कबीर मांगलिक भवन व सतनाम मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष बने शिवम मेहर

कबीर मांगलिक भवन व सतनाम मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष बने शिवम मेहर

पंकज़ बैरागी
सुवासरा । नगर में मालवीय मेहर समाज की बैठक आयोजित कि गई जिसमें सर्व सहमति से समाज के युवाओं व वरिष्ठजनों द्वारा सर्वसहमति से अध्यक्ष पद के लिए शिवम मेहर को चुना गया साथ ही उपाध्यक्ष मुकेश मेहर(राणा), हंसपाल सिंह सिसोदिया, पवन पंवार, सचिव पीरूलाल सोनावती, कोषाध्यक्ष जगदीश मेहर को नियुक्त किया गया। यह समिति तीन साल के लिए गठित की गई हे,
अध्यक्ष शिवम मेहर ने बताया कि समिति कबीर मांगलिक भवन व सतनाम मुक्तिधाम के हित में कार्य करेगी, मुक्तिधाम को स्वर्ग जैसा सुंदर बनाने के लिए समिति कार्य करेगी यह मुक्तिधाम सर्वसुविधाओं से सुसज्जित होगा, बारिश से बचने के लिए इसमें टीन शेड, बारिश के जल निकासी की सुनियोजित व्यवस्था की जाएगी फूल, बगीचों,पार्क बनाया जाएगा, साथ ही कबीर मांगलिक भवन में चारों तरफ बाउंड्रीवल व टीन शेड की व्यवस्था की जाएगी, सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन हो जिसमें सुनियोजित कार्यक्रम हो सके।