शामगढ़मंदसौर जिला

मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

***************************

शामगढ़। नवरात्रि के अवसर पर शामगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी माता की 151 फीट चुनरी कलश पालकी यात्रा निकाली गई। इस भव्य आयोजन में कई प्रकार की आकर्षक झांकियों के साथ हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ दिखी।

इसी बीच कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इस आयोजन में शिरकत की और जगह- जगह आयोजन में स्वागत को लेकर फूलों से सड़क में कचरा को देखा तो वो हाथ में झाड़ू लेकर झाड़ू लगाने लगे। केवल इतना ही नहीं, स्वच्छता को लेकर उन्होंने आम जनता को संदेश भी दिया। कलश यात्रा माताजी मंदिर से भ्रमण करती हुई पुनः माताजी के दरबार में पहुंची। जहां पर पूजा आरती करने के पश्चात 151 फिट चुनरी उनके चरणों में चढ़ाई गई। भ्रमण के दौरान जगह- जगह पर मां का फूलों से वर्षा कर स्वागत- सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर काफी फूल फैल गए थे जिसे देखकर मन्त्री डंग ने झाड़ू उठाई और खुद ही साफ करने लगे बाद में उन्होंने नागरिकों को स्वछता का संदेश भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
19:22