भारत विकास परिषद ने नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर तिलक लगाकर स्वागत किया

****************
शामगढ़। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ के सदस्यों ने प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिव हनुमान मंदिर पर प्रातः 7 उपस्थित समस्त नागरिक गणों मातृशक्ति का चंदन का तिलक लगाकर नीम काली मिर्च मिश्री प्रसाद वितरण किया एवं नव वर्ष गुड़ी पड़वा सवंत 2080 की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र गुप्ता जगदीश धनोतिया संदीप उदिया एवं अमित हरदे ने जानकारी देते हुए बताया कि कि प्रांत के निर्देशानुसार भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ द्वारा स्थापना 2006 से लेकर आज तक नव वर्ष गुड़ी पड़वा के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। सभी सदस्यों एवं मातृशक्ति द्वारा उपस्थित रहकर नागरिक गणों को तिलक लगाकर बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की जाती है। इसी परंपरा का आज भी निर्वहन किया गया । शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया शाखा सचिव प्रमोद मुजावदिया ने सभी का आभार माना