नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 20 अक्‍टूबर 2023

*********************************

विधान सभा निर्वाचन तहत मतदान केन्‍द्रों पर दिव्‍यांग, वरिष्‍ठजनों को आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जायेगी

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023, विधानसभा आम निर्वाचन-2023-24 के लिए(PWD)दिव्‍यांग एवं वरिष्‍ठ नागरिकमतदाताओं को मतदान के दौरान आवश्‍यक मूलभूत सुविधा उपलब्‍ध हो सके। इस संबंध में जिला पंचायतसीईओ श्री गुरूप्रसाद की अध्‍यक्षता में बैठक सम्‍पन्‍न हुई। जिसमें दिव्‍यांग एवं वरिष्‍ठ नागरिकों कोमतदान केन्‍द्रों में मूलभूत सुविधाएं जैसे मतदान केन्‍द्र पर रेम्‍प, पेयजल, शौचालय, बिजली, छांयादार टेंट,पार्किंग व्‍यवस्‍था, पर्याप्‍त फर्नीचर, श्रवण बाधित दिव्‍यांगजनों के लिए विशेष व्‍यवस्‍था व सहयोगी, हरमतदान केन्‍द्र, पर व्‍हीचेयर की व्‍यवस्‍था, दृष्टि बाधितों के लिए सहयोगी एंव 80 वर्ष से अधिक आयु केवरिष्‍ठ नागरिक एंव ऐसे दिव्‍यांग जिनका दिव्‍यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से अधिक है। जिनके नाममतदाता सूची में फलेग किये गये है। उन्‍हे फार्म-12 D के माध्‍यम सुविधा देने के संबंध में प्रचार-प्रसार एवंसक्षम एप्लिकेशन का प्रचार-प्रसार कर, लोगों में मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देशितकिया गया। साथ ही आंगनवाडी केन्‍द्र, विदयालय, कॉलेज, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय में मतदाताजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उप संचालक सामाजिक न्‍याय विभाग नीमच,सहायक समन्‍वयक महिला बाल विकास विभाग, समन्‍वयक जिला शिक्षा अधिकारी, समन्‍वयक प्रभारीएपीसी जिला शिक्षा केन्‍द्र, समन्‍वय रेडक्रॉस आदि उपस्थित थे। यह जानकारी उप संचालक सामाजिकन्‍याय श्री अरविन्‍द डामोर ने दी।

========================

‘’ सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो’’ के नारों से गूंजा नीमच शहर

शत-प्रतिशत मतदान की अलख जगाने साईकिल पर सवार होकर, निकले कलेक्‍टर एवं एसपी

नीमच में वृहद्ध मतदाता जागरूकता साईकिल रैली आयोजित

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत नीमच जिले में शत-प्रतिशत मतदान कालक्ष्‍य हांसिल करने तथा मतदाताओं को मतदान केन्‍द्र पर पहुंचकर, मतदान करने के लिए जागरूक करने केलिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।मतदाताजागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को नीमच में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमितकुमारतोलानी के नेतृत्‍व में वृहद्ध मतदाता जागरूकता साईकिल रैली आयोजित की गई।इस रैली में ‘’सारे कामछोड देा सबसे पहले वोट दो’’ के नारों से नीमच शहर गूंज उठा।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह एवं जिला अधिकारियों ने साईकिल पर सवार होकर रैली में भाग लियाऔर साईकिल से नीमच शहर का भ्रमण कर, मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। यह साईकिल रैलीकलेक्‍टर निवास नीमच से प्रारम्‍भ होकर सीआरपीएफ रोड, लायन्‍त पार्क, टेगौर मार्ग, कमल चौक सहितशहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, कलेक्‍टोरेट, ओद्योगिक क्षैत्र होते हुए पुलिस लाईन नीमच पर जाकर रैली कासमापन हुआ। रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, स्‍वंय सेवी संस्‍थाओ के प्रतिनिधियों,स्‍कूल,कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लेकर मतदान के लिएमतदाताओं को जागरूक किया ।

====================

स्‍टॉग रूम के लिए रैक क्रय हेतु कोटेशन आमंत्रित

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023, जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिएमत- गणना स्‍थल शासकीय स्‍वामी विवेकान्‍नद स्‍नोत्‍कोत्‍तर महाविद्यायालय नीमच मेंविधान क्षेत्र-228- मनासा, 229-नीमच एवं 230-जावद के लिए चिन्हित स्‍ट्रांगरूम के लिए रैक क्रयकी जाना है।अत:जीएसटी पंजीकृत अनुभवी प्रतिष्ठित फर्मो से 6 फीट उंचाई, 36/38 इंच चौडाई तथा रैक मेंलगने वाली शीट की चौडाई-16 इंच एवं दो शीटों के मध्‍य 2 फीट का अंतर हो, की 30 रैक्‍सक्रय करने के लिए प्रति रैक के मान से दरें प्रस्‍तुत कर सकते है।(प्रस्‍तुत दरें जीएसटी सहितप्रस्‍तुत करें,तथा प्रस्‍तुत दरों में जीएसटी की प्रचलित दर का पृथक से विवरण अंकित करें) बंदलिफाफे में जिला निर्वाचन कार्यालय, भारत निर्वाचन शाखा कलेक्‍ट्रोरेट परिसर नीमच में प्रस्‍तुतकर सकते है।विस्‍तृत जानकारी भारत निर्वाचन कार्यालय नीमच की भण्‍डार शाखा से प्राप्‍त कीजा सकती है।

====================

आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध परिवहन एवं विक्रय पर कार्यवाही

आबकारी एक्‍ट के तहत प्रकरण कायम

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023, विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर श्रीदिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्यास के मार्गदर्शन में अवैधमदिरा के परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसीक्रम में आबकारी विभाग मनासा की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी एवं वृत्त
सिंगोली में राजेन्द्र गरवाल के नेतृत्व में ग्राम बोरखेडी,कासी, धामनियां पठारी,सेमल, पिपलिया रुंडीएवं ग्राम मोया के जंगल से छापेमारी कर,104  लीटर कच्ची शराब, 14 पाव देशी शराब बरामद करजप्त किया और  2450 किलो महुआ लहान नष्‍ट किया गया ।छापेमारी के दौरान ग्राम पिपलिया रुंडी में सीता पति मांगीलाल बाछड़ा एवं सुनारी पतिनारायण बाछड़ा के विरुद्ध तथा शाकिर खान निवासी डिकेन के विरुद्ध आबकारी अधिनियमअंतर्गत 34(1) के तहत  प्रकरण कायम किए गए ।उक्त कार्यवाही में आबकारी  आबकारी सर्व श्रीआरक्षक विष्णुसिंह यादव, गोपालशर्मा, महेश गहलोत बलवंत भाटी, हंसराज बिलवाल  राकेश ररोतीयाएवं अन्य उपस्थित थे। यह विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी  रहेगा।

====================

सुविधा एप से उम्मीदवार भर सकेंगे, ऑनलाइन नामांकन

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी जिलानिर्वाचन अधिकारियों और 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। श्री राजन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निग अधिकारियोंको 21 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होने वाली नामांकन प्रक्रिया के बारे विस्तार से चर्चा की,और आवश्यकदिशा निर्देश दिए।
श्री राजन ने कहा,कि कोई भी अभ्यर्थी ऑफलाइन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयंउपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकता है।निक्षेप(जमानत) राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। श्री राजन ने बताया,किनामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म-2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म-26, शपथ पत्र व बैंक खाते कीजानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। नामांकन भरने कीअंतिम तिथि आगामी 30 अक्टूबर 2023 है। श्री राजन ने बताया, कि किसी भी अभ्यर्थी को उसकेआपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिये प्रारूप सी-1 एवं सी-4 देना होगा।श्री राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा,कि उनके जिले के किसी भी
विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र में एक हजार 550 से अधिक मतदाता दर्ज है, तो वहाँ उसीपरिसर में या उसके समीप ही सहायक मतदान केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव शीघ्र उपलब्धकराएं।साथ ही मतगणना केंद्र के प्रस्ताव भी शीघ्रता से दे। अभियान चलाकर शस्त्र जमा कर, आदर्शचुनाव आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराएं। अवैध धन, जेवरात, अवैध शराब का परिवहन,आपराधिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। श्री राजन ने कहा,कि सीमावर्ती जिलों के जिलानिर्वाचन अधिकारी विशेष ध्यान दें और अवैध धन सम्पत्ति, जेवरात, मादक पदार्थ की जब्ती कीकार्रवाई करें।इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी कराए। श्री राजन ने कहा, कि सभी जिला निर्वाचनअधिकारी उनके जिले में चिन्हित नाकों और चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी रखें।मतदान प्रतिशत बढ़ाने जागरूकता कार्यक्रमों में गति लाएं। आगामी 21 अक्टूबर2023 से प्रेक्षक जिलोंमें पहुंचेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार और डॉक्टर वाई.पी.सिंह ने सभीजिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन पत्र दाखिल करने की संपूर्णप्रक्रिया और इस संबंध में रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओंसहित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए समस्त दिशा निर्देशों एवं विशेष प्रावधानों के बारे मेंपीपीटी के जरिए विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेशकुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्रीमती रुचिका चौहान, श्री बसंतकुर्रे,उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

======================

सी-विजिल एप से हो रहा शिकायतों का त्वरित निवारण
प्रदेश में 9 अक्टूबर से लागू हुई आचार संहिता के बाद सक्रिय हुआ एप,

18 अक्टूबर तक मिली 1621 शिकायतें

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया,कि भारतनिर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों केनिवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है।इस एप के जरिए कोई भी नागरिकराजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह सेधन,सामग्री, जेवरात आदि का वितरण करने,मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने केलिए धमकाने, मतदाताओं का स्वयं के वाहन से परिवहन करने,किसी भवन स्वामी कीअनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों परप्रचार सामग्री लगाने या दीवार पर विज्ञापनलिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायत कर सकता है।इसके लिए नागरिक को ऐसी किसीभी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियों सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा।शिकायत पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।
श्री राजन ने बताया,कि आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप परशिकायतें प्राप्त होने लगी है।अब तक प्रदेश के सभी जिलों से इस एप के माध्यम से कुल1621 शिकायतें प्राप्त हो चुकीं हैं। इन सभी शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। श्रीराजन ने प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध किया है,कि यदि वे निर्वाचन में आचार संहिता केउल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एपके माध्यम से कर सकते हैं।इस एप के जरिए 100 मिनट में शिकायत का निवारण कर दियाजायेगा। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्लेस्टोर पर जाकर सी-विजिल एप कोडाउनलोड करना होगा।

======================

मोहम्‍मद साजीद उर्फ चिन्नी को थाना हाजरी का आदेश

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023,जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्‍दारा मध्‍यप्रदेश राज्‍यसुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अनावेदक मोहम्‍मद. साजीद उर्फ चिन्नी पिता मंसुर अहमदकुरैशी को निवासी स्‍कीम नं 8 बघाना, थाना बघाना को सदाचार बनाये रखने के लिए 6 माहतक सप्‍ताह में एक दिन(थाना प्रभारी व्‍दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी कियागया है।

===============

कलेक्‍टर द्वारा दो आरोपियों को किया गया जिला बदर

नीमच 19 अक्‍टूबर 2023,कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वाराम.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को छ:माह के लिए जिला बदरकरने का आदेश जारी किया गया है। जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा भदवा थाना कुकडेश्‍्वर
निवासी शान्तिलाल पिता रामसिंह गुर्जर, एवं जीरन निवासी अनिल पिता ओमप्रकाश कोछ:माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।उक्‍त आरोपीगण नीमच जिले की राजस्‍व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम,
शाजापुर, उज्‍जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्‍व सीमा में जिला बदर अवधि मेंप्रवेश नहीं कर सकेगें।

==================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}