माध्यमिक विद्यालय निपानिया अफजलपुर में कक्षा 8 वीं छात्रों का विदाई व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

***************************
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड, देकर किया पुरस्कृत
अफजलपुर। विदाई समारोह कार्यक्रम में पधारे अतिथि जनशिक्षक दशरथ माली, बापुलाल डांगी सरपंच प्रतिनिधि, सत्यनारायण हटीला प्राथमिक विद्यालय पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष, डाक्टर सुरेश जैन, रईस मंसूरी, शहीद भगत सिंह एकेडमी डायरेक्टर संतोष राव, ट्रेनर ज्योति मैडम ने सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सेन और विद्यालय परिवार कि और से प्रधान अध्यापक मुकेश राव, अध्यापक नारायण प्रजापति, नानालाल धनगर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवम् शील्ड प्रदान किए पश्चात छात्र छात्राओं ने विदाई गीत एवम् कविताएं प्रस्तुत की।
जयंत जैन द्वारा प्रस्तुत कविता – आपकी विदाई से, आंखो में आंसु आ रहे हैं, इस हाल में आप मुझे छोड़कर जा रहे हैं। आप जा रहे हैं, ईधर उदासी छाएगी, आपकी याद खुब आयेगी।स्कुल एक परिवार होता है, जहां हर दिन रविवार होता है, हर दिल में प्यार होता है, पर आखिर दिन के बेकार होता है।
विदाई की घड़ी आई है, सबके आंखो में आंसू लाई है, आपके पुरे हो हर ख़्वाब, दुआ ये सब के ज़ुबान पर आईं हैं। इस प्रकार विद्यार्थियों ने कक्षा 6, व 7 के विद्यार्थियों को अपने मन की बात कविता व गीत के माध्यम से सुनाई। विदाई समारोह कार्यक्रम को अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापक मुकेश राव ने किया व आभार अध्यापक नारायण प्रजापति ने माना।