मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 22 मार्च 2023 बुधवार

samachar mandsaur madhyapradesh 22 march

*********************************************************

सरकार पेंशनरों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ स्वीकृत करने जा रही है- आयोग अध्यक्ष श्री शर्मा

सेंट्रल कमेेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिऐशन की प्रांतीय बैठक में पेंशनरों के हित में लड़ाई लड़ने की योजना बनी
मन्दसौर। सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिऐशन (अपेक्स बॉडी) की प्रांतीय बैठक भोपाल में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन, पूर्व आयुक्त (आदिवासी विभाग) दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता एवं उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, दतिया, मुरैना के जिलाध्यक्षों एवं सचिवों के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर प्रेरणा गीत नन्दकिशोर राठौर मंदसौर ने प्रस्तुत किया। गत मीटिंग की कार्यवाही एवं निर्णय का वाचन महामंत्री हरिहर शर्मा उज्जैन ने किया तथा इस मीटिंग के तथ्य एजेंडे अनुसार चर्चा की।
बैठक में कर्मचारी कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा भी अल्प समय के लिये उपस्थित हुए। श्री शर्मा के समक्ष जिले के प्रतिनिधियों का आक्रोश फूटा की राज्य सरकार पेंशनरों के प्रति उपेक्षा का भाव इस आक्रोश का कारण बना। डी.आर. के मामले में हमेशा धारा 49(6) का हवाला देकर छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश सरकार पेंशनरों को केेन्द्र के समान पेंशनर राहत देने में विलम्ब करती आ रही है। इसलिये इस धारा को विलोपित करने तथा प्रदेश के पेंशनरों को 5 प्रतिशत राहत देकर प्रदेश के नियमित कर्मचारियों के समान डीआर दिये जाय साथ ही 32 माह एवं 27 माह का एरियर भी दिया जाय इस बात का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम श्री रमेश शर्मा को महामंत्री हरिहर शर्मा उज्जैन, हेमलता धाकड़ नीमच, उज्जैन जिलाध्यक्ष श्री भटनागर ने सौंपा। नंदकिशोर राठौर मंदसौर ने मंदसौर जिले की स्मारिका प्रांजल एवं दायित्ववान पुस्तिका के साथ जिले की गतिविधियों की जानकारी का सेट भेंटकर मांग की कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग का पुनः गठन किया जावे ताकि उनके द्वारा पूर्व शासनादेशों के सम्यक परिपालन की समीक्षा होती रहे। इस अवसर पर श्री शर्मा ने आश्वस्त किया कि इस बारे में मुख्यमंत्री से शीघ्र चर्चा करेंगे तथा समस्याओं का उचित निराकरण कराया जाएगा। आपने कहा कि, सरकार पेंशनरों को अति शीघ्र स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ स्वीकृत करने जा रही है, इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रदेश के पेंशनरों को इसका लाभ शिघ्र मिलेगा।
इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिऐशन के श्री गणेशदत्त जोशी भी अल्प समय के लिये बैठक में उपस्थित हुए। आपने कहा कि पेंशनरों के हित के लिये हमें मिलकर लड़ाई लड़ना होगी। बिना रोए तो बच्चे को मॉ भी दूध नहीं पिलाती इसलिये भोपाल में सभी पेंशनर्स संस्थाएं मिलकर प्रदर्शन करे तो सफलता मिलेगी।
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि भोपाल से हमारी नई इकाई के गठन के लिये श्री एस.के. राजोरिया एवं शैलेन्द्र शर्मा को संयोजक नियुक्त किया। ये भोपाल की कार्यकारिणी गठित कर सूची मुझे शिघ्र प्रेषित करेें तथा भोपाल के पेंशनरों में संगठनों को साथ लेकर माह अप्रैल में संयुक्त पेंशनरों की क्रमिक भूख हड़ताल की योजना बनाई जावे। पेंशनर्स एसोसिएशन के श्री सक्सेना इस हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाकर हमें सूचित करें हम इस संघर्ष के लिये सहमत है।
कार्यकारिणी में जो सदस्य दिवंगत हुए उनके स्थान पर नवीन सदस्यों को नियुक्त किया जावे जो सदस्य निष्क्रिय है या मीटिंगों में समय नहीं दे पा रहे है। उनके स्थान पर भी अन्य सक्रिय सदस्यों की नियुक्ति किये जाने का भी अनुमोदन सदन द्वारा किया गया।

==================================

11 दिनों में 153 रोगियों ने लिया एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का लाभ
31 मार्च तक आर्य समाज में दवा रहित पद्धति से रोगियों का इलाज

मन्दसौर। आर्य समाज मन्दसौर के तत्वावधान में 21 दिवसीय विशाल एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 11 मार्च से आयोजित किया जा रहा है। 11 दिनों में विभिन्न रोगों से पीड़ित करीब 153 रोगियों ने एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। यह शिविर 31 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः प्रातः 8 से दोप. 1 बजे आर्य समाज मंदिर, तरणताल के सामने, मंदसौर पर किया जाएगा।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज अध्यक्ष मधुसुदन आर्य ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर में विभिन्न बिमारियों जैसे दमा, सांस, बवासिर, गठिया, रिंगण (सायटिका), जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढ़ना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथों पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व धात रोग आदि रोगों का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जा रहा है। शिविर का रोगियों का काफी लाभ मिल रहा है। मात्र 1 घण्टे के शिविर में रोगी स्वस्थ हो रहे हे। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। 31 मार्च तक आयोजित इस शिविर में इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
आर्य समाज अध्यक्ष मधुसुदन आर्य एवं  प्रिंस विद्यार्थी ने इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।

======================================

जिला स्तरीय रोजगार मेला 24 मार्च को मंदसौर में

मंदसौर 21 मार्च 2023/ सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेला 24 मार्च 2023 को आयोजित होगा l रोजगार मेला कुशाभाऊ ऑडिटोरियम के पास ग्राउंड मन्दसौर में प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा l

============================

सभी किसान गेहूं का पंजीयन 24 मार्च 2023 तक करावे

मंदसौर 21 मार्च 2023/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना उपलब्ध कराने हेतु किसान पंजीयन 22 से 24 मार्च 2023 तक पंजीयन पोर्टल खोला गया है । जिले के सभी किसानों से अनुरोध है कि वर्ष 2023-24 में गेहूं उपार्जन हेतु किसान अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाकर पंजीयन केंद्र से पंजीयन फार्म नि:शुल्क प्राप्त कर अपना पंजीयन 24 मार्च 2023 तक करवाएं । निर्धारित अवधि के पश्चात पंजीयन मान्य नहीं होंगे ।

=======================

उचित मूल्‍य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें

मंदसौर 21 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड सीतामऊ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत सीतामऊ में कुल 3 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम शक्‍करखेड़ी जागीर, कोटपिपलिया एवं फतेहपुर चिकली पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक
जानकारी के लिए कलेक्‍टर कार्यालय खाद्य शाखा, एन आर एल एम कार्यालय जनपद पंचायत सीतामऊ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सीतामऊ से प्राप्‍त की जा सकती है।

========================

मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र एवं अपात्र की जानकारी

मंदसौर 21 मार्च 23/ महिला एवं बाल विकास विभाग मध्‍यप्रदेश द्वारा बताया गया कि मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिला मध्‍यप्रदेश की स्‍थानीय निवासी हो, विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्‍यक्‍ता महिलाएं, आवदेन के कैलेण्‍डर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो से महिलाएं मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र होगी।

लाड़ली बहना योजना में अपात्र महिलाएं

परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक हो। परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकर दाता हो। परिवार का कोई भी सदस्‍य भारत अथवा राज्‍य सरकार के शाकसीय विभाग, उपक्रम, मंडल एवं स्‍थानीय निकाय में नियमित, स्‍थाईकर्मी, संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवा निवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्‍त कर रहा हो (परंतु मानसेवी कर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्‍यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होगी।) जो स्‍वयं भारत सरकार या राज्‍य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि रू 1 हजार या उससे वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या विधायक हो। परिवार का कोई सदस्‍य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, संचालक एवं सदस्‍य हो। परिवार का कोई भी सदस्‍य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उप सरपंच को छोड़कर) हो। परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप के कुल पॉंच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। परिवार के सदस्‍यों के नाम पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्‍टर सहित) हो ये महिलाएं मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना
के अंतर्गत अपात्र होगी।

=========================महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 23 मार्च को

मंदसौर 21 मार्च 23/ जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में 23 मार्च 2023 महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर शासकीय इंदिरा गांधी चिकित्सालय परिसर मंदसौर में आयोजित होगा। शिविर में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं योग के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी ।

============================

हर प्रभावित गाँव और जिले की चिंता की जाएगी – मुख्यमंत्री श्री चौहन
ओला-वृष्टि और असमय वर्षा से किसान अपने आपको अकेला न समझें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओला प्रभावित किसानों को दिया संदेश

मंदसौर 21 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओला-वृष्टि और असमय वर्षा से फसलों को नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी को फसलों में हुए नुकसान की जानकारी दी गई है। किसान भाई-बहनों के सामने संकट और परेशानी है, लेकिन वे चिंता न करें और अपने आप को अकेला नहीं समझें। राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है। मेरा वादा है कि इस संकट से हर प्रभावित को उबार लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओला प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण पर जाने से पहले श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध- रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से किसानों को यह संदेश दिया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ओला प्रभावित जिलों की स्थिति देखने के बाद मैं किसानों से बातकरूंगा। फसलों को हुई क्षति का आकलन होगा और नुकसान की भरपाई की जाएगी। किसानों को राहत राशि के साथ फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। हर प्रभावित गाँव और जिले की चिंता की जाएगी।

========================================
पिता के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया

गरोठ। अपर सत्र न्यायाधीष श्री उत्सव चतुर्वेदी  द्वारा अपने पिता की हत्या के आरोपित धीरपसिह पिता सुजानसिंह सौधिंया राजपूत उम्र 35 साल निवासी फरन्या खेडी थाना गरोठ जिला मंदसौर म.प्र. को पिता की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास एवं कुल 12000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
विशेष लोक अभियोजक श्री रमेष गामड द्वारा बताया गया की आरोपित धीरपसिंह पारिवारिक विवाद के कारण अपने परिवार से अलग रहता था। दिनांक 17.01.2021 की रात को आरोपित धीरपसिंह अपने पिता के घर गॉंव फरन्या खेडी आया और अपने पिता से विवाद करने लगा और झगडा करते हुए अपने पिता के सिर पर लकडी से जोर से वार किया, जिससे उसके पिता वही जमीन पर गिर गये। आरोपित का छोटा भाई अपने पिता को बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर उसका हाथ तोड दिया। चिल्ला चोट होने से आरोपित वहॉ से भाग गया। आरोपित के पिता सुजानसिंह को अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के छोटे पुत्र दाणीसिंह की रिपोर्ट पर थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 31/21 धारा 302, 294, 323, 506 भादंवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर उप निरीक्षक षिवांषु मालवीय द्वारा अनुसंधान उपरांत अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विषेष लोक अभियोजक रमेष गामड द्वारा रखे गये तथ्यो तथा न्यायालय में 16 महत्वपूर्ण साक्षियों के कथन करवाये गये, जिनकी साक्ष्य के आधार पर उक्त अपराध में अरोपित धीरपसिंह द्वारा अपने पिता की हत्या करने का दोषी पाये जाने से माननीय न्यायालय द्वारा धारा 302 भादंवि में आजीवन कारावास तथा  10,000 रूपये जुर्माना एवं 325 भादंवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/- रूपये  के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में अभियोजन संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री रमेष गामड द्वारा किया गया।

*********************************

खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने लियें पांच संस्थानों से सेम्पल
मंदसौर। 21 मार्च मंगलवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए पांच खाद्य संस्थानों से गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें अब राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेंगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण के दौरान विनायक नमकीन एवं स्वीट्स दलौदा से कढाई के तेल का नमूना, कृष्णा होटल दलौदा से सेंव, लक्ष्मी किराना मंदसौर से तेल, नमस्ते जी गार्डन रेस्टोरेन्ट से पनीर एवं श्री जैन नमकीन भंडार से सेंव, बेसन एवं तेल का नमूना लिया गया जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

==============================

गर्मी में प्यासे कंठ की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य है- पं. शिवकरण प्रधान
स्व. राठौर की स्मृति में विनर क्लब ने किया जल मंदिर का शुभारंभ

मन्दसौर। विनर क्लब के तत्वावधान में संस्थापक ठा. अर्जुनसिंह राठौर की पुण्य स्मृति में राठौर परिवार के सहयोग से महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड के सामने जल मंदिर का शुभारंभ खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष पं. शिवकरण प्रधान के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री श्री कैलाश चावला थे। इस अवसर पर राठौर परिवार शैलेन्द्रसिंह राठौर, श्रीमती कीर्तिकुंवर राठौर, सुयशसिंह राठौर, अनिष्काकुंवर राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रारंभ में गुरूदेव पं. आशीष शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चना कर व फीता काटकर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पं. शिवकरण प्रधान ने कहा कि गर्मी में प्यासे कंठ की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य है। विनर क्लब एवं राठौर परिवार द्वारा प्याऊ के लिये जो स्थान चयन किया है वह राहगिरों के लिये काफी उपयोगी साबित होगा।
पूर्व गृहमंत्री श्री चावला ने कहा कि इस व्यस्ततम मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व बाहर से आने वाले यात्रियों की प्यास बुझाने का कार्य राठौर परिवार व विनर क्लब ने किया है जो प्रशंसनीय हैं।
स्वागत उद्बोधन पत्रकार शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया ने देते हुए कहा कि यह प्याऊ पूरी गर्मी चालू रहेगी तथा यहां प्रतिदिन शीतल पेयजल नागरिकों को उपलब्ध रहेगा। विनर क्लब द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियां की जाती है जो सराहनीय है।
इस अवसर पर गुरू एक्सप्रेस के संपादक आशुतोष नवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, ब्रजेश जोशी, संजय मण्डोवरा, नंदकिशोर राठौर, शंभूसेन राठौर, बंशीलाल टांक, विजय गेहलोद, नटवर पारिख, सुभाष गुप्ता, राजेश दवे, अनिल शिन्दे, शुभम मारोठिया,  ब्रजेश सेन मारोठिया, ललित चौधरी, मंदसौर के वरिष्ठजन डॉ. घनश्याम बटवाल, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, सत्यप्रकाश गर्ग, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सत्येन्द्रसिंह सोम, बलवंत कोठारी, शिव राणा, रमेशचन्द्र डालके, रमेशचन्द्र चन्द्रे, राजेश दुबे, राजेश पाठक, रवि जैन, महावीर अग्रवाल, सत्यप्रकाश गर्ग उपस्थित थे। संचालन विजय गेहलोद ने किया एवं आभार राजेश दवे ने माना।

===========================

उच्चतर शिक्षा में छात्रों के नामांकन में वृद्धि को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न
मंदसौर – उच्चतर शिक्षा में छात्रों के नामांकन में वृद्धि को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्न किया। सांसद गुप्ता ने शिक्षा मंत्री से प्रश्न करते हुए कहा कि
क्या हाल ही में जारी उच्चतर शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट (एआईएसएचई) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2020-21 में उच्चतर शिक्षा में छात्रों के नामांकन में वृद्धि हुई है। यदि ऐसा है तो इसका ब्यौरा क्या है और उक्त सर्वेक्षण के अंतर्गत शामिल किए गए, उक्त सर्वेक्षण करते समय अपनाए गए मानदंडों और मापदंडों का ब्यौरा क्या है,।  विगत एक वर्ष के दौरान उच्चतर शिक्षा संस्थाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों की नामांकित छात्राओं की कुल संख्या का ब्यौरा क्या है। और सरकार द्वारा बच्चों को उच्चतर शिक्षा में नामांकन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अन्य क्या कदम उठाए गए हैं। उठाए जा रहे हैं?
प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने बताया कि अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (एआईएसएचई) रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार, पिछले वर्षों की तुलना में 2020-21 में उच्च शिक्षा में छात्रों के नामांकन के साथ- साथ नामांकन दर में वृद्धि हुई है। जहां 2016-17 में नामांकन की संख्या 35705905 थी वहीं 2019-20 की बात की जाए तो 38536359 थी वहीं 2020-21 में नामांकन संख्या में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि होते हुए यह संख्या 41380713 हो गई।  उन्होने बताया कि एआईएसएचई के तहत एआईएसएचई पोर्टल पर पंजीकृत सभी उच्च शिक्षा संस्थान (एचईआई) शामिल हैं। एआईएसएचई 2020-21 में उच्च शिक्षा संस्थानों, पंजीकृत और प्रतिक्रिया संख्या का विवरण विश्वविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर के संस्थान 1,113, कॉलेज संबद्ध/संघटक/ पीजी और ऑफ कैंपस सेंटर / मान्यता प्राप्त केंद्र 43,796 एवं स्टैंड अलोन संस्थान विश्वविद्यालयों से संबद्ध नहीं है (जैसे पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, शिक्षण आदि) है।  एआईएसएचई 2020-21 में एचईआई ने एआईएसएचई पोर्टल में वेब डेटा कैप्चर प्रारूप (वेब डीसीएफ) के माध्यम से पूरी तरह से ऑनलाइन डेटा संग्रह प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपना डेटा भरा है। छात्रों के नामांकन, संस्थानों के विवरण, पदस्थ शिक्षक, अवसंरचनात्मक विवरण आदि जैसे विभिन्न मापदंडों को एकत्र किया गया। उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ाने के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं जिसमें दूरस्थ मोड से शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रवेश की अनुमति देने वाले दिशानिर्देश जारी करना, लोगों तक पहुंचने और उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए स्वयम पोर्टल के माध्यम से आईसीटी मोड का उपयोग करना, छात्रावास आवास, एचईआई की स्थापना, स्थानीय / भारतीय भाषाओं में शिक्षण, डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) पाठ्यक्रम राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) के माध्यम से राज्य सरकारों द्वारा शिक्षा के विस्तार को प्रोत्साहित करना, छात्रवृत्ति कार्यक्रम आदि शामिल हैं।

================================

कालेज चलो अभियान अन्तर्गत फीडर स्कूलों में दी जानकारी

मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ एल.एन.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार  महाविद्यालय में ‘‘कॉलेज चलो अभियान सत्र 2023- 24’’ के तहत महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ एल.एन.शर्मा के मार्गदर्शन एवम् कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जे. एल.आर्य के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।

कॉलेज चलो अभियान समिति क्रमांक 1 के सदस्य  प्रो.आर.एस.सोनी, डॉ.उत्तम कुमावत, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा द्वारा उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.1 मन्दसौर में तथा समिति क्रमांक 2 के सदस्य डॉ. विनिता कुलश्रेष्ठ, डॉ. शान्तिलाल ईरवार, प्रो. योगेशकुमार सैनी, प्रो. आभा मेघवाल  द्वारा दिनांक 21.03.2023 को सेंट थॉमस स्कूल तथा दशपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर एवं समिति क्रमांक 3 के सदस्य डॉ. प्रेरणा मित्रा, प्रो. संदीप सोनगरा, प्रो. खुशबू मंडोवरा, प्रो.  सी.एस.बारीवाल, प्रो. गोविंद शर्मा द्वारा दिनांक 20.03.2023 को दशपुर विद्या मंदिर एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर, व  समिति क्र. 4 के सदस्य डॉ. वीणा सिंह, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. श्वेता चौहान, प्रो. सचिन शर्मा, प्रो. प्रकाश सती ने शासकीय विद्यालय बालागंज,  लोटस वैली विद्यालय, एन.एस. संघवी विद्यालय एवं महिला मंडल स्कूल, मंदसौर का भ्रमण कर विद्यार्थियों- शिक्षकों को महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुऐं  शासन की विद्यार्थी कल्याण योजनाओं एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य तथा विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा जारी पेंप्लेट प्रदान किए स्कूल के नोटिस बोर्ड पर महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान के पोस्टर चस्पा किये तथा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया।

 =====================

यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण प्रेक्षागृह में

मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय] मन्दसौर के प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने जानकारी देते हुऐं बताया कि शहीद दिवस दिनांक 23-03-2023 के अवसर पर के माननीय मुख्यमंत्रीजी के मुख्य आतिथ्य में यूथ महापंचायत का आयोजन] भोपाल में किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण महाविद्यालय के कुषाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में दोप- 12-00 बजे किया जायेंगा। आपने विद्यार्थियों एवं शहर के प्रबुद्धजनों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान किया है।

==========================

पूज्य सिंधी जनरल पंचायत एवं श्री वरूणदेव संचालन समिति द्वारा भव्य रूप से मनाया जावेगा  भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव
विशाल वाहन रैली व शोभायात्रा निकलेगी, भंडारे का भी होगा आयोजन

मन्दसौर। पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत एवं श्री वरूणदेव संचालन समिति के तत्वावधान में भगवान श्री झूलेलाल के 1073वें जन्मोत्सव (चेटीचंद) को सकल सिन्धी समाज 23 मार्च, गुरूवार को भव्य रूप से मनायेगा।
चेटीचंद के अवसर पर 23 मार्च को अनेक आयोजन होंगे जिसमें प्रातः 9.30 बजे वरूणदेव मंदिर पर ध्वजारोहण होगा। युवा संगठन द्वारा प्रातः 10.30 बजे वरूणदेव मंदिर से विशाल वाहन निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण कर पुनः वरूणदेव मंदिर पर सम्पन्न होगी। दोप. 12.30 से 3 बजे तक माहेश्वरी धर्मशाला  नयापुरा रोड़ पर महाप्रसादी (भंडारा) आयोजित होगा। सायं 5 बजे वरूणदेव मंदिर में ज्योत प्रज्जवलन पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा समापन पश्चात् माहेश्वरी धर्मशाला पर रात्रि 9.30 से 11 बजे तक महाप्रसादी (भंडारा) होगा।
उक्त सभी आयोजन में भाग लेने की अपील पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत के अध्यक्ष राम कोटवानी, वरूणदेव संचालन समिति के अध्यक्ष प. राजेन्द्र शर्मा,  पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के संयोजक मोहन रामचंदानी, पुरूषोत्तम शिवानी, समाज के वरिष्ठ दृष्टानन्द नैनवानी, नन्दू आडवानी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के उपाध्यक्ष रमेश सतीदासानी, पं. प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण रायमलानी, पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत युवा संगठन के अध्यक्ष नितेश सतीदासानी, एवं पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, लाड़ी लोहाड़ा पंचायत के अध्यक्ष ललित कोतक, लक्ष्मण मेघनानी लक्ष्मण माखीजा, राजू गंगवानी, गोपाल पारवानी, प्रकाश मूलचंदानी, कमलेश टेकचंदानी आदि ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}