विकासमंदसौर जिलाशामगढ़

नपा अध्यक्ष द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर आरके एंड कंपनी ने अंडरब्रिज का कार्य शुरू किया

*************************

शामगढ़।आरके एंड कंपनी कोटा द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव एवं अंडरब्रिज बनाओ समिति की मौजूदगी में अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया सर्वप्रथम नपा अध्यक्ष द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई फिर ब्रिज बनने वाली जगह पर जेसीबी चलाई गई। आरके एंड कंपनी के बीएस राजावत ने बताया गया कि करीब 9 महीने में अंडरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा ब्रिज की चौड़ाई अंदर से अंदर 5.50 मीटर एवं ऊँचाई 3 मीटर रहेगी इसका टोटल वेरेलेंथ 28 मीटर वेरेलेंथ बनेगा एवं दोनों साइड एप्रोच बनेगी आलमगढ़ वाली साइड अंडरब्रिज टी-शेप में खुलेगा एवं दोनों साइड रास्ता दिया जायेगा जबकि अंडरब्रिज का दूसरा छोर सुवासरा रोड से मिलाया जाएगा बारिश का पानी ब्रिज में नही भरे इसके लिए एक शम बनाया जायेगा एवं शम से उस पानी को डीवाटरिंग किया जाएगा और ऊपर कवरिंग शेड भी बनाया जाएगा जिससे ऊपर से आने वाला बारिश का पानी ब्रिज में नही आये। अण्डरब्रिज बनने से नगर के वार्डो सहित आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें ओवरब्रिज से घूमकर नह आना पड़ेगा ज्ञात रहे अण्डरब्रिज की मांग लम्बे समय से अण्डरब्रिज समिति एवं नगरवासियो के द्वारा की जा रही थी जिस पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के प्रयासों के बाद करीब साढ़े आठ करोड रुपए की राशि से अंडरब्रिज का निर्माण होगा।

इस मौके पर नपा अध्यक्ष कविता यादव भाजपा नेता नरेंद्र यादव , आईओडब्ल्यू शुभम पाटीदार , सभापति बंटी अश्क , सिंटू धामुनिया , फारूख मेव , बलवन्तसिंह पंवार , अवधेश मिश्रा , मनोज देसाई , जावेद हुसैन , राकेश सत्संगी श्रीमती दुर्गा सिसोदिया , श्रीमती ममता गुर्जर सहित अन्य नगरवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}