गुजराती सेन समाज द्वारा 17अप्रैल सेन जयंती पर विशाल चल समारोह का आयोजन

*************
द्विमुखी गणेश भगवान को दिया प्रथम आमंत्रण
मन्दसौर। गुजराती सेन समाज मंदसौर द्वारा 17 अप्रैल, सोमवार को संत शिरोमणि सेनजी महाराज जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस हेतु सेन बन्धुओं द्वारा प्रथम निमंत्रण द्विमुखी भगवान श्री गणेश को देकर उन्हें आमंत्रित किया। तत्पश्चात् समाजजनों को घर-घर निमंत्रण भेजकर सेन जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में सपरिवार सहभागिता करने का आव्हान किया।
गुजराती सेन समाज के पूर्व जिला युवा अध्यक्ष अंतिम देवड़ा ने बताया कि समाज में 17 अप्रैल को सेनजी महाराज की जयंती को लेकर अपार उत्साह है। 17 अप्रैल को सायं 4 बजे संजय गांधी उद्यान से विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। जो प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः संजय गांधी उद्यान पहुंचेगा। तत्पश्चात् महाआरती व समाजजनों हेतु स्नेहभोज का आयोजन होगा। संध्या 7.30 बजे संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन भी संजय गांधी उद्यान में रखा गया है।
भगवान श्री गणेशजी को आमंत्रण देते समय समाज के डॉ. राजेश बोराना, शांतिलाल गेहलोद, पूर्व जिलाध्यक्ष शंभुसेन राठौड़, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व नगर युवा अध्यक्ष अर्जुन सेन राठौड़ (छोटू), पूर्व तहसील अध्यक्ष अनिल परिहार, विजय गेहलोद (गोटू), मनीष राठौड़ (मोनू), मातृशक्ति से मालती गेहलोद, मंजू सेन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। सभी सेन बंधुओं से आग्रह किया कि 17 अप्रैल को संजय गांधी उद्यान में आयोजित सेन जन्मोत्सव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार सहभागिता करे।