शामगढ़ NSUI ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन किया

*******************-
शामगढ़:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में आपत्तिजनक बयान दिया इसके विरोध में मंगलवार को दोपहर 3 बजे बस स्टैंड पर शामगढ़ NSUI द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन से पहले ही पुलिस प्रशासन फायरब्रिगेड के साथ पूरी तैयारी के साथ दिखा तभी युवा नेता गोरा पठान और NSUI ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह किलगारी द्वारा पुलिस को चकमा देकर पुतले में आग लगा दी और फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में पुतले को लेकर झूमाझटकी हुई। जलते पुतले को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड का इस्तेमाल भी किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन पांडेय, एनएसयूआई संभाग समन्वयक रितिक पटेल, युवा कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष प्रीत खन्ना , पूर्व पार्षद फिरोज अगवान, बबलू मेव , राजेन्द्र पटेल , मोंटी खन्ना, बंटी विश्वकर्मा, गोपाल मेहर, जुहैद बैग, मंथन धनोतिया, हरिओम बैरागी सहित अन्य NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे।