
///////////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
विधानसभा क्षेत्र आलोट का भ्रमण करने पर ज्ञात हुआ कि अमूमन गांवों में सड़क, बिजली, पानी की विकराल समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे हैं।ऐसा लग रहा है कि पिछले पांच सालों में गांवों का विकास हुआ ही नहीं है।
भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते ही ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाली को खुशहाली में बदलना मेंरी पहली प्राथमिकता रहेगी इसके लिए आप निश्चिंत होकर भाजपा प्रत्याशी को आने वाली सत्रह तारीख को कमल के फूल का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना है।
उक्त संबोधन के पश्चात् ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने एकत्रित होकर चिंतामणि मालवीय का जोरदार स्वागत किया व विजयी बनाने के नारे गगनभेदी नारे लगाए।
उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में सैकड़ों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने तहेदिल से ग्रामीण मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। माहोल को देखते हुए मतदाताओं का रूझान चिंतामणि मालवीय के पक्ष होना बताने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इतना होने पर भी कह नहीं सकते कि आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है।