाया है। उन्होेनें पुछे गये प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा कट्टरता की राजनिति करती है किन्तु कांग्रेस ऐसी राजनिति और हथकंडे नही अपना सकती है।
किसान गोलकांड की रिर्पोट आज दिन तक सार्वनिक नही की- पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने पे्रसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा किसान गोलीकांड के लिये कौन जिम्मेदार है इसकी रिर्पोट सार्वनिक नही करने का मामला उठाया, उन्होनें कहा कि सरकार ने पुरे कांड पर पर्दा डालने का कार्य किया हैं। कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन करवाने जाने के प्रश्न पर कहा कि कांग्रेसी भी किसान होते है, अगर कोई गलत कार्य हो रहा है तो कांग्रेस विरोधी करेगी तो उसे गलत कैसे बताया जा सकता है।
जिले के लगभग 300 ग्राम ओलावृष्टी एवं बारिश से प्रभावित हुये- पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि लगभग 300 ग्राम ओलावृष्टी एवं बेमौसम की बारिश के कारण प्रभावित हुये है। सरकार ने सर्वे की नौटंकी ही की है किन्तु मुुआवजा नही मिला। किसानो के सीने पर गोलियां चलाने वाली भाजपा सरकार से किसान मायुस और बदहाल है।
अफीम को बीमा योजना में शामिल करने की मांग करते है- जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि अफीम फसल हमारे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति का आधार मानी जाती है, केन्द्र सरकार के अधिन इस फसल पर ओलावृष्टी के कारण भारी नुकसानी उठानी पडी है। उन्होेनें किसान हित में अफीम फसल को बीमा योजना के दायरे में लाने की मांग राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र से की। इसके साथ ही उन्होनें फसल नुकसानी के वर्तमान बीमा कंपनियो के मापदंड को किसान विरोधी करार दिया।
युवाओ को रोजगार नही बल्कि सिर्फ शोषण नसीब हुआ- प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा ने कहा कि केन्द्र सरकार हो या राज्य सभी भाजपा सरकारो ने युवाओ को रोजगार के नाम पर छला है। एक तरफ युवा महंगे शिक्षण संस्थाओ से शिक्षा लेने के बाद बेकार बैठा है। कभी उन्हें रोजगार के नाम पर लाठिया मिलती है तो कभी नौकरी के महंगे फार्म बेचकर उनका शोषण किया जाता है। अपने 18 साल के कार्यकाल के बाद उन्हें युवा नीति बनाने की सोची है जो सिर्फ युवाओ के साथ छलावा है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने रोजगार मेलो को युवा विरोधी बताते हुये कहा कि रोजगार मेलो में सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड एवं कप्यूटर आॅपरेटरो की नाममात्र की सेलरी पर कंपनियां अपने क्षेत्रो में काम के लिये बुलाती है, रहने एवं खाने की व्यवस्था भी नाममात्र के वेतन पर भारी साबित होती है। वर्तमान में आउट सोर्स व्यवस्था युवाओ का शोषण कर रही है।

======================

छात्राओं ने आत्मरक्षार्थ सीखी मार्शल आर्ट की विधाएं
मन्दसौर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय अरनिया जटिया में विगत तीन माह से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा, आत्मविश्वास में वृद्धि करने के उद्देश्य से आत्म रक्षा के गुण दिखाये जा रहे है।
मार्शल आर्ट प्रशिक्षक नियुद्ध गुरू हर्षिता सिसौदिया के द्वारा विद्यालय की कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान योग के माध्यम से भी अभ्यास कराया जा रहा है। छात्राओं को योग की विभिन्न मुद्राओं की जानकारी भी दी गई। छात्राएं को मार्शल आर्ट की विधाओं में जूड़ों, कराटे, ताईक्वांडांे तथा नियुद्ध खेल की तकनिकियों की शिक्षा दी गई।
प्रशिक्षण में नियुद्ध गुरू महेश गेहलोद, विद्यालय शिक्षक सत्यनारायण दायमा, आकाश लक्षकार, अमरसिंह डांगी ने भी सहयोग प्रदान किया।
==========================
नवरात्रि में नालछा माता मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
मन्दसौर। गायत्री परिवार के अंतर्गत चलाये जा रहें स्वच्छता अभियान के तहत नवरात्रि में नालछा माता मंदिर परिसर में साफ सफाई कर आसपास के स्थान को स्वच्छ और सुन्दर बनाया गया तथा वहां उपस्थित सभी लोगों को साफ सफाई व श्रमदान का संदेश दिया।
अभियान के प्रमुख रमेश सोनी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर में श्रमदान कर हमने मां के चरणों में नमन किया है। मां के चरणों के सेवक पंडित जोशी ने कहा कि नवरात्रि में साफ सफाई कर जनता को बहुत ही अच्छा संदेश दिया है और गायत्री परिवार के अंतर्गत यहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। दिनेश खत्री ने कहा कि नगर के सभी सामाजिक संगठनों को श्रमदान और साफ सफाई का कार्य करना चाहिए। कन्हैयालाल शर्मा ने कहा कि नगर में साफ सफाई व स्वच्छता अभियान सर्व प्रथम गायत्री परिवार ने ही शुरू किया है। हर्ष शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने से शरीर में स्फूर्ति आ जाती है।
मां के चरणों में श्रमदान करने वालों में रमेश सोनी, योगेश सिंह सोम, कन्हैयालाल शर्मा, राजू भाई सिंधी, हर्ष शर्मा, दिनेश खत्री आदि श्रमदानी उपस्थित थे। अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया।
बालाराम दड़िंग
=================================

वाणिज्यसंकायद्वाराआत्मनिर्भरभारतएवंस्वतंत्रभारतपरव्याख्यानकाआयोजन

दिनांक 24 मार्च 2023 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में वाणिज्य संकाय द्वारा आत्मनिर्भर एवं स्वतंत्र भारत विषय पर विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी थे एवं मुख्य वक्ता व विशेष अतिथि के रुप में डॉ. प्रवीण ओझा प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू थे । स्वागत भाषण वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. बी.आर. नलवाया ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने व्याख्यान के विषय पर प्रारंभिक रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. प्रवीण ओझा ने कहा कि भारत स्वतंत्रता  तो 75 वर्ष पहले हो चुका था लेकिन आत्मनिर्भर अभी कुछ वर्षों में हुआ है एवं आज विदेशों पर अपनी निर्भरता को कम करते हए  स्वनिर्भर होकर विदेशी देशों को माल का निर्यात कर रहा है।

 कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.सी. गुप्ता ने किया व अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. बी.आर. नलवाया ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. एस.के. तिवारी विश्व बैंक प्रभारी डॉ.विनीता कुलश्रेष्ठ, प्रो. योगेश पटेल प्रो. कवीश पाटीदार, डॉ. निवृत्ति दुबे एवं बड़ी संख्या में वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

==============================

युवा रोजगार मेले में प्राप्त रोजगार को चुनौती के साथ स्वीकार करें : विधायक श्री सिसोदिया

जिला स्तरीय रोजगार मेला कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न

मंदसौर 24 मार्च 23/ जिला स्तरीय रोजगार मेला कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नीमच जिले से ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को जनता के द्वारा देखा और सुना गया। कार्यक्रम के दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि रोजगार मेले में जिन युवाओं को रोजगार मिल रहा है। वह इसे चुनौती के साथ स्वीकार करें। संघर्ष और चुनौती हमेशा साथ साथ चलती है और उस संघर्ष में सरकार आपके साथ है। मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए ऐतिहासिक युवा नीति बनाई है। राज्य के युवा भी प्रतिदिन नवाचार कर रहे हैं। प्रदेश के युवा अब रोजगार देने वाले बन रहे हैं। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता नहीं दिया जाएगा। बल्कि उन्हें रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए सरकार लगातार लोन दे रही है। ऐसे लोग जिनकी कोई गारंटी नहीं लेता था और कहीं से लोन नहीं मिलता था। आज उनकी गारंटी सरकार ले रही है और बिना ब्याज के ऋण दे रही है। एमएसएमई के माध्यम से एक करोड़ से 10 करोड़ तक का कर्ज ले सकते हैं। आज उसी के माध्यम से मध्य प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। पहले लोग यहां से पलायन करते थे। लोग गांव से शहर की ओर जाते थे, लेकिन सरकार ने गांव का विकास करके गांव को शहर जैसा बना दिया है। आज के समय में पूरा दौर बदल गया है। चारों और विकास हो रहा है। रोजगार मेले में हितग्राहियों को लाभ वितरित किया l रोजगार मेले के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राम देवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, उद्योग विभाग महाप्रबंधक श्री जैन, एसडीएम श्री शाक्य सहित अन्य जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में युवा, स्कूल कालेज के विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जे के जैन द्वारा किया गया।

============================

भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का नारा साम्राज्यवाद मुर्दाबाद समाजवाद जिंदाबाद को बुलंद करेगा दशपुर जागृति संगठन – पुराणिक

मंदसौर। दशपुर जागृति संगठन द्वारा लगातार 12 वर्षों से भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की विचारधारा के लिए संगठन ने जो आंदोलन खड़ा किया है उसके प्रभाव अब आने लगे हैं देश के अंदर जिस उद्देश्य के लिए भगत सिंह फांसी पर झूले थे सुखदेव राजगुरु 23 वर्ष की उम्र में साम्राज्यवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश शासन में ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया। लेकिन इन 75 सालों में देश के गलियारों से भ्रष्टाचार खत्म करने की आवाज को फिर बुलंद करने का अवसर आ चुका है और इसके लिए देश का पहला दशपुर जागृति संगठन के कार्यकर्ता सतत अपनी आवाज को लगातार 23 मार्च भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की मशाल को पसंद करते हुए ठीक 7.23 पर जिस समय इन महान क्रांतिकारियों को फांसी दी गई थी सभी ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा शहीदों का यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान साम्राज्यवाद मुर्दाबाद समाजवाद जिंदाबाद। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक ने मशाल के समक्ष शपथ ली मैं शपथ लेता हूं मेरी पेंशन की कमाई से महान क्रांतिकारियों के चार कार्यक्रम का आयोजन मैं करता रहूंगा भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का बलिदान दिवस चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस भगत सिंह का जन्म दिवस इन चार कार्यक्रमों का में महान क्रांतिकारियों को पुष्पांजलि श्रद्धांजलि के रूप में स्वीकार करता हूं इस अवसर पर संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सीएमओ हरिशंकर शर्मा ने भी  उस आवाज को और मुखर करते हुए कहा आज देश को क्रांतिकारियों के लिए पेंशनरों को आगे आना पड़ रहा है यह देश का दुर्भाग्य है राजनेताओं को आज के समय इनके बारे में पूरी जानकारी भी नहीं है मैं भी शपथ देता हूं मैं अपनी पेंशन से अमर शहीद जनरल डायर को विदेशी भूमि पर मारने वाले जलियांवाला बाग का हत्याकांड बदला लेने वाले महान क्रांतिकारी उधम सिंह का बलिदान दिवस मेरी पेंशन से आयोजित करूंगा।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी सुरेंद्र सिंह  खिजड़िया ने कहा देश के अंदर आज वह समय है भ्रष्टाचारियों के ऐसो आराम देखकर हमने जो लोकतंत्र की रक्षा की थी कहीं हमें दुख होता है कि भ्रष्टाचार के कारण गांव गांव के अंदर राजतंत्र में आने का मकसद भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना हो चुका है ईमानदार राजनेताओं से देश मजबूत होता है भ्रष्टाचार से कमजोर होता है पुलिस विभाग के अधिकारी सीएसपी साहब एवं पुलिस जवान ने इस अवसर पर भगत सिंह के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संगठनों के कारण ही देश के अंदर देशभक्ति का जज्बा जिंदा है बीएस सिसोदिया ने भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की छोटी सी उम्र में इन महान क्रांतिकारियों का बलिदान यह सिखाता है कि हम इतनी उम्र होने के बाद भी घर पर बैठे रहते हैं और यह मासूम देश के ऊपर न्योछावर हो गए यह हमें प्रेरणा लेना चाहिए चंद्र प्रकाश बिश्नोई ने कहा कि मैं संगठन की गतिविधियों को लगातार राष्ट्र समाज में फैलाने का कार्य करता हूं और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं दशपुर जागृति संगठन की विचारधारा का अनुसरण करते हुए प्रदेश के सभी जिलों के अंदर क्रांति चौराहे की स्थापना की जाना चाहिए भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का स्टेचू लगाकर एक चौराहे का नामकरण करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिए अरुण गोड महेश शर्मा इंजीनियर आरसी पांडे सभी ने ओजस्वी आवाज के अंदर भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के नारों को बुलंद किया इस अवसर पर पांडे साहब ने कहा कि स्कूलों के अंदर बच्चों के अंदर राजतंत्र में सब दूर भगत सिंह की जीवनी को पढ़ाया जाना चाहिए भगत सिंह एक बहुत बड़े युग दृष्टा थे जिन्होंने भविष्यवाणी की थी कि मेरी फांसी के बाद यह देश आजाद हो जाएगा उन्हें मालूम था जब तलक ने फांसी पर नहीं चढ़ जाता यह राष्ट्र जगेगा नहीं देश के इस संगठन में लगातार भ्रष्टाचार को जड़ से हटाने की नई नई योजना बनाकर सरकार को भी जा रही है महेश शर्मा हरीश कुमावत राजाराम तवर ने कहा हम केसरिया सफेद और हरि पेंट पहन कर इस तिरंगे वाली ड्रेस और कैंप लगाकर हम भगत सिंह की विचारधारा को स्थापित करने का कार्य करेंगे और हम अंतिम समय तक अपने अभियान को और तेज करेंगे इसके लिए हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि जो भी भ्रष्टाचारी नजर आए उसके खिलाफ जन आंदोलन खड़ा किया जाए सत्यनारायण सोमानी बलराम दरिंग ने में शपथ का वाचन किया शपथ लेते हुए सभी ने एक साथ कहा कि हम अपने तन मन धन से देश के अंदर क्रांतिकारियों की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाएंगे और देश में धर्म जाति और राजनीति आधारित सार्वजनिक क्षेत्रों के नामकरण पर रोक लगाते हुए देश के महान सैनिकों को शहीदों के अलावा सार्वजनिक स्थलों के नाम पर रोक लगाने का अभियान चलाते रहेंगे संगठन के सुरेश गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक ने कहा कि बच्चों के अंदर अब उन्हें भगत सिंह के प्रति आस्था प्रकट हो चुकी है यह दशपुर जागृति संगठन का प्रभाव है इस संगठन के कारण समूचे देश के अंदर जगह-जगह भगत सिंह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जय लगातार संगठन की आवाज का मुख्य कारण है संगठन की सीमा चोरडीया ने कहा कि मातृशक्ति अपने बच्चों को देशभक्त बनाने की ओर अग्रसर होना चाहिए जो अपने बच्चों को राजनेता बनाना चाहती हैं उन्हें सबसे पहले देशभक्त बनाए जब तक बच्चा देशभक्त नहीं बनेगा वह देश के साथ न्याय नहीं कर सकता संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि सबको मालूम है आज वर्तमान समय में राष्ट्र को खोखला करने वाली कौन-कौन सी ताकते हैं और इन सब के मूल के अंदर धर्म जाति को मजबूत करना अपने समाज को मजबूत करना इसके लिए चाहे राष्ट्र को कुछ भी करना पड़े इस प्रकार की विचारधारा वाले लोगों को बड़े पदों पर ना रखा जाए आप किसी भी धर्म से हो या किसी जाति से सबसे पहले आप भारतीय हैं इसका भाव मन में यदि नहीं है तो आप राजनेता बनने लायक नहीं और दूसरा समाज को खोखला करता हुआ भ्रष्टाचार में लिप्त हर व्यक्ति राजनेता हो या अधिकारी  अधिकारी हो उसके प्रतीक सभी को कठोर कदम उठाने होंगे छापामार कार्रवाई तेज करना पड़ेगी और जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा उसको जेल में डालने के लिए हर संभव प्रयास करना पड़ेंगे आज देश के अंदर गांव में गरीब की छत नहीं है बहुत से अन्य क्षेत्र खोले जा रहे हैं दूसरी तरफ शादियों के अंदर 10 10 करोड़ की शादी देश के अंदर हो रही है और गांव के अंदर एक व्यक्ति कर्ज लेकर शादी कर रहा है उसकी बेटी विदा करने के पैसे नहीं है बच्चों को पढ़ाने के पैसे नहीं है इस साम्राज्यवाद को हम मुर्दाबाद का नारा देते हुए भगत सिंह की विचारधारा समाजवाद को लाएंगे इसके लिए हम अपने संगठन के माध्यम से अभियान को तेज करेंगे संगठन के सचिव आशीष बंसल ने आभार मानते हुए कहा 12 वर्षों की मेहनत रंग लाएगी यह हमारा श्रम बेकार नहीं जाएगा हम स्कूलों में बच्चों को तैयार करेंगे चौराहे पर खुले जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करेंगे और जनता को जगायेंगे जो भी भ्रष्टाचारी होगा उसको किसी भी रूप में जेल में डलवाने के लिए हम प्रयास करते रहेंगे यह छोटा सा बीज वटवृक्ष बनता जा रहा है इस संगठन से बहुत से लोगों की नींद उड़ी हुई है इस संगठन की विचारधारा से सभी लोग घबराए हुए हैं नगर से देश प्रदेश के अंदर हर व्यक्ति के अंदर यह मन में विचार है जसपुर जागृति संगठन आने वाले समय में क्या करेगा एक आधार एक संपत्ति इस आधार पर भगत सिंह की विचारधारा स्थापित होगी जिसके पास ज्यादा मकान है जिसके पास 10 दुकाने हैं जो रात दिन अपनी आय को छुपाकर संपत्ति खरीद रहा है ऐसे लोगों की संपत्ति राजसात करने का संकल्प लेकर संगठन आगे बढ़ रहा है।
स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंद्र पांडे ने भी आश्वस्त किया कि है देश के सभी संगठन अबकी बार हम भ्रष्टाचार पर प्रहार करने का कार्य करेंगे और भगत सिंह की विचारधारा सुखदेव का बलिदान राजगुरु का बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे इसके लिए दशपुर जागृति संगठन की विचारधारा पर हर तरफ इस पर कार्य किया जाएगा साम्राज्यवाद मुर्दाबाद समाजवाद जिंदाबाद का नारा पूर्ण रूप से हम प्रस्तुत करके रहेंगे भारत के अंदर यह बहुत जरूरी है। यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।

======================

लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा सिलाई मशीन भेंट की 
 मंदसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा स्वर्गीय श्रीमती महेंद्र कौर नारंग की स्मृति में श्री बलजीत सिंह नारंग परिवार के सहयोग से एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई।
 क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत व सचिव मनीषा मंडवारिया ने बताया क्लब द्वारा सेवा के क्षेत्र में कदम रखते हुए प्रथम सेवा प्रकल्प के रूप में जरूरतमंद निर्धन महिला के परिवार के भरण-पोषण के लिए रोजगार हेतु सिलाई मशीन दी गई।  इस अवसर पर प्रांत पाल दिलीप तोषनीवाल, संभागीय अध्यक्ष लोकेंद्र धाकड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास भंडारी, लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय सचिव नेम कुमार गांधी, डायनामिक की कोषाध्यक्ष पूजा गांधी, डॉ प्रदीप चेलावत, राजेश मंडवारिया आदि उपस्थित थे।
=====================

सुबह 9:30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से 60 ई रिक्शा के साथ निकलेगी जागरूकता रैली : विधायक श्री सिसोदिया

मुख्यमंत्री लाडली योजना के संबंध में वीसी संपन्न

मंदसौर 24 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में वीसी आयोजित कर सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित किया। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जिले के नवाचार के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि, 25 मार्च से लाडली बहना योजना के लिए आवेदन भरना शुरू होंगे। इस अवसर पर प्रातः 9:30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से 60 ई रिक्शा के साथ में एक विशाल जन जागरूकता निकलेंगी। यह ई-रिक्शा रेली महिला शक्ति के द्वारा संचालित होगी। इस रैली में महिला पार्षद शामिल होगी। जो कि खुद रिक्शा की सवारी करेगी। यह रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ होकर श्री कोल्ड चौराहा, लक्ष्मीबाई चौराहा, गीता भवन रोड, अभिनंदन नगर, डोसी मटेरियल वाला, हर्ष विलास, अंडर ब्रिज, उधम सिंह चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, घंटाघर, सदर बाजार, खानपुरा, सत्संग भवन, वीर सावरकर ब्रिज, जनकु पुरा, अशोक टॉकीज, नयापुरा रोड, महाराणा प्रताप, राम टेकरी होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम तक जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम श्री शिवराज सिंह घटावदा, श्री नरेश चंदवानी, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, जेसी श्री बिहारी सिंह, डीपीओ श्री अखिलेश जैन, डॉ जेके जैन मौजूद थे। 

इसके साथ ही विधायक द्वारा बताया गया कि लाडली बहना योजना में ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांग और पात्र हैं। उनको लाने के लिए विशेष सुविधा भी की जाएगी। ईकेवाईसी के क्षेत्र में जिले में बेहतर काम किया है। मंडी, सहकारिता, व्यापारियों सभी ने जुड़कर इसमें बेहतर काम किया है।

============================

किसानो की आय दुगुनी करने का दावा झूठा
भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार के राज में किसानो की आय सिर्फ 27 रूपये प्रतिदिन-श्री जैन
किसानो एवं युवाओ की बदहाली के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया, अनेक विषयो पर पत्रकारो से की चर्चा

मंदसौर।  भाजपा की सरकारे चाहे केन्द्र में हो या राज्य में स्वभाव से किसान विरोधी है। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार फसलो के दाम मांगने पर किसानो के सीने में गोलियां उतार देती है और केन्द्र की भाजपा सरकार किसानो को फसलो के दाम मांगे तो उन्हें लहू लुहान किये जाते है। राहो मे किले, कांटे बिछाती है। लगातार भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार किसानो की आय दुगुना करने का दावा और वादा तो करती है किन्तु दोनो भाजपा सरकारो के रहते किसानो की वर्तमान आय सिर्फ 27 रूपये प्रतिदिन है, जबकी लगभग 74 हजार रूपये के ऋण का भार प्रत्येक किसान पर है। वर्तमान में किसानो की आर्थिक कमर टूट चुकी है ऐसे में सोसायटीयो में ऋण अदायगी की अंतिम तारिख आगे बढाना चाहिये।
यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस दौरान पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी भी इस दौरान उपस्थित थे।
 लगातार सरकार किसानो के साथ छलावा कर रही है-जैन ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानो के साथ छलावा कर रही है, केन्द्र और प्रदेश की मामा सरकार ने एक तरफ किसानो तो लगातार यह ढिढोरा पीटा कि हम किसानो को बेहतरी के लिये कृर्षि बजट बना रहे है। मगर असल में कृषि एवं किसानो कल्याण विभाग का बजट कुल देश के बजट की तुलना में लगातार कम किया है। कुल केन्द्रीय बजट के प्रतिशत में 2020-21 में कृषि का बजट 4.41 प्रतिशत था जो कि 2021-22 के कम करके 3.53 प्रतिशत किया गया, 2022-23 में फिर से कम करके 3.14 प्रतिशत एवं गे्रडिंग करने वाली मशीनो पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर किसानो पर अतिरिक्त भार डालने का कार्य किया है। श्री जैन ने वर्तमान किसानो की आर्थिक स्थिति को देखते हुये सोसायटीयो में ऋण अदायगी की अंतिम तारिख 28 मार्च से आगे बढाने की मांग भी दोहरायी।
भाजपा कट्टरता की राजनिति करती है-पुछे गये सवाल के जवाब में पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में किसान लगातार छले गये है। पहले भी किसानो पर बेमौसम की बारिश एवं ओलावृष्टी की मार पडी किन्तु उन्हें राहत नही मिल पायी। सरकार के राजस्व अमले का सर्वें मैदान पर नही उतर पाया है। उन्होेनें पुछे गये प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा कट्टरता की राजनिति करती है किन्तु कांग्रेस ऐसी राजनिति और हथकंडे नही अपना सकती है।
किसान गोलकांड की रिर्पोट आज दिन तक सार्वनिक नही की- पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने पे्रसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा किसान गोलीकांड के लिये कौन जिम्मेदार है इसकी रिर्पोट सार्वनिक नही करने का मामला उठाया, उन्होनें कहा कि सरकार ने पुरे कांड पर पर्दा डालने का कार्य किया हैं। कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन करवाने जाने के प्रश्न पर कहा कि कांग्रेसी भी किसान होते है, अगर कोई गलत कार्य हो रहा है तो कांग्रेस विरोधी करेगी तो उसे गलत कैसे बताया जा सकता है।
जिले के लगभग 300 ग्राम ओलावृष्टी एवं बारिश से प्रभावित हुये– पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा कि लगभग 300 ग्राम ओलावृष्टी एवं बेमौसम की बारिश के कारण प्रभावित हुये है। सरकार ने सर्वे की नौटंकी ही की है किन्तु मुुआवजा नही मिला। किसानो के सीने पर गोलियां चलाने वाली भाजपा सरकार से किसान मायुस और बदहाल है।
अफीम को बीमा योजना में शामिल करने की मांग करते है- जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि अफीम फसल हमारे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति का आधार मानी जाती है, केन्द्र सरकार के अधिन इस फसल पर ओलावृष्टी के कारण भारी नुकसानी उठानी पडी है। उन्होेनें किसान हित में अफीम फसल को बीमा योजना के दायरे में लाने की मांग राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र से की। इसके साथ ही उन्होनें फसल नुकसानी के वर्तमान बीमा कंपनियो के मापदंड को किसान विरोधी करार दिया।
युवाओ को रोजगार नही बल्कि सिर्फ शोषण नसीब हुआ- प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा ने कहा कि केन्द्र सरकार हो या राज्य सभी भाजपा सरकारो ने युवाओ को रोजगार के नाम पर छला है। एक तरफ युवा महंगे शिक्षण संस्थाओ से शिक्षा लेने के बाद बेकार बैठा है। कभी उन्हें रोजगार के नाम पर लाठिया मिलती है तो कभी नौकरी के महंगे फार्म बेचकर उनका शोषण किया जाता है। अपने 18 साल के कार्यकाल के बाद उन्हें युवा नीति बनाने की सोची है जो सिर्फ युवाओ के साथ छलावा है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने रोजगार मेलो को युवा विरोधी बताते हुये कहा कि रोजगार मेलो में सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड एवं कप्यूटर आॅपरेटरो की नाममात्र की सेलरी पर कंपनियां अपने क्षेत्रो में काम के लिये बुलाती है, रहने एवं खाने की व्यवस्था भी नाममात्र के वेतन पर भारी साबित होती है। वर्तमान में आउट सोर्स व्यवस्था युवाओ का शोषण कर रही है।
=========================

पृथ्वीराज सोनी म.प्र. मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

मन्दसौर। मध्यप्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री मांगीलाल सोनी पचोर ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री कारूलाल सोनी एवं प्रदेश के वरिष्ठ समाजजनों की सहमति  से समाजसेवी श्री पृथ्वीराज सोनी (सफाईबंद) को पुन तीन साल के लिए मध्यप्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
श्री सोनी की नियुक्ती पर मंदसौर स्वर्णकार समाज जिला अध्यक्ष अजय सोनी कॉलोनाइजर, शहर पंचायत के वरिष्ठजन ओमप्रकाश सोनी, मनोहरलाल  सोनी, अर्जुन डाबर, नागेश्वर सोनी   प्रो.राधेश्याम सोनी, भूपेद्र सोनी, जयप्रकाश सोनी, राजेश सोनी एरावाला, विनोद सोनी एसएसएन, विमल सोनी, राजा सोनी, जनकूपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, अजय रूनवाल,हेमंत सोनी, जनकूपुरा पंचायत के वरिष्ठ एवम अध्यक्ष पदाधिकारी, विजय सोनी मेलखेड़ा वाला, मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स,ओमप्रकाश सोनी, संजय वर्मा, कमलेश सोनी लाला, घनश्याम सोनी, जगदीश सोनी अठाना वाला, महिला मंडल की जिला अध्यक्षा मधु सोनी, बबिता सोनी,गायत्री सोनी, जनकुपुरा महिला मंडल की अध्यक्षा टुन्ना सोनी, हंसा सोनी , सुमन सोनी, सीतामऊ के अध्यक्ष अरूण सोनी सरकार, दिनेश सोनी, महिला मंडल की अध्यक्षा, राधा सोनी, सुवासरा समाज के अध्यक्ष कमल सोनी,उमेश सोनी, शामगढ़ के अध्यक्ष गोपाल सोनी,दिनेश सोनी,महेश सोनी,गरोठ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, भानपुरा के जगदीश सोनी, पिपलिया के अध्यक्ष मनोहर सोनी,मल्हारगढ़ के अरविंद सोनी, सहित सैकड़ों समाज जनों ने पृथ्वीराज सोनी  को बधाई दी एवं वरिष्ठजनों का आभार माना।
अजय सोनी कॉलोनाईजर
===========================
श्री प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली एवं पूज्य सिन्धी भाईबंध पंचायत द्वारा भगवान श्री झूलेलालजी‘के चल समारोह का किया भव्य स्वागत
मन्दसौर। सिन्धी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचण्ड महापर्व पर पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत एवं श्री वरूणदेव मंदिर संचालन समिति के तत्वावधान में 23 मार्च चैत्र सुदी संवत 2080 को सिन्धी समाज की विशाल शोभायात्रा एवं श्री झूलेलाल साई की सुन्दर व आकर्षक पालकी यात्रा का श्री वरूणदेव चौक स्थित सर्वानन्द ट्रेडिंग कंपनी के संस्थान पर भगवान झूलेलाल व आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज का सुन्दर व धार्मिक दीवान सजाया गया।
उक्त आशय की जानकारी पूज्य सिंधी भाई बन्ध पंचायत के महासचिव प्रितम खैमानी ने‌ देते हुए बताया कि पूजा अर्चना सेवा मण्डली महिला की अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा लक्ष्मणदास पमनानी के सानिध्य में पूज्य सिन्धी भाईबन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, सिन्धु महल के संयोजक दृष्टानंदन नैनवानि, सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने सम्पन्न कर भगवान श्री लक्ष्मीनारायण, भगवान श्री झूलेलाल, सतगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज की आरती सिन्धु महल के संयोजक दृष्टानन्द नैनवानी, नन्दू आडवानी वासुदेव खैमानी, चन्दीराम चन्दानी, सुन्दरदास आसवानी, वासुदेव सेवानी, राजकुमार लालवानी, मोहनदास फतनानि ,देवीदास प्रदनानी, विनोद लालवानी, जगदीश खोतानी, नारायण शिवानी, हरिश उत्तवानी, जयेश शिवानी, दयाराम जैसवानी, जयकुमार व , मनोहर लालवानी, प्रितम खैमानी, गिरीश शिवानी, दिनेश सेवानी, दयाराम लवाणी, भगवान दास वासवानी,सहित सैकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरूष व बच्चों ने सम्पन्न की। अंत में सभी का आभार प्रदर्शन नंदू आडवाणी एवं नारायण शिवानी ने माना तत्पश्चात् ‘डोडा चटनी’’ व पल बड़ो का महाप्रसादी वितरण किया। जिसे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया

अद्भुत एवं अविस्मरणीय चल समारोह में टेऊँरामजी महाराज की झांकी निकाली गई
भगवान श्री पशुपतिनाथ की धार्मिक नगरी मंदसौर में भगवान श्री झूलेलाल की विशाल, अद्भूत एवं अविस्मरणीय चल समारोह में  झांकियां निकाली गई जो मंदसौर में किसी भी समाज  के चल समारोह में सर्वाधिक होगी।
उन झांकियों में भगवान श्री झूलेलाल, सन्त लीलाशाह, शहंशाह, गुरूनानकदेव चरण स्थान, अमर शहीद, हेमू कालानी, अमर शहीद संत कंवरराम के साथ सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्मपीठ श्री प्रेमप्रकाश सम्प्रदाय के प्रवर्तक मंगलमूर्ति आचार्य श्री 1008 सतगुरु स्वामी टेऊँरामजी महाराज की अत्यंत ही सुंदर एवं आकर्षक झांकी निकाली गई जिसमें सतगुरु स्वामी सर्वानन्द जी महाराज, सतगुरु स्वामी शांतिप्रकाशजी महाराज, सतगुरु स्वामी हरिदासरामजी महाराज एवं संत मंडल को दर्शाया गया। इस झांकी को सभी श्रद्धालु संगत ने सराहना कर।
संगत ने पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत के अध्यक्ष राम कोटवानी, श्री वरूणदेव मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शर्मा, एवं मंदिर समिति व पंचायत  का आभार व्यक्त किया।
जिन्होंने सतगुरूओं की प्रेरणा पाकर झांकी निकाली इसके लिये सतगुरू के प्रार्थना कर विनती की गई कि आप पर तीनों गुरुओं का आशीर्वाद बना रहे*।
पुरूषोत्तम शिवानी

======================
साहित्य समाज का दर्पण इसमें जैसा बिम्ब होगा वैसा ही प्रतिबिम्ब दिखेगा-प्रांताध्यक्ष श्री शर्मा
अ.भा. साहित्य परिषद नववर्ष पर नौ कवियों की नवरस काव्य गोष्ठी सम्पन्न

मंदसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मंदसौर इकाई की नववर्ष प्रतिपदा पर नवरस काव्य गोष्ठी नौ कवियों वरिष्ठ कवि गोपाल बैरागी, नन्दकिशोर राठौर, अजय डांगी, चंदा डागी, हरिश दवे, नरेन्द्र भावसार, नरेन्द्र त्रिवेदी, विजय अग्निहोत्री, हरिओम बड़सोलिया के  नवरस के श्रृंगारिक काव्य रचना पाठ के साथ सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर विडिया काल से प्रान्ताध्यक्ष श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा इंदौर ने भी हिन्दू नववर्ष की सभी कवियों को शुभकामना देते हुए कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद साहित्यकारों ंसे अपेक्षा करती है कि साहित्य समाज का दर्पण होता है इसमें जैसा बिम्ब बनेगा वैसा ही प्रतिबिम्ब दिखेगा इसलिये स्वान्तः सुखाय के साथ समाज का भी हित होता रहे ऐसे साहित्य का सृजन करें। जैसे रामायण (बिम्ब) की रचना से तुलसीदासजी ने मर्यादा (प्रतिबिम्ब) का पाठ हमें सीखने को मिला।
गोष्ठी में नन्दकिशोर राठौर ने घरों में गौरया की उपस्थिति पर चिन्ता करते हुए उसके लिये पानी की व्यवस्था करने का संदेश दिया-‘‘मेरी गुड़िया भी एक चिड़िया, चींची. करती फुदकती चिड़िया, थोड़ी इसकी भी सुध ले लेना, तपती दोपहर पानी भर देना।’’
नरेन्द्र भावसार ने नये वर्ष का गीत ‘‘आओ करें मंगलगान नूतन और नव आशा लिये, स्वर्णिम स्वप्न लिये आया अंजुरी भर आया नव संवत्सर सुनाया।
नरेन्द्र त्रिवेदी ने सुरीले स्वरों में गीत ‘‘चार पैसे कमाने आया था शहर, गांव मेरा मुझे याद आता रहा सुनाया।
गोपाल बैरागी ने कवियों के लेखन में लगे रहने की ताकीद देते  हुए कहा कि कवि की कविता उसके जीवन काल में प्रकाशित हो या न हो कविता मरने के बाद भी प्रसिद्धि प्रदान करती है। ‘‘बाद मरने के गजल मेरी सुनाई जाएगी, मौत पर फनकार को इज्जत दिलाई जाएगी।‘‘
चंदा डांगंी ने सभी को नववर्ष, नवरात्रि, विश्व जल दिवस एवं सवंत्सरी की बधाई देते हुए ‘‘आज मौसम सुहाना है, पेड़ों की हर शाख पर पंछी चहचहा रहे है’’ रचना सुनाकर प्रकृति का वणैन किया।
हरिश दवे ने चुनाव के चुटीले व्यंग पर आधारित कविता ‘‘मैं भी चुनाव लड़ूंगा, किसी के बाप से नहीं डरूंगा’‘ सुनाई।
विजय अग्निहोत्री ने कविता ‘‘धन्य हुआ इक्वाक्षु वंश जहां ईश्वर ने अवतार लिया, वन के राम गये तन में शबरी का उद्धार किया’’ सुनाकर रामायण काल का स्मरण किया।
हरिओम बड़सोलिया ने जल दिवस का स्मरण करते हुए जल बचाने की बात कविता के माध्यम से कही कि ‘‘हमारे पुरखों ने पानी के महत्व को बखाना, सम्हल जाओ नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना’’।
अजय डांगी ने एक कवि की कविता को लिखने में ईश्वरीय प्रेरणा का जिक्र करते हुए कविता ‘‘जब मैंने कविता लिखी ईश्वर साथ था, उसे ने लिखवाया मुझे क्या याद था’’ सुनाई।
सरस्वती वंदना नन्दकिशोर राठौर ने प्रस्तुत कर गोष्ठी का संचालन किया। आभार नरेन्द्र भावसार ने माना।
नन्दकिशोर राठौर
=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}