वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया की मांग पर हुए मेडिकल कॉलेज के नामकरण नवंबर 2022 में मुख्यमंत्री श्री चौहान को पत्र लिखकर की थी मेडिकल कॉलेजों के नामकरण की मांग,
मांग अनुसार हुए नामकरण पर विधायक श्री सिसोदिया ने माना मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार
नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नीमच में आयोजित कार्यक्रम में मंदसौर, नीमच, रतलाम जिले के मेडिकल कॉलेजों के नामकरण की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के 4 नवंबर 2022 को लिखे गए पत्र में की गई मांग को स्वीकार करते हुए, ठीक उसी अनुसार नामकरण किया। विधायक श्री सिसोदिया ने इस सहृदयता पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार प्रकट किया है।*
*4 नवंबर 2022 को लिखे पत्र में वरिष्ठ विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से मांग की थी कि मंदसौर, नीमच और रतलाम के मेडिकल कॉलेज का नामकरण राजनीतिक क्षेत्र में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले जनप्रतिनिधि, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा, स्व. श्री सुंदरलाल पटवा तथा वरिष्ठ सांसद स्व. डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे के नाम पर किया जाना चाहिए।
पत्र में श्री सिसोदिया ने लिखा था कि रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम स्व. डॉक्टर पांडे के नाम से किया जाए क्योंकि डॉ. पांडे जावरा से विधानसभा सदस्य भी रहे और यह क्षेत्र उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में आता है। डॉ. पांडे ने अपने परिश्रम एवं योग्यता के बल पर विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश नाथ काटजू को पराजित किया था। इसी प्रकार जावद विधानसभा क्षेत्र नीमच जिले में आता है, यहां पर वर्षों तक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री सकलेचा ने जनता की सेवा की है। अतः नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री सकलेचा के नाम से किया जाए तथा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री सुंदरलाल पटवा मंदसौर से विधायक रहे हैं, अतः मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री पटवा के नाम से किया जाए।
विधायक श्री सिसोदिया की मांग को पूर्णत: स्वीकार करते हुए शुक्रवार को नीमच के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तीनों मेडिकल कॉलेज के नामकरण की घोषणा की। वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने नामकरण पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री चौहान की वरिष्ठ नेताओं के प्रति सम्मान की भावना का परिचायक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेरी मांग को स्वीकार किया इसके लिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद और आभार ज्ञापित करता हूं।