
===================
कछार असम
चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के संचालक मंडल के कोषाध्यक्ष प्रित्तेश तिवारी ने किया 2024 का पहला रक्तदान। प्रित्तेश हर 3 महीने बाद बाद रक्तदान करते हैं तथा युबाओ को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित भी करते है।
उन्होंने बताया कि यह रक्त दान इनके 2024 का पहला रक्तदान है । प्रित्तेश तिवारी से बात चीत पर उन्होंने बताया कि एक इमरजेंसी के दौरान उन्होंने अपना आज का रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए बोहोत ही खुशी की बात है की प्रभु श्री राम की कृपा से उन्हें इमरजेंसी में लोगो की जान बचाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। प्रित्तेश का कहना है की हमारे एक रक्तदान से हम 3 लोगो तक की जान बचा सकते हैं। उन्होंने खास तौर पर कहा की 18 साल से अधिक के युवाओं को तो हर तीन महीने बाद बाद रक्तदान करना चाहिए। इससे न सिर्फ लोगों को जीवन दान मिलता है बल्कि वे खुद को भी स्वस्थ बनाए रख सकते है। प्रित्तेश तिवारी ने अपने बयान में कहा की “जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी” अर्थात उनके जीवन में माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से भी ऊपर है। अपने जीवन दाता उनकी मां का आशीर्वाद और उन्हे अपने गोद में स्थान देने वाली उनकी मातृभूमि का प्यार उनको हर तीन महीने में रक्तदान करने हेतु प्रेरणा देता है। इस अवसर पर बोहोत से लोगों ने प्रित्तेश का सराहना किया जिसमे से मरीज के परिवार वाले, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ, उनके ऑफिस के स्टाफ तथा अन्यान्य लोगों ने।